Jyoti Resins Share Price Target
Quick info
नमस्कार दोस्तों आज हम Jyoti Resins को share market के नजरिए से देखने जा रहे हैं, जो शेयर में इन्वेस्ट करने में सहायता करेंगे। इस आर्टिकल की मदद से हम इस कंपनी के भविष्य में होने वाली share price target पर बात करेंगे।
About Jyoti Resins and Adhesives limited
केमिकल अथवा रसायन निर्माण के क्षेत्र में पूरी दुनिया में जाने जानी वाली ज्योति रेजिन्स एंड एड्हेसिव्स लिमिटेड (Jyoti Resins and Adhesives limited ) की स्थापना साल 1993 में हुई थी। आपको बता दें की यह एक लघु मार्केट कैप अथवा small Market cap वाली कंपनी है लेकिन ये कंपनी वाली अन्य इसी तरह की कंपनियों से आगे है और वर्तमान में लगभग 3% की share price growth rate के साथ आगे बड़ रही है।
इस कंपनी का market cap करीब 1512 करोड़ रुपए है। जिसमे विकास की संभावनाएं काफी है इसलिए शेयर बाजार में यह अच्छे स्थान पर बनी हुई है और investment की दृष्टि से बेहतर साबित होगी।
Jyoti Resins overview and latest updates
Jyoti resins ने अपने पिछले साल की तिमाही में बेहतर परिणाम दिए थे, साल 2022 के आखिरी सप्ताह में कंपनी ने करीब 66.7 करोड़ रुपए की विक्री की थी जोकि करीब 1.5 % की वृद्धि थी अतः पिछले तिमाही समाप्ति पर Jyoti resins share 1.5% growth rate रही लेकिन अगर पूरे साल की वृद्धि दर देखें तो करीब 35% तक ऊपर उठी और बेहतर प्रदर्शन करके कंपनी मुनाफे में रही।
आपको बता दें की वर्तमान में इसकी स्थिति उत्तम है और प्रमोटर लगातार अपनी हिस्सेदारी को बड़ा रहे हैं,यह कंपनी के बेहतर भविष्य का संकेत है। अतः ये दावा करता है कि Jyoti Resins अपने बिजनेस मॉडल को बेहतर बना रही है जिसके कारण प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी के बड़ा रहे हैं। तो अगर आप इस कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा लेकिन इस कंपनी पर नजर रहना और इसके share price graph पर ध्यान देना आवश्यक है। यदि आप इसे सस्ते वैल्युसन पर खरीदते हैं तो ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होने की संभावना 80% तक बड़ जाती हैं।
खैर, आगे हम इसके कुछ आंकड़े पेश करेंगे और साथ ही इसके next target price पर विस्तार में चर्चा करेंगे जहां से आप खरीदने का सही समय और short term investment अथवा long term investment में अंतर देख पाएंगे।
Fundamentals of Jyoti Resins
- Current Market Cap: The current market cap of Jyoti Resins as of 27/03/2023, is ₹ 1512.26 करोड़
- P/E Ratio: The current price-to-earning ratio of Jyoti Resins is 25
- Sales Growth: Sales growth in last 1 year for Jyoti Resins is 38%
- Profit Growth: Profit growth is around 39% in last 1 year
Year | Jyoti Resins Share Price Targets (₹) |
2023 | 1590 |
2024 | 1860 |
2025 | 2150 |
2026 | 2300 |
2027 | 2650 |
2028 | 2700 |
2029 | 3100 |
2030 | 3680 |
इस कंपनी की ग्रोथ दर का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 सालो में कंपनी ने करीब 120% की share prices increase rate और करीब 780% ओवरऑल वृद्धि दर देखी गई है।
आपको बता दें की ये अपने सेगमेंट अथवा वर्ग की भारत की दूसरी बड़ी कंपनी है। अब अगर हम इसकी वित्तीय आंकड़ों और दशाओं को देखें तो सबसे बड़ी बात आती है की ये कम्पनी पूर्णतः कर्जमुक्त कंपनी है। कंपनी की वृद्धि दर काफी तेज रही है इसमें महज 3 सालों में 55 करोड़ रुपए का net profit प्राप्त किया है।
अपने पिछले वित्तीय वर्ष भी कम्पनी मुनाफे में थी और वर्तमान स्थिति में भी कंपनी share market में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है,इस हिसाब से कंपनी का भविष्य उज्ज्वल प्रतीक होता है।
इस साल यानी की 2023 में Jyoti Resins share price target 1590 रुपए के आस पास देखने को मिल सकता है।
किसी भी कंपनी के भविष्य में होनी वाली share prices का अनुमान लगाने के लिए कंपनी की growth rate का सटीक पता होना आवश्यक है, ठीक वैसे ही profit rate,shares आदि की जानकारी होना आवश्यक है।
कंपनी ज्यादा से ज्यादा raw material को बाहर से आयात करती है और देश में स्थित अपनी सभी manufacturing plants को भेज देती है। इसी के साथ कंपनी का network भी काफी तगड़ा है जिसके फलस्वरूप कंपनी को प्रमोशन जैसे कार्यों में समय नहीं लगाना पड़ता और कंपनी की सेल्स लगातार बढ़ती जाती है।
आपको बता दें की हमारे देश में Jyoti Resins की लगभग 21-22 ब्रांच अथवा शाखाएं हैं जहां कंपनी उत्पादन का काम करती है। और ये 22 राज्यों में फैली हुई कंपनी है अर्थात इसके शाखाएं हर एक राज्य में स्थापित है तथा कुछ शाखाएं पड़ोसी राज्यों के डिस्ट्रीब्यूटर से सेल्स पूरा करती हैं।
Jyoti Resins fundamental analysis करने पर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि Jyoti Resins share price target 2024 में करीब 1860 रुपए हो सकता है।
कंपनी का financial statements/analysis और फंडामेंटल एनालिसिस काफी अच्छे संकेत दे रहे हैं और इसके भविष्य में भी अभी की तुलना में 75% तक की बढ़ोत्तरी आसानी से देखने को मिल सकती है।
पिछले वित्तीय वर्षों में इस कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है कंपनी के प्रसिद्ध उत्पाद जैसे EURO EXTRA, EURO EXTREME 3 आदि को पूरी दुनिया में बड़वा मिल रहा है। और अगले 2 वर्षों में कंपनी नए उत्पाद को शामिल करने की योजना बना रही है जोकि कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट दर को और भी अधिक कर देंगे।
इसके अलावा कंपनी का मैनेजमेंट हमेशा से बेहतर रहा है लेकिन अब ये इसी मैनेजमेंट को और भी बेहतर करते हुए अपने उत्पाद का भी विकास कर रहा है जिसके कारण प्रोडक्ट की quality and quantity दोनो को बेहतर किया जा सके और अच्छे ग्राहक संबंध बन सकें। इसी के साथ कंपनी की customer networking भी growth rate को बड़ाने में कामयाब होगी।
इन सब तथ्यों में आधार पर Jyoti Resins share price target 2025 में 2150 के करीब होने की संभावना जताई जा रही है।
कंपनी के स्टॉक में 198% तक की वृद्धि देखी गई है जोकि दर्शाता है की कम्पनी के share and sales growth rate किस तरह आगे बड़ रही है। अगर इसी साल की बात करें तो करीब 84% तक का बाउंस देखने को मिला है ।
आने वाले समय में कंपनी के net profit में 22% तक की बढ़ोत्तरी आसन है Jyoti Resins का PAT margin 12% तक लेकर चले तो कंपनी में निवेश करने वालो को अच्छा profit return मिल सकता है।
तो यदि आप 2026 को टारगेट मानकर invest कर रहें हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।
कंपनी का ROE% 35 और ROCE %47है साथ ही कंपनी की promoter holding भी करीब 50% है।
इन सब आंकड़ों को देखते हुए Jyoti Resins share price target 2026 में 2300 रुपए तक होना आम बात है। ये आंकड़ा और भी आगे निकल सकता है।
कंपनी की वृद्धि दर हमेशा स्थिर या बढ़ोत्तरी पर नही रही किसी किसी समय इसमें गिरावट देखने को मिली है लेकिन अगर लंबे समय का अंतराल देखा जाए तो कंपनी ने काफी वृद्धि की और लगातार मुनाफे में रही । 2030 तक इन्वेस्ट करने अथवा long term investment के लिए कंपनी का फाइनेंशियल और fundamental परिणाम बेहतर है अतः 2030तक इन्वेस्ट प्लान करना उचित माना जाएगा।
और 2030 तक कंपनी को उत्पादन क्षमता आज के मुकाबले काफी ज्यादा होगी जिससे की investors के लिए एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट का अनुमान लगाया जा सकता है। Jyoti Resins का ओवरऑल आंकलन करने पर अनुमान लगाया गया है कि Jyoti Resins share price target 2027 से लेकर 2030 तक share prices 2650 से 3680 आसानी से पहुंच सकता है।
Also Read: RO jewels share price target 2023 2024 2025 2026 and 2030