Hdfc Infinia Credit Card : HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Rate this post

Hdfc Infinia Credit Card : अगर आप भी एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको एचडीएफसी बैंक के एक प्रीमियम कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो की Hdfc Infinia Credit Card है| आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसी कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले हैं कि आप इस कार्ड के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं|

इस कार्ड के लिए बेनिफिट्स, फीचर्स, चार्ज, इंटरेस्ट रेट और कार्ड के लिए पात्रता इत्यादि सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताए जाने वाली है तो अगर आप भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

Hdfc Infinia Credit Card
Hdfc Infinia Credit Card

HDFC Infinia Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Infinia Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताई जा रहे हैं| आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन घर बैठे ही कर सकते हैं|

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एचडीएफसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके होम पेज में आपको HDFC Infinia Credit Card के ऑप्शन में जाना होगा|
  • वहां पर आपको प्रीमियम कार्ड के विकल्प में से इस कार्ड का चयन कर लेना होगा और नीचे दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म के पहले चरण में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि इंटर करके ओटीपी के लिए सबमिट करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपने आधार और पैन को वेरीफाई करना होगा|
  • आवेदन करने से पहले क्रेडिट कार्ड हेतु अपने योग्यता और क्रेडिट स्कोर को जांच ले, उसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं|
  • जब आवेदन फार्म के अंतिम चरण में अभी सभी पर्सनल डीटेल्स इत्यादि को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे|
  • अब कार्ड के लिए सब मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दे|
  • बैंक के द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आवेदन की जांच होने के बाद सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर और कार्ड के लिए योग्य पाए जाने पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा 15 दिनों के अंदर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाएगा।

HDFC Infinia Card Benefits and Features

  • एचडीएफसी कार्ड पर आपको 12500 रुपए तक का रिवॉर्ड पॉइंट और कंप्लीमेंट्री कुल 1 साल का मेंबरशिप 20% टाइमिंग के डिस्काउंट के साथ दिया जाता है|
  • इसके अतिरिक्त बेनिफिट आपको रुकने पर आईटीसी होटल में पार्टिसिपेट कंप्लीमेंट्री नाइट और वीकेंड बफेट के साथ इसका लाभ दिया जाता है|
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिदिन ₹150 के स्पेंड पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है और ट्रैवल और शॉपिंग के खर्चे पर 10 गुना तक का रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है|
  • इस कार्ड को लेने के 50 दिनों तक आपको कोई भी इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता है|
  • कार्ड के को जाने पर कोई चार्ज पर नहीं करना होता है| अगर आप 24 घंटे के अंदर बैंक को रिपोर्ट करते हैं, तो फ्रॉड ट्रांजैक्शन से भी सुरक्षा दी जाती है।
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बड़े खर्चे पर ईएमआई का विकल्प दिया जाता है, जिसमें आप ईएमआई के रूप में भुगतान भी कर सकते हैं|
  • इसके तहत लाइफ कवरेज 3 करोड रुपए तक का दिया जाता है| इमरजेंसी ओवरसीज हॉस्पिटल लाइजेशन पर 50 लख रुपए तक का इंश्योरेंस और 9 लाख तक का क्रेडिट शील्ड कर प्रदान किया जाता है|
  • इस कार्ड के माध्यम से 12 महीने के अंदर 10 लाख तक के खर्चे पर मेंबरशिप फीस में छूट भी प्रदान की जाती है।

Hdfc Infinia Credit Card Eligibility

  • अगर आप भी इस कार्ड के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
  • क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जब की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए|
  • आवेदन करता की क्रॉस मंथली इनकम बैंक के तरफ से निर्धारित का हेतु आमंत्रित किया जाना होना चाहिए|
  • आवेदक की प्रति वार्षिक आय बैंक तय करती है।

HDFC Infinia Credit Card Customer Care

किसी भी प्रकार का इनकंवेंस होने पर आप HDFC Bank Credit card के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से 24 * 7 कभी भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं| साथ ही अपनी क्यूरी के लिए ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं।

Toll Free Number: 1800 266 3310

Landline Number: 022-6171 7606

E-mail ID: infinia.services@hdfcbank.com

Leave a Comment

धमाकेदार निवेश का राज़: ICICI ने बनाया 1 लाख को 29 लाख,पैसा डबल होगा Top 5 Stocks to buy in June 2023 Make Rs.1 Crore by saving Rs.250 Per day large cap stock giving 60% dividend Amber Enterprises zooms on 82% jump in Q4 net profit, ROCE at 15%