इस आर्टिकल को ऑडियो के माध्यम से सुनिए |
How to become a successful investor in Hindi
नमस्कार दोस्तों, हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है।
आज के इस “How to become a successful investor” आर्टिकल में हम share market investor के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं की एक सफल निवेशकर्ता कैसे बनें। हमारे द्वारा आज इस विषय पर सिर्फ अनुभवी लोगों की राय और दुनिया के सफल निवेशकर्ताओं द्वारा उठाए गए कदमों पर बात करेंगे।
दोस्तों इंटरनेट पर हजारों लोग इस विषय पर जानकारी देते हैं लेकिन उनमें ज्यादातर आम जानकारी होती है लेकिन अगर वाकई में हमे एक बेहतर निवेशकर्ता बनना है और share market में successful बनना है तो हमे ऐसी जानकारी भी लेनी चाहिए जो कारगर साबित हो, उन बातो को भी जानना है जो जरूरी है और उन बातो को भी जो अनावश्यक अथवा बेकार हैं तभी हम एक सफल निवेशकर्ता बन पाएंगे। दुनिया में कई लोगो ने इस मार्केट में आकर गलती की होगी, हमे इनकी गलती से सीखना है और आगे बढ़ना है।
तो चलिए शुरू करते हैं!
दोस्तों stock market का नाम आते ही एक बड़ा सा चक्र सामने आता है, स्टॉक मार्केट एक ऐसा जरिया है जिसमे लाखो लोग आते हैं क्योंकि याद रहे कि स्टॉक मार्केट से हर कोई पैसा कमाना चाहता है सिर्फ हम ही नही।
एक सामान्य आदमी से लेकर इंजीनियर,डॉक्टर,शिक्षक आदि कई लोग इस बाजार में पैसे कमाने के मकसद से आते हैं और इसीलिए इसे कंपीटीशन का चक्र माना गया है।
तो हमे stock market strategy को बनाने के लिए उन उन चीजों पर जरूर ध्यान देना होगा जिसकी वजह से आदमी stock market में बुरी तरह फस जाता है।
सीधा सा फंडा है दोस्तों की share market या stock market एक प्रकार के रेस है, इस रेस में जो बना हुआ है उसका नाम है और मुनाफा है। इसलिए हमे सिर्फ ऐसी कंपनी या शेयर को चुनना चाहिए जो आज के दौर में दूसरी कम्पनियों को टक्कर देते हुए रेस में बनी हुई हैं और ऐसी कंपनी से हट जाना चाहिए जोकि समय के साथ मार्केट की इस रेस से बाहर जा रही हैं अथवा घाटे में है।
आपने एक चीज नोटिस की होगी कि इंटरनेट अथवा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हजारों एक्सपर्ट अपनी राय देते हैं जिसमे वो share investment की बात करते हैं लेकिन उनमें ऐसा कोई नही होता जोकि किसी शेयर या घाटे वाली कंपनी को छोड़ने की बात करे । तो हमे खुद चुनना पड़ता है और निर्णय लेना पड़ता है कि कब हम उस share में निवेश करने से पीछे हटें।
उदाहरण के तौर पर – अगर कोई शेयर पिछले दिनों अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा था और अब घटता जा रहा है इसका मतलब वो उस रेस से भी पीछे हो रहा तो ऐसी स्थिति में हमे उसमे निवेश करने से बचना चाहिए और ऐसे शेयर में निवेश करना चाहिए जो लगातार बड़ा हो और वर्तमान समय में भी अपना स्थान बनाए हुए हो।
इस काम को आजकल how to exit in share market का नाम दिया गया है जोकि सिर्फ खुद के निर्णय पर कायम है दूसरो की राय पर नही।
Share market में investment करने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है कि हमे कब बाहर निकलना चाहिए और यही समय निवेशकर्ता की profit and loss का निर्णय करता है। तो इस स्थिति में हमे share prices पर ध्यान देना चाहिए और अनुमान लगाना चाहिए कि क्या ये ग्राफ अपनी स्थिति पर है या नही अथवा उसका भाव पहचानना चाहिए।
जिस भी शेयर में investment करने की सोच रहें हो हमे उसकी profit percentage और ratio को देखना चाहिए, कम से कम 20-25% growth rate वाले शेयर अच्छे माने जाते हैं जोकि short term investment के लिए भी चुन सकते हैं।
For taking best investment decision – > | Business understanding+ price understanding |
जिस शेयर में आप निवेश करने जा रहे हैं, उस व्यापार क्षेत्र का ज्ञान और भविष्य में उसकी मांग और कीमत का अनुमान लगाना ही बेहतर निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं अतः long term investment करने से पहले इस विषय पर जरूरी ध्यान देना चाहिए।
अगर आप लॉस में नही रहना चाहते तो आपको अपने कुल निवेश से कुछ हिस्सा बाहर करना होगा अर्थात यदि आपने किसी शेयर में निवेश किया और वो 25% से बड़ गया तो आप 20% एक्जिट कर जाइए। ये करने से आपके घाटे में होने की संभावना समाप्त हो जायेगी।
- शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना इतना आसान नहीं है और अगर आप सोच रहे हैं कि लोन लेकर इसमें निवेश करें तो ये सबसे बुरा प्रभाव डालेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले एक बात याद रखना चाहिए कि लॉस होने पर भी आपको कोई खास असर नही पड़ना चाहिए।
- अगर आप आर्थिक स्थिति में बेहतर नही है तो कम रुपए से निवेश करना शुरू करें। एक साथ पूरे पैसे invest करने से बचें।
- एक्सपर्ट की बात को सुनते ही इन्वेस्टमेंट करने से बचना चाहिए। कभी भी एक्सपर्ट पर 100% निर्भर नही रहना चाहिए। एक्सपर्ट की राय को खुद के अनुसार अध्यन करना चाहिए और इसके बाद ही निवेश करें।
- Stock market में आने से पहले अपने गोल को निर्धारित करना चाहिए अतः अगर आप share में investment करना चाहते हैं तो लालच में आकर trading नही करना चाहिए।
- अगर आप trading करने के उद्देश्य से आए हैं तो सिर्फ trading strategy बनाए।
- Market capitalisation – ये समझना जरूरी है कि कंपनी के पास कितने शेयर हैं और उस कंपनी का प्राइस क्या है । ये दोनो कथन ही कंपनी का वास्तविक वैल्यू दर्शाता है।
- सिर्फ share prices देखकर इन्वेस्टमेंट न करें।
- Fandamental research and analysis जरूर करें, इसके बाद ही शेयर को चुने और निवेश करें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी शत प्रतिशत अनुभवों के साथ पेश की गई है।आप हमारे इस ब्लॉक से जुड़कर best stock market strategy भी तैयार कर पायेंगे और साथ ही share prediction तथा समस्त प्रकार का analysis भी जान पाएंगे।