बॉश शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 | Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030 – कमाई का मौका

5/5 - (15 votes) : Rate this Page By giving Stars
Bosch share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap -

Bosch share price,Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Bosch share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap -
Contents show

Bosch Share Price Targets 2023-2030 | बॉशशेयर प्राइस टारगेट 2023-2030

YearBosch  Share Price Target
2023 First Target₹17360
2023 Second Target₹18600
2024 First Target₹19300
2024 Second Target₹19600
2025 First Target₹20100
2025 Second Target₹21900
2026 First Target price₹22284
2026 second Target price₹22980
2030 First Target₹33000
2030 Second Target₹39360

हम इन सब शेयर प्राइस टार्गेट्स पर बहुत सारी रीसर्च के बाद पहुचे है, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे पढ़ते रहे ।

Bosch  Profile Summary| बॉश प्रोफाइल सारांश

CompanyBosch Limited ( बॉश कंपनी )
Websitewww.bosch.com
HeadquarterGermany
FounderRobert Bosch
CEOStefan Hartung
IndustryEngineering and Technology
Incorporated1886
Listed InNSE BSE
Our Website Linkhttps://technosoch.com/

Bosch Profile Details | बॉश कंपनी की जानकारी

नमस्कार दोस्तों, technosoch.com आपका स्वागत करती है। आज हम एक नए और चर्चित विषय को लेकर आए हैं जो stock market में काफी दिनों से चर्चा में हैं।

हम बात कर रहे हैं एक विशाल और बड़े कारोबार वाली कंपनी Bosch के बारे में। जी हां, Bosch share में निवेश करना “सही है या नही” ये सवाल लगातार पूछा जाने वाला सवाल बन चुका है क्योंकि Bosch में अच्छे target price दिए है लेकिन कुछ समय उपरांत इनकी sells में गिरावट हुई थी जिसके चलते इसके share prices में भी कमी देखने को मिली।

लेकिन आज हम तथ्यों के आधार पर prediction रखने जा रहे हैं जोकि expert और Bosch analytical report के आधार पर बताया गया है। इसके पिछले परिणाम और आगे के कार्य Bosch के future target price बताने में काफी मददगार साबित होंगे तो आइए इसे विधिवत तथा बारीकी से जानते हैं। लेकिन उससे पहले हम बॉश से जुड़ी सामान्य जानकारी को जान लेते हैं!

बॉश दुनिया की जानी मानी उधोगिक कंपनी है जो कई क्षेत्रों में अपने व्यापार और इनोवेशन के लिए प्रसिद्ध है। इसका हेडक्वार्टर जर्मनी है और ये अंतर्राष्ट्रीय बाजार स्तर पर कार्य करती है।

बॉश की स्थापना 15 नवंबर सन् 1986 में की गई थी, इसे रॉबर्ट बॉश ( Robert Bosch) ने जर्मनी में स्थापित किया और अपने ही नाम पर इस कंपनी का नाम रखा। आज इस कंपनी को लगभग 136 साल होने को है और इन सालों में इसने अनगिनत उपलब्धियों को हासिल किया है।

Bosch company World wide काम करती है लेकिन अगर इसके कार्य के प्रकार की बात करें तो बॉश ज्यादातर Hardware पर ही कार्य करती है लेकिन ऐसा नही है कि सॉफ्टवेयर पर कार्य नही करती। अगर कंपनी के सम्पूर्ण कार्य प्रौद्योगिकी को देखा जाए तो हार्डवेयर का ratio सॉफ्टवेयर की तुलना में ज्यादा ही होगा। भारत से लेकर इंडोनेशिया तक बॉश तेजी से बड़ा है। हमने इन दो देशों का नाम इसलिए लिया क्योंकि सर्वाधिक लोकप्रिय और बेहतर विकल्प बॉश को इन्हीं दो देशों में माना जाता है। अगर share market की बात करें तो bosch and SBI life इस समय के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले share बन चुके हैं।

Also Read: Future of suzlon share price-Suzlon share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Services and Products of Bosch | बॉश एनर्जी के उत्पाद और सेवाएं

  • इलेक्ट्रिक पावर उपकरण
  • इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट
  • Building materials
  • Building and technology
  • Consumer goods
  • Household supplies
  • Electrical products and Devices

Bosch Share Price Target Overview | बॉश शेयर प्राइस टारगेट

इस आर्टिकल के ओवरव्यू में हम बॉश इंडिया (bosch India) से जुड़ी जानकारी को कवर करेंगे जिसमें बॉश इंडिया की ग्रोथ प्रोसेस और बॉश के वो कंपीटीटर्स भी शामिल किए हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

अतः bosch share investment को ध्यान में रखते हुए चर्चा करेंगे लेकिन इससे पहले Bosch company stocks overview and history को भी जान लेते हैं। इसीलिए हमने बॉश के प्रतियोगी कोमापियों के बारे में भी चर्चा की है।

सबसे पहले हम बोस इंडिया के बिजनेस मॉडल अथवा वBusinessSegment को जान लेते हैं

  • बॉश कंपनी 57% मोबिलिटी सॉल्यूशन में अपना योगदान रखती है
  •  7.7% के साथ बॉश एनर्जी और बिल्डिंग प्रौद्योगिकी (energy and building technology) तथा ऊर्जा प्रौद्योगिकी में है ।
  • बॉश इंडिया का 7.7 % इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में योगदान है।
  •  27 % consumer goods जैसे कि दैनिक जीवन में काम आने वाले औजार आदि की भागीदारी है ।

तो ओवरऑल बॉश कंपनी इलेक्ट्रिक पावर हीटिंग, कूलिंग सॉल्यूशन तथा फायर डिटेक्शन आदि में नई नई तकनीकों के साथ अच्छे परिणाम ला रही है जोकि इसकी sell rate को बड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और bosch ने अपना काम जारी कर रखा है।

Also Read: JP power share price nse target in Hindi 2023 2024 2025 2030

बॉश का पावरट्रेन सलूशन

अगर इसके पावरट्रेन सलूशन (bosch powertran solution) की बात करें तो बॉश विद्युत वाहन में पैसेंजर से लेकर कमर्शियल वाहन आदि में पावरट्रेन ऑफर करता है जैसे कि –

  • समस्त प्रकार के विद्युत इंजन का प्रबंधन करना व पुनः निर्माणीकरण करना
  • ईंधन की सप्लाई वाले मॉडल तैयार करना
  • फ्यूल इंजेक्शन आदि का निर्माण करना जोकि वर्तमान में सभी bs6 गाड़ियों में उपयोग किए जाते हैं तथा फ्यूल पंप से लेकर मीटर अथवा इग्निशन सिस्टम आदि का प्रबंध व निर्माण भी बॉश पावरट्रेन सलूशन के अंतर्गत किया जाता है।

बॉश कंपनी लगातार आगे बढ़ रही थी, इसकी वृद्धि दर भी अच्छी थी लेकिन कोविड के दौरान बॉश की इस बिक्री में लगभग 30% तक की गिरावट देखने को मिली थी, हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि covid के दौरान लगभग हर क्षेत्र में कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा था वहीं Bosch sells growth 📈 में 30% की गिरावट हुई थी।

ऑटोमेटिक आफ्टरमार्केट(Bosch Automatic Aftermarket work)

बोस द्वारा नई नई तकनीकों पर उपकरणों और devices में सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है और कुछ मुख्य प्रसिद्ध उपकरणों का upgradation भी किया जाता है, जोकि गाड़ियों की सुरक्षा और गाड़ियों को अधिक कंफर्ट बनाने का काम करते हैं।

 साथ ही Bosch रिपेयरिंग से संबंधित टेक्नोलॉजी को भी प्रोवाइड कराती है गाड़ियों में उपयोग होने वाली आंतरिक संसाधन अथवा वस्तुओं का निर्माणकरण भी बॉश कंपनी करती है जैसे कि स्पार्क प्लग(spark plugs/generator) जनरेटर, लुब्रिकेंट, कंफर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स आदि।

 लेकिन पिछले सालों में bosch को इस क्षेत्र में सभी भी 5.30 % तक का नुकसान देखने को मिला था यह बात हम पिछली रिपोर्ट के अनुसार कर रहे हैं।

Also Read: JP power share price nse target in Hindi 2023 2024 2025 2030

अभी तक हमने बॉश के विभिन्न कार्यों को जाना है तो आइए अब इसकी बिक्री अथवा सेल्स में विभिन्न क्षेत्रों का योगदान देख लेते हैं(Bosch sells growth in different categories)

  • बॉश कंपनी लगभग 15% की बिक्री पावर टूल्स की करती है अतः बॉश कंपनी द्वारा निर्माण किए जाने वाले पावरटूल्स की बिक्री (bosch power tools sells) का योगदान संपूर्ण बिक्री का 15% है।
  • बॉश द्वारा निर्मित इंजेक्टर्स और नोजल की बिक्री 28% तक की भागीदारी रखती है।
  • फ्यूल इंजेक्शन से संबंधित चीजों की बिक्री लगभग 57% है अतः सबसे ज्यादा सेल्स बॉश के फ्यूल इंजेक्शन , fuel injection equipment की होती है।

बॉश के कुछ पावर्टूल आफ्टरमार्केट वर्ग में आते हैं अतः investment करने वालीं कंपनी इन उपकरणों से सीधा संबंध नहीं रखती है। क्योंकि ये वो उपकरण हैं जो गाड़ी में अतिरिक्त आराम व सुरक्षा हेतु अलग से उपयोग में लाए जाते हैं।

चलिए अब बात कर लेते हैं बॉश के एनर्जी र्सलूशन की (energy production/solution of Bosch company)

Bosch Share Price Target 2023 | बॉश शेयर प्राइस टारगेट 2023

 आपको बता दें कि भारत सरकार वाहनों के इंजन को स्मूथ और प्यूरीफायर करने पर बात कर चुकी है जैसे कि एग्जॉस्ट को कम करना,रेडिएटर को हटाना आदि तो बॉश के द्वारा निर्माण किए जाने वाले fuel injection equipment की मांग बड़ चुकी है और पहले से बुकिंग की जा चुकी है।

 इसी के चलते आने वाले दिनों में इसका target price और भी अच्छा होने की संभावना है। इसके share target price बेहतर होने का कारण “टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक वाहन में बेहतरीन पकड़” है ! इस साल यानी कि 2023 में first Bosch Share Price Target 17360 और दूसरी Bosch Share Price Target 18600 का अनुमान लगाया जा रहा है।

बॉश की भारतीय कंपनियों से भी ऑर्डर अथवा मांग बढ़ती जा रही है बजाज टीवीएस और टाटा ने बॉश में इन्वेस्ट करने और ऑर्डर की बात की है।

Also Read: Infosys ltd share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Bosch Share Price Target 2024 | बॉश शेयर प्राइस टारगेट 2024

सन 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ जाएगा इसकी मांग में ज्यादा वृद्धि होगी और इस क्षेत्र में बॉश इंडिया काफी अच्छी पोजीशन पर है तो स्वभाविक है आने वाले bosch share target price 2024 अच्छा प्रॉफिट मार्जिन देंगे। 2024 में first Bosch Share Price Target 19300 और दूसरी Bosch Share Price Target 19600 का अनुमान लगाया जा रहा है।

Also Read: Orient Green Power share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Bosch Share Price Target 2025 | बॉश शेयर प्राइस टारगेट 2025-26

आपको अब तक यह पता चल गया होगा कि बॉश अपने पेरेंट्स कंपनी के साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और अगर बात करें इलेक्ट्रिक वाहनों की दो Bosch पहले से इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में काफी अच्छा अनुभव रखती है क्योंकि साल 2018 में बॉश ने ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर सर्वप्रथम कार्य किया था। तथा बॉश से जुड़ी अन्य पेरेंट्स कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन में काफी अच्छी कमांड बना चुकी है जैसे कि जर्मन की अन्य पेरेंट्स कंपनियां, साल 2025-26 तक Bosch share prices का अनुमान लगाया जा रहा है कि first Bosch Share Price Target 20100 से लेकर 2026 में Bosch Share Price Target 22980 तक आसानी से पहुंच जाएगा।

Also Read: ICICI BANK share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Bosch Share Price Target 2030 | बॉश शेयर प्राइस टारगेट 2030

जब भी मार्केट में नई टेक्नोलॉजी आती है तो बॉश उस पर शुरुआती समय में ट्रेडिंग का कार्य करता है उसे ठीक से आजमाता है पररखता है तथा उसके बाद ही मैन्युफैक्चरिंग का कार्य शुरू करती है इसलिए आगे आने वाली टेक्नोलॉजी में भी बॉश को बेहतर प्रदर्शन कर पानी की संभावना है पूरी उम्मीद है कि साल 2030 के टारगेट प्राइस बेहतर मार्जिन रिटर्न देंगे ।

सन 2030 में पहला Bosch Share Price Target 33000 और दूसरा Bosch Share Price Target 39360 के करीब होने की संभावना है ।

Also Read: Tata motors share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Fundamental Analysis Bosch Share | बॉश शेयर का मौलिक विश्लेषण

Bosch share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap -
Bosch share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap -

Also Read: TATA Elxsi share price target in Hindi 2023 2024 2025 2027 2030

Financials analysis of Bosch  Share | बॉश शेयर का वित्तीय विश्लेषण

Bosch share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap -

Shareholding Pattern of Bosch | बॉश का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

Bosch share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap -

Also Read: Rattan power share price target 2023, 2024,2025, 2030 in hindi

Bosch share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap -

Bosch Competitors | बॉश कंपटीटर्स

  • MOTHERSON            
  • Sundaram-Clayton
  • Mah Scooters  
  • Sandhar Technology
  • Ind Motor Parts

उपरोक्त लिस्ट में motherson बॉश की सबसे करीबी कंपनी है जो इसे टक्कर दे रही है। लेकिन बॉश की sells इन सभी कंपनियों से ज्यादा है बॉश की sells turnover 11700 से अधिक है और net profit 1217 करोड़ के करीब। कुल मिलाकर इन सभी कंपनियों में बॉश का स्थान काफी अच्छा है ।

Also Read: Ashok Leyland share price target in 2025 in hindi

Future of Bosch  Share | बॉश शेयर का भविष्य

कंजूमर गुड्स और पावर टूल्स में बॉश का भविष्य अच्छा होने की संभावना है क्योंकि इस कंपनी ने पिछले सालों में इतना अच्छा परफॉर्म नहीं किया है और ऑटोमिबिल से भी कोई खास रिस्पांस नही मिला लेकिन इसका भविष्य अच्छा होने की पूरी संभावना है। सबसे पहली बात ये कि इसका bs6 कंटेंट आने के कारण भी इसे सर्वोत्तम परिणाम मिलेंगे और दूसरा EV यानी की electric vehicles में भी बॉश बेहतर परफॉर्म करेंगी।

आपको बता दे कि ऐसी उम्मीद की जा रही है,अगले कुछ ही सालों में इसके रेवेन्यू की दर सीधे 29% बढ़ सकती है क्योंकि ये नए प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू करने जा रही है और भारी वाहनों के इक्विपमेंट सेक्टर में भी बॉश अच्छा प्रदर्शन करेगी। Bosch अब अपने service centre में भी सुधार कर रही है और इनकी संख्या भी बड़ा चुकी है जोकि इसके भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य करती है।

Strengths of Bosch | बॉश एनर्जी की ताकत

  • लोकतांत्रिक व्यवस्था व प्रबंधन – क्योंकि बॉश कंपनी ग्राहक के अनुभव और सुझावों पर भी कार्य करती है।
  • अनुसंधान विकास
  • लगभग सभी विभिन्न क्षेत्रों में पोर्टफोलियो संतुलन
  • पिछले ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी होना।
  • बॉश एक कर्जमुक्त कंपनी है ।
  • आय में वृद्धि ।
  • यह एक जीरो प्रमोटर वाली कंपनी है।

आदि बॉश की प्रमुख ताकत और strength factors हैं।

Also Read: Apollo Tyre Share Price Target 2023 2024 2025 2030 in hindi

Weaknesses and Risk factors of Bosch | बॉश एनर्जी की कमजोरियां और रिस्क कारक

बॉश कंपनी एक बहु उद्देश्य कम्पनी है और इसका कारोबार तथा व्यापार करने का स्तर भी ज्यादा है। ऐसे में अगर हम इस कंपनी का औसत लाभ देंखे तो बेहतर नजर आता है लेकिन अगर इसके उद्योग अनुपात और शुद्ध लाभ अनुपात को ध्यान में रखते हुए आंकलन करें तो बॉश कंपनी का शुद्ध लाभ अनुपात Net profit margin rate काफी कम है और यही अनुपात  शेयर बाजार में गिरावट का कारण बन जाता है अथवा profit margin low होने का कारण बन जाता है।

दूसरी बड़ी कमजोरी इसके कम निवेश और अनुसंधान विकास की है ।

  • शुद्ध लाभ में कमी
  • कम इन्वेस्टर्स
  • व्यापार के अनुसार Low growth rate
  • विभिन्न क्षेत्रों में Limited Growth rate

Expert Views on Bosch  share | बॉश शेयर पर विशेषज्ञ राय

जितने भी एक्सपर्ट हैं जो Bosch future की बात रख रहें हैं उनमें से लगभग सभी का कहना है कि बॉश हाइड्रोजन इंटरनल कॉम्बेंशन को लेकर कार्य कर रही है तथा अभी तक बॉश ने सबसे ज्यादा 2 व्हीलर और 4 व्हीलर पार्ट्स का निर्माणीकरण किया था और इसी क्षेत्र में बॉश की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हो रही थी लेकिन अब ये भारी वाहनों और उनके इक्विपमेंट पर कार्य करने जा रहा है जोकि भविष्य में बेहतर परिणाम का कारक है।

दूसरी तरफ EV यानी कि electric vehicles में bosch company को बेहतरीन अपॉर्चुनिटी मिली है दरअसल इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाली मोटर को भी बॉश से ही खरीदा जा रहा है और बॉश अब बैटरी का निर्माण भी शुरू कर चुकी है अतः लगभग समस्त EV parts को बॉश के द्वारा निर्माण किया जाएगा तो ये भी इसके भविष्य के लिए Growth rate बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाएगा ।

Also Read: JSW energy share price in hindi

Our Opinion | हमारा सुझाव

हमारा मानना है कि Bosch company को भले ही पिछ्ले समय अच्छे परिणाम नही मिले और इसकी गिरावट हुई लेकिन आने वाले समय में बॉश बेहतर परफॉर्म करेगा। बॉश की जो पेरेंट्स कंपनियां हैं वो भी bosch India को बेहतर बनाने हेतु कार्य कर रही हैं। जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं कि EV के मामले में बॉश को काफी अनुभव है और इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता है तथा इसी को देखते हुए भविष्य में भी EV demand लगातार बढ़ेगी और इसका असर Bosch sells growth rate and net profit rate पर होगा।

Fuel injection equipment की बात करें तो इसमें भी Bosch को अच्छी अपॉर्चुनिटी मिली है क्योंकि कार्बोरेटर को हटा कर अब समस्त वाहनों में फ्यूल इंजेक्शन को ही उपयोग में लाया जा रहा है।

Bosch share में निवेश अथवा Investment करने के लिए इसकी जानकारी को सही ढंग से पढ़ने और विश्लेषण करने के बाद ही इसने निवेश करें।

Also Read: TATA Consumer products share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

FAQ

भारत में Bosch company कब आई और कब इसने निर्माण करना शुरू किया?

सन 1951 में

बॉश किस क्षेत्र में सबसे आगे है?

Engineering तथा प्रौद्योगिकी

Bosch में कितने share prices में investment करना चाहिए?

17280 रूपए के करीब ( वर्तमान समय के अनुसार )

Bosch company की सहायक कंपनी कौन कौन हैं?

बॉश लिमिटेड
बॉश सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
बॉश ऑटोमोटिव एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
इलेक्ट्रिकल ड्राइव
BSH होम एप्लायंस
ऑटोमोटिव इंडिया
बॉश मोटर वाहन स्टीयरिंग
न्यूटेक फ़िल्टर
 आदि।

बॉश कंपनी ( Bosch company) को कब और कहां स्थापित किया गया था?

सन 1886 जर्मनी में।

क्या Bosch विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती हैं?

हां, यह एक विशाल कारोबार वाली कंपनी है।

क्या Bosch share खरीदना उचित है?

हां

क्या 2023 में बॉश के शेयर खरीदना चाहिए ?

हां, अभी शेयर खरीदना बेहतर है।

आने वाले समय में बॉश की growth rate कितनी तक देखी जा सकती है?

29% की बढ़ोत्तरी

Leave a Comment

धमाकेदार निवेश का राज़: ICICI ने बनाया 1 लाख को 29 लाख,पैसा डबल होगा Top 5 Stocks to buy in June 2023 Make Rs.1 Crore by saving Rs.250 Per day large cap stock giving 60% dividend Amber Enterprises zooms on 82% jump in Q4 net profit, ROCE at 15%