टाटा कंज्यूमर शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 | TATA Consumer products share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030 – कमाई का मौका.

इस आर्टिकल को ऑडियो के माध्यम से सुनिए
Getting your Trinity Audio player ready...
5/5 - (4 votes) : Rate this Page By giving Stars
TATA Consumer products share price technosoch.com टाटा कंज्यूमर शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 | TATA Consumer products share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030 – कमाई का मौका.

TATA Consumer products share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

technosoch.com-89998-1
Contents show

Tata Consumer Profile Summary| टाटा कंज्यूमर प्रोफाइल सारांश

CompanyTata Consumer Limited
अन्य नाम Tata Global Beverages Limited (TGBL)
Websitewww.tataconsumer.com
HeadquarterKolkata,West Bengal
CEOSunil D’Souza
IndustryFood and beverages   खाद्य पदार्थों का निर्माणीकरण
Incorporated1962
Listed InNSE BSE
Our Website Linkhttps://technosoch.com/

Tata Consumer Profile Details | टाटा कंज्यूमर कंपनी की जानकारी

नमस्कार दोस्तों technosoch.com पर आपका स्वागत है! आज के इस आर्टिकल में हमने टाटा कंज्यूमर Tata Consumer से संबंधित जानकारी को पेश किया है जिसकी मदद हम टाटा कंज्यूमर के पुराने परिणाम,मासिक एवं वार्षिक रिपोर्ट आदि के बारे में बारीकी से जानेंगे। इस आर्टिकल में पेश की गई जानकारी से tata consumer target price और future stocks prices को आसानी से समझ सकेंगे, अगर आप Tata Consumer में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपने लिए काफी कारगर साबित होगी क्योंकि इसमें एक्सपर्ट की राय और प्रिडिक्शन को भी सम्मानित किया गया है!तो आइए शुरू करते हैं।

Tata Consumer टाटा कंपनी की ही एक उद्योग समिति है अर्थात टाटा कंज्यूमर को टाटा की सफलता और बढ़ते कारोबार को देखते हुए अलग से स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना कोलकाता में की गई थी।

टाटा कंपनी कई सालों से तरक्की कर रही है और इसने एक अलग पहचान भी बनाई जिसके चलते टाटा कंज्यूमर का शुरू होना आसान हुआ क्योंकि टाटा का नाम पहले से ही पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है तो टाटा कंज्यूमर को अपनी पहचान बनाने में देर नहीं लगी,कारणवस टाटा कंज्यूमर fast growing company के तौर पर सामने आई और कुछ ही सालों में इसके द्वारा बनाए गए पदार्थ भारत के हर घर तक पहुंच गए।

Tata products की इस सफलता के बाद विदेशों में भी इसके पदार्थ एक्सपोर्ट होना शुरू हुए और वहां भी इसे काफी पसंद किया गया। इसलिए इसे Tata Global Beverage Limited का टैग प्राप्त हुआ!

अंतरराष्ट्रीय बाजार में टाटा के प्रोडक्ट इतने बड़े पैमाने पर पसंद किए गए की कुल sells की लगभग 50 फीसदी बढ़ोत्तरी विदेश में हुई। आज टाटा कंज्यूमर के पदार्थ का कुल रेवेन्यू में भारत की भागेदारी 56% है।

आप तो जानते ही होंगे की tata tea भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली चाय है लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं, इसीतरह कनाडा,अमेरिका में भी टाटा की चाय सर्वाधिक लोकप्रिय व बिकने वाली चाय है। Food तथा बेवरेज(पेयपादर्थ) में टाटा कंज्यूमर काफी मशहूर है और यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में टाटा की बढ़ोत्तरी 50 फीसदी तक बढ़ चुकी है,

अर्थात Total Revenue का 44% विदेश से आता है और 56% भारत से ।

Products of Tata Consumer | टाटा कंज्यूमर एनर्जी के उत्पाद

  • Tata tea (टाटा चाय)
  • Tata Coffee (टाटा कॉफी)
  • Tetley
  • Vitax
  • Eight O’clock coffee
  • Himalayan Natural Mineral Water(मिनरल वॉटर)
  • Tata salt (टाटा नमक)
  • spices(मसाले)
  • Tata Sampann

आदि Tata Consumer के मुख्य उत्पाद अथवा प्रोडक्ट हैं।

Services of Tata Consumer | टाटा कंज्यूमर एनर्जी की सेवाएं

  • मजबूत ग्राहक संबंध
  • संतुष्ट जन्म ग्राहक सेवा
  • गुणवत्ता में लगातार वृद्धि
  • रसायनिक फ्री मसाले जो सेहत के लिए नुकसानदायक नही
  • Tata starbucks में ग्राहक के अनुभव पर कार्य किया और जरूरतें पूरी की।
  • Tata Consumer की parents company के साथ मिलकर नए नए प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध कराना ।

TATA Consumer products share price Targets Overview | टाटा कंज्यूमर शेयर का संपूर्ण विवरण

Tata Consumer दिन पर दिन वृद्धि करती जा रही है और अपने प्रोडक्टों में लगातार गुणवत्ता बनाए रखने हेतु बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करने को तैयार है। आप तो जानते ही होंगे कि टाटा ग्रुप मुख्यता अपनी गुणवत्ता और क्वालिटी के लिए जाना जाता है सन 2019 से टाटा कंजूमर की वृद्धि दर एक अलग स्थान पर पहुंच चुकी थी और तभी से यह लगातार वृद्धि कर रहा है।साल 2022 के अनुसार इसका कुल रेवेन्यू बढ़कर 12565 करोड़ रुपए पर कर चुका है।

और अगर सिद्ध कमाई यानी की Net income की बात करें तो 1 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक हो चुकी है । टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी खासियत “मजबूत नेटवर्किंग/strong Network” है क्योंकि टाटा एक ऐसी कंपनी है जो देश के कोने कोने में अपने सामानों को भेजती है इसके अलावा टाटा कंपनी भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में एक भरोसेमंद कंपनी के तौर पर जानी जाती है।

भारत में टाटा कंजूमर की चाय बहुत फेमस है लेकिन इसी के साथ Canada and America में भी टाटा की coffee बेहद पसंद की जाती है टाटा कंजूमर मुख्यता पेय पदार्थों और भोज्य पदार्थों पर फोकस कर रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि burg से भी पार्टनरशिप करने को तैयार है अर्थात टाटा burg को अपने साथ जोड़ेगा जोकि इसकी वृद्धि और शेयर प्राइस में लगातार बढ़ोतरी कारण साबित होगा।

Tata Consumer का दूसरा सर्वाधिक कारगर स्टेप् रहा है कि टाटा ने हमेशा दुनिया की उत्तम से उत्तम व बेहतर परिणाम देने वाली कंपनियों के साथ ही साझेदारी की है जिसका नतीजा सिर्फ टाटा को ही नहीं बल्कि देश दुनिया के लोगों को भी मिला है क्योंकि गुणवत्ता को बनाए रखना व सुधार करना वाकई में एक महत्वपूर्ण काम है।

आपने नोटिस किया होगा कि आज के दौर में दुनिया की ऐसी तमाम कंपनियां हैं जिनके पदार्थों में पदार्थों की गुणवत्ता में लगातार कमी आ रही है जब उन्होंने पदार्थों या किसी पदार्थ को शुरू किया था उस समय जो उनकी गुणवत्ता थी वो गुणवत्ता आज के दौर में काफी कम हो चुकी है लेकिन टाटा के साथ ऐसा बहुत कम देखने को मिला है टाटा अपनी गुणवत्ता में लगातार सुधार करता रहा है और आगे भी करता रहेगा, इसी के चलते इसने अपनी  शाखाओं तथा अन्य प्रसिद्ध विदेशी कंपनियों के साथ हिस्सेदारी की है।

  • सन 2022 के अनुसार Tata Consumer के कुल assets Increase होकर 21117 करोड़ रुपए पर कर चुके हैं।
  • Tata Consumer चाय और कॉफी में क्षेत्र में दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी बन चुकी है।
  • साल 2022 में कम्पनी की कुल विक्री 5690 करोड़ रुपए हुई।
  • कंपनी का शुद्ध लाभ व मुनाफा 3610 करोड़ रुपए रहा।
  • Tata Consumer के Net profit में 31% की वृद्धि हुई।
  • कंपनी की आय और कारोबार के अनुसार अगर इसके कर्ज को देखा जाए तो काफी कम है।
  • Tata Consumer का प्रति share लाभ दर 0.85% है।
  • इसका परिचालन लाभ 11.5% है।
  • टाटा कंज्यूमर की कुल आय 12386 करोड़ रुपए है।
  • Tata Consumer की कुल संपत्ति 20880 करोड़ रुपए है।
  • Tata Starbucks में 50% हिस्सेदारी

TATA Consumer products share price Target 2023 | टाटा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2023

जैसे जैसे Tata Consumer अपने उद्योग को बड़ा रही है उसी रफ्तार से इसके कुल रेवेन्यू में भी ग्रोथ हो रही है, पिछली बातचीत में हमने जाना कि टाटा कंज्यूमर ऐसे संगठन व कंपनी के साथ साझेदारी करती है जो अपने क्षेत्र में बेहतर हो और इसी का उदाहरण है Starbucks, स्टारबक्स इन दिनों कॉफी शॉप के लिए बहुत प्रसिद्ध है और एक बेहतर ब्रांड माना जाता है। टाटा कंज्यूमर Starbucks के साथ पार्टनेशिप कर रही है।

इसका परिणाम यह होगा कि Tata Consumer की sells में बढ़ोत्तरी होगी जिसके परिणामस्वरूप stocks prices में भी वृद्धि दर ऊपर उठेगी और इसमें invest अथवा निवेश करने वालों के लिए एक अच्छा profit return देगी। तो यदि आप tata consumer में इन्वेस्टमेंट करने वाले हैं तो आपको बता दें कि जिस समय share prices में कमी दिखे तब इसके शेयर खरीद लेना चाहिए। 

वर्तमान समय की बात करें तो tata consumer के शेयर में तीन रुपए की वृद्धि हो चुकी है और TATA Consumer products share price 2023 में 747 रुपए पार कर चुका है। यदि अब शेयर की कीमत गिरती है तो इसे खरीदना उचित है।

Also Read: Hindustan Unilever share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

TATA Consumer products share price Target 2024 | टाटा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2024

टाटा ने Starbucks में 50 फीसदी हिस्सेदारी करके बाजार में मजबूत नेटवर्किंग बना ली है और लगातार अपनी ही कंपनी के ज्यादा से ज्यादा उत्पाद बाजार में ला रही है। Tata Consumer अब मार्केट में वो प्रोडक्ट ज्यादा ला रही हैं जिनकी मांग ज्यादा है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब tata consumer भारतीय household में खुद का योगदान 50% अधिक करना चाहती है। साल 2024 तक इसका असर देखने को मिल सकता है जिसके चलते इसका first target price 980 रुपए के आस पास देखने को मिलेगा । TATA Consumer products share price 2024 में 1200 -1300 रुपए होने की संभावना है।

Also read: BAJAJ FINSERV share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

TATA Consumer products share price Target 2025 | टाटा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2025

Tata Consumer का नाम शहरों में शुरू से रहा है और इसकी मांग भी ज्यादा रही लेकिन Tata Consumer अब देश के ऐसे इलाके में भी खूब पसंद किया जा रहा है जोकि भारत के पिछड़े इलाके में आते हैं। Tata Consumer ये बखूबी जानती है कि अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए गांव में अधिक से अधिक Customer relationship के साथ साथ Strong Networking भी बनाना है, और वर्तमान में भी इसके परिणाम नजर आने लगे है। रिपोर्ट और सर्वे के मुताबिक साल 2025 में टाटा कंज्यूमर देश के कोने कोने में अपनी सेवा पहुचायेगी जिसके चलते भारतीय बाजार में टाटा कंपनी की मांग सबसे ज्यादा होगी,

इसी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि TATA Consumer products share price 2025 में 1400 से 1700 रुपए के साथ 49% की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी ।

Also Read: LIC share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

TATA Consumer products share price Target 2030 | टाटा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2030

अगर आप वाकई में एक सुरक्षित विकल्प चाहते हैं जिससे की अच्छा मुनाफा कमाया जा सके तो Tata Consumer share खरीद लेना उचित है। हां अगर ज्यादा profit margin return चाहते हैं और सुरक्षित विकल्प चुनते हैं तो इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा , लेकिन इसे आप short term investment में भी काफी अच्छा profit return प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है की साल 2030 तक Tata share growth rate 110% तक बढ़ जाएगी जोकि वाकई में चौकाने वाली दर है।

Also Read: ICICI LOMBARD share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

TATA Consumer products share price Targets 2023-2030 | टाटा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2023-2030

YearTATA Consumer products share price Target
2023 First Target₹747
2023 Second Target₹810
2024 First Target₹980
2024 Second Target₹1250
2025 First Target₹1480
2025 Second Target₹1650
2026 first target price1920
2026 second Target price2360
2030 First Target₹4600
2030 Second Target₹5000

Also Read: Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Fundamental Analysis Tata Consumer Share | टाटा कंज्यूमर शेयर का मौलिक विश्लेषण

TATA Consumer products share price-technosoch.com-

Financials analysis of Tata Consumer  Share | टाटा कंज्यूमर शेयर का वित्तीय विश्लेषण

आपको बता दें कि टाटा ने साल 2021 से अच्छे परिणाम हासिल किए हैं, साल 2021 में टाटा के कुल प्रॉफिट मार्जिन में 21% तक की वृद्धि देखी गई थी जोकि बहुत बड़ा आंकड़ा है।

नीचे दी गई जानकारी में Tata Consumer के पुराने परिणाम को  दर्शाया गया है जिसकी मदद से आप इसकी Growth rate को आसानी से देख पाएंगे।

Also Read: AVENUE SUPERMART share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

TATA Consumer products share price-technosoch.com-
  • December 2022 to January 2023
TATA Consumer products share price-technosoch.com-
TATA Consumer products share price-technosoch.com-

Also Read: Info edge share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Shareholding Pattern of Tata Consumer | टाटा कंज्यूमर का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

TATA Consumer products share price-technosoch.com-
TATA Consumer products share price-technosoch.com-
TATA Consumer products share price-technosoch.com-
TATA Consumer products share price-technosoch.com-
TATA Consumer products share price-technosoch.com-

Also Read: GAIL share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Tata Consumer Competitors | टाटा कंज्यूमर कंपटीटर्स

  • Rossell India
  • Mcleod
  • Jayshree Tea  
  • United Nilgiri
  • The Grob Tea
  • Peria Karamalai
  • Assam Company
  • Norben Tea

Future of Tata Consumer  Share | टाटा कंज्यूमर शेयर का भविष्य

वर्तमान स्थिति और इसकी demand को देखते हुए अनुभव लगाया जा रहा है कि Tata Consumer का मार्केट में अच्छा भविष्य सामने आयेगा। जिस तरीके से Tata Consumer अपने उत्पादों व products का management कर रही है वो इसके future stocks में भी कारगर साबित होगा और Tata Consumer की sells में भी कई गुना अधिक वृद्धि होगी।

इसके fundamental and financial analysis को देखकर भी प्रतीत हो रहा है कि टाटा कंज्यूमर के Stocks future में अच्छा मुनाफा रिटर्न देंगे।

Strengths of Tata Consumer | टाटा कंज्यूमर एनर्जी की ताकत

  • बेहतरीन ग्राहक संबंध।
  • भरोसेमंद ब्रांड को अपने साथ जोड़कर उत्पाद बनाना।
  • महत्वपूर्ण उत्पादों को कैटेगरी में रखकर उनमें नए नए उत्पाद सम्मलित करना ।
  • ब्रांड पर फोकस करना
  • गांव में ब्रांड उतारना
  • Star Bazaar में अपनी अलग पहचान बनाना।
  • किसी उत्पाद की कीमत बढ़ाने पर उसकी Quality and Quantity को increase करना

आदि tata consumer के मुख्य कार्य हैं जो इसे बढ़ावा देते हैं।

Also Read: Colgate Palmolive shares price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Risk factors and Weaknesses of Tata Consumer | टाटा कंज्यूमर एनर्जी की कमजोरियां और जोखिम

टाटा कंज्यूमर के लिए सबसे बड़ा रिस्क covid है,, आने वाले समय में अगर कोरोना का संक्रमण फिर से आता है तो stock market में तेजी से गिरावट होगी जिससे काफी नुकसान होने की संभावना है।

तथा इसके अलावा भी कुछ ऐसे कारक हैं जो tata consumer के लिए नुकसान का काम करते हैं लेकिन टाटा उन कारकों को समाप्त करने पर विचार कर रही है, टाटा के कंपीटीटर्स भी इसके नुकसान की वजह हो सकते हैं।

Expert Views on Tata Consumer  share | टाटा कंज्यूमर शेयर पर विशेषज्ञ राय

एक्सपर्ट के अनुसार Tata Consumer के share price में अगले 1 वर्ष में 11% तक का increase बाउंस होगा और इसके share prices लगातार बढ़ेंगे। हालांकि share prices बढ़ने का कोई सटीक आंकड़ा नही है लेकिन इसकी share prices में कमी होने वाले जोखिम कारक भी नही है अतः ओवरऑल देखा जाए तो कम प्राइस में शेयर खरीदना उचित है और share prices ज्यादा होने पर शेयर की खरीदारी नही करनी चाहिए।

Our Opinion | हमारा सुझाव

जिस तरह Tata Consumer अपने नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रहा है, अगर ये इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो स्वाभाविक है कि मार्केट में ज्यादातर टाटा प्रोडक्ट ही दिखनेंगे। और इस स्थिति में investors को काफी ज्यादा मुनाफा होगा। तो अगर आप Tata Consumer share में इन्वेस्ट करना चाहते हैं अथवा खरीदना चाहते हैं तो इसके शेयर प्राइस कम होने का इंतजार करें और खरीद लें।

Also Read: Share price of dlf ltd target in Hindi 2023 2024 2025 2030

FAQ

टाटा कंज्यूमर की शुरुआत कब हुई?

1962 में

टाटा कंज्यूमर का मुख्यालय कहां है?

कोलकाता में

क्या 2023 में Tata Consumer share खरीदना उचित है?

हां

Tata Consumer share कब खरीदना चाहिए?

Share prices में गिरावट होने पर

क्या टाटा कंज्यूमर के शेयर प्राइस में वृद्धि होगी ?

हां

Starbucks में टाटा की कितनी हिस्सेदारी है?

लगभग 50%

अगले एक साल में टाटा कंज्यूमर के शेयर से कितने प्रतिशत प्रॉफिट रिटर्न मिल सकता है ?

लगभग 23%

Leave a Comment

धमाकेदार निवेश का राज़: ICICI ने बनाया 1 लाख को 29 लाख,पैसा डबल होगा Top 5 Stocks to buy in June 2023 Make Rs.1 Crore by saving Rs.250 Per day large cap stock giving 60% dividend Amber Enterprises zooms on 82% jump in Q4 net profit, ROCE at 15%