AVENUE SUPERMART share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in hindi
Year | AVENUE SUPERMART Share Price Target |
2023 First Target | ₹ 4885 |
2023 Second Target | ₹ 4910 |
2024 First Target | ₹ 5110 |
2024 Second Target | ₹ 5200 |
2025 First Target | ₹ 5300 |
2025 Second Target | ₹ 5550 |
2026 First Target | ₹ 5945 |
2026 Second Target | ₹ 6100 |
2030 First Target | ₹ 10100 |
2030 Second Target | ₹ 10600 |
हम इन शेयर प्राइस टारगेट्स के निष्कर्ष पे कैसे पहुचे है, उसके बारे में जानने के लिए , नीचे पढ़िए।
AVENUE SUPERMART Profile Summary| AVENUE SUPERMART प्रोफाइल सारांश
Company | AVENUE SUPERMART |
Website | www.Dmartindia.com |
Headquarter | Powei, Mumbai, Maharashtra |
Industry | Retail |
Incorporated | May 15,2002 |
Listed In | BSE और NSE |
Our Website Link | https://technosoch.com/ |
AVENUE SUPERMART Profile Details | AVENUE SUPERMART कंपनी की जानकारी
नमस्कार साथियों अगर आप शेयर बाजार में invest कर के बहुत छोटे से अवधि में एक अच्छा प्रॉफिट बुक करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है । हम इस पोस्ट में आपको एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के बारे में पूरी जानकारी देगे जिसका ट्रेड नाम Dmart है । इसकी स्थापना 15 मई 2002 को राधाकिशन दमानी के द्वारा किया गया था । आज पुरे देश के लगभग 14 राज्यों में 300 से भी अधिक स्टोर है । कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है ।
Also Read: TATA Consumer products share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Products and services of AVENUE SUPERMART | AVENUE SUPERMART के उत्पाद एवम् सेवाएं
आपकी जानकारी के लिए आपको हम बात दे की AVENUE SUPERMART भारत में लगभग 14 राज्यों में अपने स्टोर का जाल बिछा रखा है । जिस में महाराष्ट्र , MP ,छ्तीश्गढ़ , Delhi , UP, तमिलनाडु ,राजस्थान इत्यादि मुख्य है ।यह कंपनी भारत में एक रिटेल कंपनी है जो भारत की Hyper Market और किराना की दुकानों में एक Chain Operate करती है।
आपको ये बता दे की इस कंपनी ने 24 मार्च 2017 को शेयर मार्केट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 617 रुपये मे लिस्ट हुई थी और 2022 में इस कंपनी का शेयर प्राइस 4025 INR है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 3.06lcr है । इसको देखते हुए हम ये कह सकते है की इस कम्पनी ने बहुत कम समय में अपने इन्वेस्टर को बहुत ही अच्छा return दिया है ।
Also Read: BAJAJ FINSERV share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
आपको ये जानकारी दे दे की इस कंपनी का मुख्य बिजनेस सुपर मार्केट सेक्टर में है और सुपर मार्केट की की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि लोग अब एक ही जगह में सारा सामान लेना पसंद कर रहे हैं। कंपनी का शेयर लगातार मजबूत बनता जा रहा है। कंपनी आर्थिक रूप से बहुत मजबूत है और कंपनी के प्रॉफिट में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारन यह है की कंपनी अपने store /आउटलेट की संख्या में लगातार इजाफा कर रही है अभी लगभग 300 स्थानों पर कंपनी के स्टोर मौजूद हैं।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2023 में AVENUE SUPERMART का पहला शेयर प्राइस टारगेट 4885 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 4910 रुपये हो सकता है ।
Also Read: LIC share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
आपको ये बता दे की कंपनी जब से स्थापित हुई है, तब से अब तक इसने अपने Investors को 592% का बहुत भारी मुनाफा दिया है, हालांकि पिछले 1 साल में कंपनी के Returns में कमी आई है।कंपनी की क्वार्टर रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रोथ देखने के लिए मिल रही है। कंपनी का रेवेन्यू भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनी ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन बिजनेस पर भी जोर दे रही है।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2024 में AVENUE SUPERMART का पहला शेयर प्राइस टारगेट 5110 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 5200 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Hindustan Unilever share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
इस में हम आपको बता दे की AVENUE SUPERMART हालांकि पिछले साल कंपनी के रिटर्न में कमी आई है, लेकिन इसने अपने निवेशकों को अपनी स्थापना के बाद से 592% का भारी मुनाफा दिया है।2022 में कंपनी की कुल संपत्ति लगभग 12 हजार करोड़ रुपये है। कंपनी का लाभ और राजस्व साल दर साल बढ़ता जा रहा है। इसलिए लंबी अवधि के निवेश के लिए कंपनी के पास एक अच्छा मौलिक और तकनीकी संकेत है।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2025 में AVENUE SUPERMART का पहला शेयर प्राइस टारगेट 5300 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 5550 रुपये हो सकता है ।
Also Read: ICICI LOMBARD share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
इसके ट्रैक हिस्ट्री देखे तो यह कह सकते है की कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट भी जबरदस्त है, अब कंपनी रिटेल बिजनेस को भी अहमियत दे रही है, कंपनी का बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जलता है।अपने वैल्यू इन्वेस्टिंग अनुभव का उपयोग करते हुए, कंपनी के संस्थापक ने डीमार्ट कंपनी को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक लाभ मार्जिन वाली सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बना दिया है।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2026 में AVENUE SUPERMART का पहला शेयर प्राइस टारगेट 5945रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 6100 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
कंपनी का बिजनेस अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों से बहुत अलग है। कंपनी अपने प्रोडक्ट डीलर को समय पर पेमेंट कर देती है जिसके कारण प्रोडक्ट डीलर कंपनी को अच्छे रेट पर और डिस्काउंट देकर प्रोडक्ट देता है।बहुत सारी बड़ी-बड़ी Online Shopping Websites अभी भी Retail Demand की वजह से Offline Grocery Stores की तरफ ही जाती दिखाई देती है। AVENUE SUPERMART इस मार्केट में पहले से ही कब्जा जमाए हुए बैठा है इस वजह से आप आने वाले समय में इसे एक Market Leader के रूप में देख सकते हैं।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2030 में AVENUE SUPERMART का पहला शेयर प्राइस टारगेट 10100 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 10600 रुपये हो सकता है ।
Also Read: GAIL share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
Also Read: Colgate Palmolive shares price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
AVENUE SUPERMART Competitors | AVENUE SUPERMART कंपटीटर्स
AVENUE SUPERMART कंपनी के ये कुछ मजबूत कंपटीटर्स है जैसे Metro brand ltd, Aditya birla Fashion Ltd, Vedant fashions ltd , Ternt ltd इत्यदि ।
कंपनी की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट में अच्छे नंबर हैं। इसलिए भविष्य में हम सोच सकते हैं कि कंपनी कंपनी की मौजूदा स्थिति से बेहतर कर रही है। ताकि हमें अच्छा रिटर्न मिल सके। तमाम छूटों और कम कीमतों के बावजूद कंपनी प्रति वर्ष 9 अरब से अधिक का मुनाफा कमा रही है। इसका मुख्य कारण राधाकिशन दमानी और उनका प्रबंधन है। डीमार्ट स्टोर पर गए हैं तो आपको पता होगा कि यह अच्छी छूट के साथ उत्पाद पेश करता है। इन उत्पादों में खाद्य पदार्थ, एफएमसीजी, सामान्य माल आदि शामिल हैं।
Also Read: Share price of dlf ltd target in Hindi 2023 2024 2025 2030 |DLF share market
जहा तक रिस्क फैक्टर्स के बात है तो कंपनी के मुख्य Competitors कंपनीया इसका risk बढाने में प्रमुख भूमिका निवती है क्यों की ये भी उसी सेक्टर में काम करी है और हमेसा कुछ अलग करने का प्रयाश करती है ताकि उनकी कम्पनी बेहतर कर सके । आजकल ऑनलाइन डिलीवरी चैनल जैसे बिग बास्केट, जियो मार्ट आदि रिटेल उत्पादों को ग्राहकों के दरवाजे पर पहुंचा रहे हैं। इस प्रकार की क्रांति DMart के व्यवसाय को नुकसान पहुंचा सकती है।
Our Opinion | हमारा सुझाव
हमारी सुझाओ के अनुसार इस कंपनी का पिछले कुछ सालों का फन्डमेनल , फनेसीयल रिकार्ड और हिस्ट्री को ध्यान में रखकर ये समझते देर नहीं लगेगी ये Company छोटे अवधि में निवेश करने पर उतना ही PROFIT देगा जितना लंबे समय के लिए इस कंपनी मे इन्वेस्ट करने में फायदेमंद रहेगा । इसलिए हमरा सुझाव है की आप इस blog को ध्यान से पढ़े । जिससे आप अच्छा मुनाफा हो और invest करने में कम risk हो ।
Also Read: RELIANCE POWER share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
FAQ
AVENUE SUPERMART कंपनी का गठन किस साल हुआ था?
May 15,2002 में इसका गठन हुआ था ।
AVENUE SUPERMART का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Pawai मुम्बई में इसका हेडक्वार्टर है ।
AVENUE SUPERMART मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?
Mr. Lgnatius Naronha इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है ।