Hindustan copper share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
HINDUSTAN COPPER LTD Profile Summary| HINDUSTAN COPPER LTD प्रोफाइल सारांश
Company | Hindustan Copper LTD |
Website | Link |
Headquarter | Kolkata, WB, India |
Industry | Mining |
Incorporated | November 1967 |
Listed In | NSE,BSE |
Our Website Link | Link |
HINDUSTAN COPPER LTD Profile Details | HINDUSTAN COPPER LTD कंपनी की जानकारी
Hindustan Copper LTD share price target 2023, 2024,2025,2026,2030 नमस्कार दोस्तों आज हम इस blog के माध्यम से आप सब को एक ऐसी भारतीय मूल की सरकारी Mining कंपनी के बारे में जानकारी देगे जो पिछले कई वर्षो से अपने शेयर धारको को अच्छा return दे रही है । आज इस blog के माद्यम से यह समझने की कोशिश करेगे की कंपनी कैसी है और उस में invest करने में क्या इन्वेस्टर का फायदा है या नुकसान ।
यह कंपनी है हिंदुस्तान कॉपर ltd. जिसको हम शोर्ट में HCL भी कहते है। यह एक Government undertaking कंपनी है, इसका संचालन की साडी जिम्मेवारी खनन मंत्रालय का है । इस कंपनी की स्थापना 09 नवम्बर 1967 को की गयी थी, इस कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है । यह कम्पनी तांबा का खनन करती है और साथ ही साथ धातु का प्रोसेसिंग , मार्केटिंग, तक करती है। यह कंपनी भारतीय अर्थव्वस्था में एक अहम् कड़ी का काम करती है ।
Products and services of HINDUSTAN COPPER LTD| HINDUSTAN COPPER LTD के उत्पाद एवम् सेवाएं
Hindustan Copper LTD share price target 2023, 2024,2025,2026,2030 की इस कड़ी में हम बहुत ही ध्यान से अध्धन करेगे की इस कंपनी का प्रोडक्ट क्या है, इस कंपनी का प्रोडक्ट तांबा के खनन के साथ साथ इसका by-product भी बनाना है जैसे Copper cathodes, copper wire bar, continuous cast copper rod, copper concentrate, copper sulphate, anode slime, sulphuric acid, reverts, nickel cathode इत्यादि है ।
Hindustan Copper LTD share price target 2023, 2024,2025,2026,2030 के बारे मे बात करे तो इस कंपनी की चार इकाई झारखण्ड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में है । इस कंपनी ने 2006-07 में सबसे ज्यादा मुनाफा लगभग 300 करोड़ कमाया था । इस कंपनी में 201२,13,14 अपने शेयर धारको को 20% का dividend भी दिया है । साथ ही साथ पिछले तीन वर्षो से HCL ने लगभग 56% का CARG का return भी GENERATE किया है । इन सब तथ्यों को देखते हुए हम यह कह सकते है की HCL के शेयर कभाविश्य अच्छा है ।
मेटल सेक्टर की कंपनी है जहां पिछले कुछ साल से कंपनी के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है इसका मुख्य कारण हम तांबा के मूल्य में वृद्धि को मान सकते है यैसे देखा जाये तो एचसीएल का शेयर उतना टीक नहीं है, परन्तु पुछले कुछ साल में इसके मूल में ग्रोथ है ।. यह भी एक positive sing हो सकता है ।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2023 में HINDUSTAN COPPER LTD share price target 2023 का पहला शेयर प्राइस टारगेट 205.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 230.00 रुपये हो सकता है ।
एचसीएल लगभग 11000 करोड़ का market cap के साथ एक small cap कंपनी है। जो कोरोना के बाद आपने सेल में लगातार बढोतरी दर्ज कर रही है । साथ ही साथ इसके profit में भी बढोतरी देखने को मिल रही है। हम ये आशा कर सकते है की भविष्य में भी एचसीएल अपने goal को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर लेगा क्यों की भविष्य में भी copper का डिमांड भी बढेगा जिससे एचसीएल को फायदा होगा ।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2024 में HINDUSTAN COPPER LTD share price target 2024 में 280.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 300.00 रुपये हो सकता है ।
अगर हम विशेषज्ञों की मने तो एचसीएल के पास पुरे देश का लगभग 90% से भी जायदा copper रिज़र्व है , आने वाले समय में copper के डिमांड बड़ने की आशंका के देखते हुए एचसीएल अपने टेक्नोलॉजी को भी upgrade कर रहा है ताकि समय आने पर यो अपने प्रोडक्शन को भी बड़ा सके । साथ ही साथ नयी copper की माइंस को भी develop करने की योजना एचसीएल बना रही है ।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2025 में HINDUSTAN COPPER LTD share price target 2025 का पहला टारगेट 310.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 350.00 रुपये हो सकता है ।
HCL की खदाने गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, जैसे राज्यों में है और खबरों की मने तो HCL अलग अलग कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर कर के अपना growth करना चाहती है, साथ ही साथ कंपनी को मेक इन इंडिया के कारण सर्कार से भी मदद मिलती नजर आ रही है ।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2026 में HINDUSTAN COPPER LTD share price target 2026 का पहला टारगेट 360.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट380.00 रुपये हो सकता है ।
अगर हम Company Fundamentals की बात करे तो वह भी कुछ सही हैं। HCL जैसी कंपनी में लॉन्ग टर्म में बस DIVIDEND मिलने का ही फायदा है नहीं तो और कोई नहीं । अगर इन्वेस्टर इन जैसी कम्पनी का शेयर लम्बे समय के लिए होल्ड करता है तो उसे बस डिविडेंड मिलते रहता है ।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2030 में HINDUSTAN COPPER LTD share price target 2030 का पहला टारगेट 509.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 600.00 रुपये हो सकता है ।
Year | Hindustan copper share price target |
2023 First Target | ₹ 205.00 |
2023 Second Target | ₹ 230.00 |
2024 First Target | ₹ 280.00 |
2024 Second Target | ₹ 300.00 |
2025 First Target | ₹ 310.00 |
2025 Second Target | ₹ 350.00 |
2026 First Target | ₹ 360.00 |
2026 Second Target | ₹ 380.00 |
2030 First Target | ₹ 509.00 |
2030 Second Target | ₹ 600.00 |
HINDUSTAN COPPER LTD Competitors | HINDUSTAN COPPER LTDकंपटीटर्स
HINDUSTAN COPPER LTDकंपनी के ये दो प्रमुख और मजबूत कंपटीटर्स Hindalco Industries LTD, Vedanta LTD, और Precision wires India LTD है ।
इस कंपनी के शेयर के भविष्य के बारे में अगर बात करे तो इस कंपनी का प्रति शेयर cashflow लगभग 7.00 है,साथ ही साथ कंपनी ने पिछले पांच वर्षो में लगभग 20% का profit ग्रोथ किया है और सेल्स मे लगभग 12 % का ग्रोथ है ।
कंपनी के पास लगभग 66% का प्रमोटर होल्डिंग है । साथ ही साथ यह कंपनी भारत का एक मात्र तांबा produce करने वाली सरकारी undertaking कंपनी भी है ।
इन सब बातों पर गौर करे तो ये कह सकते है की कंपनी का भविष्य तिक तक ही है ।
जहा तक रिस्क फैक्टर्स के बात है तो कंपनी के मुख्य Competitors कंपनीया इसका risk बढाने में प्रमुख भूमिका निवती है क्यों की ये भी उसी सेक्टर में काम करी है और हमेसा कुछ अलग करने का प्रयाश करती है ताकि उनकी कम्पनी बेहतर कर सके ।
और दूसरा ये है पिछले तिन सालो कंपनी का ROE (-) घाटे में है और ROCE भी कुछ बेहतर नहीं है । कंपनी के ऊपर लगभग 1100 करोड़ का कर्ज है ।
तीसरा और सबसे बड़ा risk सरकार द्वारा बार बार बदलते नियम और कानून है जिस के कारण कभी कभी कंपनी को भी घाटा होता है ।
हमारी सुझाओ के अनुसार इस company का पिछले दो सालों का फन्डमेनल , फनेसीयल रिकार्ड और हिस्ट्री को ध्यान में रखकर ये समझते देर नहीं लगेगी ये Company छोटे अवधि में निवेश करने में ही PROFIT देगा ,साथ ही साथ इसमें लंबे समय के लिए भी इन्वेस्ट करना फायदेमंद रहेगा । इसलिए हमरा सुझाव है की आप इस blog को ध्यान से पढ़े । जिससे आप अच्छा मुनाफा हो और invest करने में कम risk हो ।
HINDUSTAN COPPER LTDकंपनी का गठन किस साल हुआ था?
June 2005 में इसका गठन हुआ था ।
HINDUSTAN COPPER LTDका हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Noida, UP में इसका हेडक्वार्टर है ।
HINDUSTAN COPPER LTDमैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?
Mr. Arun sukla इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है ।