Amara Raja Share Price Target 2023 2024 2025 2026 2030
About Amara Raja Ltd
“अमारा राजा” यह कोई विशेष एक कंपनी नही बल्कि एक ग्रुप है जिसके अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों में कार्य किया जाता है। अमारा राजा को सन 1985 में शुरू किया गया था। यह एक multinational company है। अमारा राजा विभिन्न क्षेत्रों जैसे automobile battery, food and beverage, electronic,power production तथा धातु उत्पाद आदि का काम किया जाता है।
Amara Raja share market को लेकर काफी चर्चा में रहती है और निवेशकर्ता इसके शेयर खरीदने हेतु भविष्य की संभावनाओं को देखते हैं। Amar Raja की लगभग सभी कंपनियां उन उत्पादों का काम करती है जिनकी भविष्य में सबसे ज्यादा मांग होने वाली है। जैसे की अगर हम बात करें amara raja batteries Ltd की तो ये कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रसिद्ध है और भविष्य में सबसे ज्यादा इसी पर काम किया जा रहा है। सरकार electric vehicles पर ध्यान दे रही है जोकि amara raja batteries के भविष्य के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का कारण बनेगी।
आज इस आर्टिकल की मदद से हम amara raja batteries, amara raja Ltd future target price के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही कंपनी के फाइनेंशियल तथा फंडामेंटल का एनालिसिस भी करेंगे।
Fundamentals of Amara Raja Ltd.
- Current Market Cap: The current market cap of Amara Raja as of 3/11/2023, is ₹ 10,036 crores
- P/E Ratio: The current price-to-earning ratio of Amara Raja is 13.9
- Sales Growth: Sales growth in last 1 year for Amara Raja is 21%
- Profit Growth: Profit growth is around 15% in last 1 year
Year | Amara Raja Share Price Target (₹) |
2023 | 610-658 |
2024 | 690-740 |
2025 | 750-780 |
2026 | 800-860 |
2027 | 890-980 |
2028 | 1050-1300 |
2029 | 1420-1480 |
2030 | 1500-1650 |
Amara Raja देश विदेश में अपने उत्पाद के लिए जानी जाती है और battery के मामले में इसे प्रथम श्रेणी में रखा जाता है अर्थात इनकी Amaron battery को विधुत वाहनों के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है और इसीलिए अमारा राजा का उत्पाद दुनिया के लगभग 34 देशों में फैला हुआ है।
इसके द्वारा समस्त वाहनों जैसे two wheeler electric vehicles,three wheeler electric vehicles, passenger, commercial, agriculture electric vehicles आदि के लिए सबसे ज्यादा प्रोडक्शन किया जाता है।
ये हम सब जानते हैं कि विद्युत वाहनों को कितना बढ़ावा दिया जा रहा है और आगे आने वाले समय में electric vehicles का ही भविष्य है। साथ ही amara raja batteries Ltd को भी बेहतर वृद्धि दर होगी और इन्वेस्टर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का जरिया बनेगी।
अब बात करें इसके टारगेट प्राइस कि तो Amara Raja Share Price Target 2023 में करीब 610-658 रखा गया है, इसकी वर्तमान share price फिलहाल कम है, तो यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो price drop होते ही invest कर देना उचित रहेगा।
Amara Raja company का मार्केट कैप करीब 10 हजार करोड़ रूपए है और इसकी कुल कमाई वृद्धि दर 49% के आस पास है इन सभी आंकड़ों को देखते हुए हम एक निश्चित समय तक का अनुमान लगा सकते हैं लेकिन अगर हमारे पास कंपनी से संबंधित वो सभी आंकड़े हों जिनसे company strength और fundamental analysis का सही सही आंकलन किया जा सके तो किसी भी कंपनी के भविष्य की कल्पना करना और भी आसान हो जाता है,
ये बात हम इसलिए बता रहें है क्योंकि आज कल इंटरनेट पर तमाम share market expert अपना prediction बताते दिख जाते हैं लेकिन अगर आप कंपनी में निवेश करने जा रहें हैं तो उसे scientific research के साथ ही आंकड़ों पर गौर करना चाहिए और कंपनी की share market में स्थिति को जानना चाहिए।
अब बात कर लेते हैं इसी विषय पर तो साल 2024 में हमारी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर काफी अच्छी पकड़ बना चुकी होगी और इससे संबंधित अपनी योजनाओं को भी लागू कर देगी जैसे कि अभी तक electric vehicles के लिए charging point काफी कम है लेकिन समय के साथ साथ ये काम भी बड़ रहा है ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास होना लाजमी है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के द्वारा प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है और देश विदेश के वे शहर जो ज्यादा प्रदूषित है वहां इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और भी ज्यादा होगी, अर्थात कुल मिलाकर amara raja batteries Ltd के लिए आने वाला समय golden time साबित होगा तो यदि आप सिर्फ 2024 को टारगेट करके इसके शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको उतना ज्यादा मुनाफा होने की संभावना कम है लेकिन अगर आप long term investment करते हैं तो amara raja Ltd आपको बेहतर मुनाफा कमा के देगी।
Amara Raja Share Price Target 2024 करीब 690-740 रुपए होने की संभावना जताई जा रही है।
अमारा राजा कंपनी के साल 2025 में होने वाले target price जानने से पहले हम इसके कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों को जान लेते हैं।
- पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने करीब 16% की profit margin में वृद्धि की थी और पिछले 52 सप्ताह में अधिकतम share price 668 और निम्नतम 438 रुपए रहा है अर्थात 52 सप्ताह में 230 रुपए का अंतर देखने को मिला है।
- कंपनी पर करीब 23 करोड़ रुपए का कर्ज है जोकि कंपनी की कुछ annual profit rate पर किसी भी प्रकार का असर नही डालता क्योंकि कंपनी पर काफी कम कर्ज है।
- अगर बात करें amara raja batteries ROCE%, तो पिछले 3 सालों का ROCE 20.80% रहा है।
- कंपनी अपनी सभी ब्रांचों के साथ उत्पाद और सेवाओं में लगातार वृद्धि कर रही है।
ये सभी आंकड़े इस कंपनी के बेहतर भविष्य को दर्शाते हैं, कंपनी 2025 तक अपने production में भी काफी वृद्धि कर जायेगी और इसे ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे । अर्थात Amara Raja Share Price Target 2025 में 750 -780 के करीब पहुंच सकते हैं और अगर कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु ज्यादा बड़े ऑर्डर मिलते हैं तो ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है अर्थात 2025 का टारगेट बनाकर investment करने वालों के लिए अच्छा profit return मिल सकता है।
जैसा कि अभी तक आप जान ही चुके होंगे की amara raja एक विशाल ग्रुप है जिसके अंतर्गत विशिन्न क्षेत्रों में प्रोडक्शन किया जाता है लेकिन अगर share market के अनुसार बात करें तो सबसे ज्यादा मुनाफा amara raja batteries Ltd को होने वाला है।
क्योंकि इसके शेयर ने पिछले 5 सालों में 26% तक का profit return दिया है लेकिन अब ये आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ेगा और इसका कारण है भविष्य में होने वाली electric vehicles की मांग या डिमांड ।
तो साल 2026 को टारगेट करके निवेश करने पर भी आपके लिए बेहतर मुनाफा मिलने की संभावना है अगर बात करें इसके टारगेट प्राइस की तो Amara Raja Share Price Target 2026 में ₹ 860 रुपए तक होने की संभावना है।
अमारा राजा कंपनी के लिए 2027 से लेकर 2030 तक का शेयर मार्केट सफर उज्जवल नजर आ रहा है, महज 2 सालों में इसकी ग्रोथ को तेजी से ऊपर उठते देखा जा सकता है और वहीं साल 2030 तो इसकी वृद्धि दर कई गुना अधिक हो जायेगी।
अभी तक इसका profit growth 2% के करीब देखने को मिली है लेकिन अगले 4-7 सालों में इसकी profit growth rate अभी के मुकाबले 44% ज्यादा होगी ।
और अब बात करते हैं इसके revenue growth 💹 की तो पिछले 3 सालों में amara raja batteries revenue growth 9% के करीब रही है लेकिन महज 2 सालों में इसकी ग्रोथ कई गुना अधिक बढ़ने की संभावना है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और दुनिया के लगभग सभी देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है और आपको बता दें कि amara raja batteries Ltd लगभग 34 देशों में अपने उत्पाद दे रही है इसका मतलब कंपनी को हर तरफ से बढ़ोत्तरी करने वाले कारक है।
अब बात कर लेते हैं Amara Raja Share Price Target 2027-2030 की तो 2027 में 980 और ₹2030 में ₹1650 के आस पास होने की संभावना है।
Also Read: MOTHERSON SUMI WIRING Share Price Target 2023 2024 2025 2026 2030