इस आर्टिकल को ऑडियो के माध्यम से सुनिए Getting your Trinity Audio player ready... |
MTAR share price target 2023 2024 2025 2026 2027 2030 in Hindi | एमटीएआर टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025,2026,2027, 2030 – कमाई का मौका
MTAR share price target 2023 2024 2025 2026 2027 2030 in Hindi
Quick info.
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका, आपके अपने technosoch वेबसाइट पर। ये वेबसाइट Share market से संबंधित आवश्यक जानकारी को साझा करने के मकसद से शुरू की गई है। आज हम Mtr share price target and investment strategy के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
एमटीआर कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक जानी मानी कंपनी है। इसका मुख्य कार्य “इंटरनेट से जुड़े समस्त प्रकार के डेटा का अध्यन कर उसका सर्वे करना और सॉफ्टवेयर इंजीनियर में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना” है। इस कंपनी के अंतर्गत तमाम प्रकार के कार्य किए जाते हैं, जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट,एप डेवलपमेंट,ग्राफिक डिजाइन,वेबसाइट डेवलपमेंट आदि। इसके अलावा ये कंपनी और भी क्षेत्र में ऑनलाइन मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है। अगर आप इस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते थे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, क्योंकि ये आर्टिकल Mtr investment के उद्देश्य से तैयार किया गया है जिसमे online investment or share market investment के लिए जो तथ्य आवश्यक हैं, उन्हे इस आर्टिकल में सम्मिलित किया गया है जिसकी मदद से आप बेहतर विकल्प का चयन कर सकेंगे।
About MTAR technology Company
Mtr technology की शुरुआत सन् 1973 में की गई थी। ये कंपनी stock market के क्षेत्र में नवीन कंपनी मानी जाती है जोकि स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। साल 2021 को 26 मार्च के दिन इस कंपनी को स्टॉक मार्केट की सूची में शामिल किया गया था अतः ऑनलाइन व्यापार की सुविधा देना शुरू हुआ था। वर्तमान में इस कंपनी में लोग लंबे समय से निवेश करने की योजना बना रहें हैं क्योंकि इस कंपनी ने पिछले समय अच्छा मुनाफा रिटर्न दिया है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
MTAR technology Overview
Mtr का नेटवर्क काफी फैला हुआ है, रेलवे नेटवर्क में भी अपनी सेवा देती है और साथ ही network extension में भी अहम भूमिका है। जबकि कंपनी छोटी है लेकिन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इसने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और share market की दृष्टि से देखें तो छोटी कंपनी होने के बाबजूद इसने काफी अच्छे profit return दिए और इस मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस किया । आपको बता दें की एमटीआर small market cap company है और इसके लगभग 13-14 प्लांट हैं जो अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
Mtr एक छोटी कंपनी जरूर है लेकिन यह एक फैली हुई कंपनी है और यह लगातार वृद्धि कर रही है पिछले वित्तीय वर्ष में अगर financial analysis करें तो पता चलता है कि एमटीआर उधोगिकी में काफी बेहतर काम किया और साथ ही बेहतर परिणाम भी दिए।
MTAR technology Ltd services
यह उद्योगिकी क्षेत्र में निम्न कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे रही है और लगातार आगे बड़ रही है।
- Civilian nuclear power
- Space works
- Defence
- Energy/solar energy
- Screw manufacturer
और सबसे बड़ी बात है कि mtr देश की सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्री को अपने उत्पाद देती है, यह कंपनी अपने उत्पाद देश की बड़ी बड़ी आर्गेनाइजेशन को भेजती है जैसे की स्पेस आर्गेनाइजेशन ISRO,NPCIL, डिफेंस आर्गेनाइजेशन ,BHEL आदि।
Company | MTAR Technology Ltd. |
Website | https://mtar.in/ |
Headquarter | Hyderabad |
Industry | Service provider and manufacturing company |
Founder | रवींद्र रेड्डी |
Incorporated | 1973 |
Listed In | NSE BSE |
Mtr technology Contact details | info@mtar.in, sales@mtar.in |
Our Website Link | https://technosoch.com/ |
एमटीआर की मांग बढ़ती जा रही है अतः एमटीआर के द्वारा जिन जिन वस्तुओं का निर्माणीकरण हो रहा है उनकी पूर्ति कर पाना भी मुश्किल हो रहा है जिसके कारण mtr new plant को तैयार करने की योजना बना रही है। Software development और screw manufacturer में भी इसकी demand बढ़ रही है। अतः इस साल इसका target price 1800 से 1950 के आस पास देखने को मिलेगा। पिछले माह यानी की फरवरी में इसका share price 1700 रूपए के करीब था।
अगर हम बारीकी से जांच करें तो पता चलता है की mtr को हर जगह मुनाफा होगा, वो इसलिए क्योंकि आजकल छोटे छोटे व्यापार से लेकर bank, school, college, coaching centers आदि हर क्षेत्र में ऑनलाइन कार्य किए जा रहें हैं, ऐसे में एमटीआर की मांग भी बड़ेगी और इसे बड़े पैमाने पर ऑर्डर भी मिलेंगे।
साल 2024 की बात करें तो भारत भी पूरी तरह डिजिटल होने की प्रोसेस में लगा हुआ है और mtr Ltd trusted company होने की कारण सरकारी प्रोजेक्ट भी मिलने की संभावना ज्यादा है और इसके share prices में 10% तक की instant growth देखने को मिल सकती है।
2024 में mtr share prices target 2300 से 2600 के आस पास होने की संभावना है जिसमे first target price 2300 और second Target price 2690 रुपए देखने को मिल सकता है।
इसी के साथ ये अपनी सेवाओं में भी परिवर्तन कर रही है तथा नए प्रोजेक्ट भी शुरू करने जा रही है।
अभी तक हमने राष्ट्रीय स्तर पर बात की और mtr की राष्ट्रीय स्तर के कार्य को देखा जिसमे digital India के साथ साथ नए नए प्रोजेक्ट और mtr investment को रखा लेकिन ये कंपनी सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि विदेश में भी एमटीआर को ऑर्डर मिल सकते हैं जिससे कंपनी की डिमांड भी बढ़ेगी और साथ ही इसका revenue growth rate and profit growth rate भी लगातार वृद्धि करेगी जिसके फलस्वरूप कंपनी की वृद्धि 45% तक आसानी से बढ़ सकती है। अगर जब तक इसके द्वारा manufacturing कार्य तथा services में वृद्धि होती है तो ये आंकड़ा और भी आगे जा सकता है।
लेकिन अगर वर्तमान स्थिति के अनुसार साल 2025 में MTR share price target की बात करें तो 2800 से 3100 रुपए होने का दावा किया जा रहा है तथा एक्सपर्ट के अनुसार 2025 में mtr बेहतर profit margin return देगी।
अगर आपने 2026 को टारगेट करते हुए mtr share में इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है तो ये प्लान कारगर साबित होगा क्योंकि साल 2026 तक इस कंपनी की ग्रोथ रेट में काफी वृद्धि होने की संभावना है जिसके कारण ही ज्यादा से ज्यादा profit return देने में सक्षम होगी।
क्योंकि यह कंपनी मूलतः Internet, Software development तथा technology वाली कंपनी है जोकि स्वाभाविक है की आने वाले समय में इसकी वृद्धि ज्यादा होगी। क्योंकि पूरी दुनिया समय के साथ साथ इंटरनेट से जुड़ती जा रही है जिसके कारण भविष्य में इंटरनेट के कार्यों की मांग भी सबसे ज्यादा होगी।
इस कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्य की बदौलत ये उधोगिकी क्षेत्र की दूसरी कंपनी को भी पीछे करती जा रही है, अतः साल 2026 में MTR share price target 3400 से 3750 रुपए तक आसानी से देखने को मिलेंगे और कुछ एक्सपर्ट का मानना है की ये आंकड़ा और भी ऊपर उठेगा।
एमटीआर ने अभी तक कई विदेशी कंपनियों को सॉफ्टवेयर दिया है लेकिन बड़े पैमाने पर किसी विदेशी एजेंसी से ऑर्डर नही मिला, अगर विदेश में भी भारत की तरह एमटीआर को आर्डर मिले होते तो अभी तक यह कई गुना अधिक अच्छा परफॉर्मेंस कर चुकी होती।
लेकिन साल 2027 तक एमटीआर अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ देगी क्योंकि विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ है कि जिस तरह mtr stock market में आगे बड़ रही है उससे भी अधिक वो कार्यों और सेवाओं में आगे बढ़ रही है।
सिर्फ सॉफ्टवेयर नही, ये कंपनी वेबसाइट डिजाइन,ग्राफिक डिजाइन का काम भी करती है और ये सभी कार्य बड़े स्तर पर किए जाते हैं।
2027 में MTR technology share price target 3900 से 4200 रूपए या इससे अधिक देखने को मिल सकते हैं।
इसका नेटवर्क काफी फैला हुआ है और अगर इसी तरह इसने अपने नेटवर्क को मजबूत किया तो stock market field में एमटीआर काफी आगे निकल जायेगी और इसमें Investors की संख्या भी कई गुना अधिक हो जायेगी।
अगले सालों में ये जबरदस्त मुनाफा कमा के देगी और यदि आप mtr share investment लंबे समय के लिए करना चाहते हैं और 7 साल तक के लिए तैयार हैं तो ये आपको अच्छा खासा मुनाफा देगी।
और एमटीआर की साल 2030 में share prices increase होकर 4900 से 5300 या इससे अधिक होने की संभावना है।
Year | MTAR Share Price Target |
2023 First Target | ₹1800 |
2023 Second Target | ₹1950 |
2024 First Target | ₹2300 |
2024 Second Target | ₹2690 |
2025 First Target | ₹2800 |
2025 Second Target | ₹3100 |
2026 First Target | ₹3400 |
2026 Second Target | ₹3750 |
2027 FirstTarget | ₹3900 |
2027 Second Target | ₹4200 |
2030 First Target | ₹4900 |
2030 Second Target | ₹5300 |
यह कंपनी करीब 2 साल पहले ही शेयर बाजार से जुड़ी है और बहुत कम समय में इसने अच्छी वृद्धि की है। भारत में हर क्षेत्र को डिजिटल बनाया जा रहा है, ऐसे में किसी एक भरोसेमंद कंपनी का होना उसकी वृद्धि को 50 गुना तक बढ़ा सकता है।
जैसे कि हम बात कर चुके हैं, एमटीआर देश की सर्वश्रेष्ठ आर्गेनाइजेशन को अपने उत्पाद देती है। अतः ISRO जैसी बड़ी बड़ी आर्गेनाइजेशन भी एमटीआर द्वारा निर्मित उत्पाद का उपयोग कर रही है तो आप खुद इसकी गुणवत्ता अथवा क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
अगले वर्ष यानी की साल 2024 तक इसके द्वारा और भी प्लांट तैयार किए जायेंगे जो इसकी वृद्धि को लगातार बढ़ाने में सहायक होंगे। कंपनी को बड़े बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है और भारत सरकार खुद इस कंपनी में निवेश करती आ रही है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की बात करें तो एमटीआर नंबर वन पर रहेगी क्योंकि सरकार खुद भारतीय कंपनी से ही सॉफ्टवेयर बनवाना चाहेगी और देश की private sector की कंपनी भी एमटीआर को महत्व देती है।
इन सभी बातों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है की mtr का future बेहतरीन रहेगा और कंपनी अच्छा परफॉर्म करेंगी।
- उधोगिकी क्षेत्र में पर्याप्त ऑर्डर नही मिलना।
- विदेशी कंपनी के मुकाबले भारतीय कंपनी को महत्व कम दिया जाता आ रहा है जिसका इस कंपनी पर सीधा असर पड़ा है।
- इसका मार्केट कैप छोटा है।
- Mtr के प्लांट प्रोजेक्ट भी कम है।
Our Opinion | हमारा सुझाव
MTR technology Ltd के पिछले परिणाम और वर्तमान स्थिति तथा एक्सपर्ट की राय आदि के अनुसार यह कहा जा सकता है की आने वाले समय में mtr बेहतर प्रदर्शन करेगी अतः आप long term investment करने जा रहें हैं तो अच्छे प्रॉफिट होने संभाना 80% से भी ज्यादा है। ये कंपनी stock market में कुछ सालों पहले ही आई है और इसने अपने पिछले वित्तीय वर्ष में अच्छे परिणाम दिए तथा निवेशकर्तों को भी बेहतर profit margin return मिला।
लेकिन निवेश करने से पहले एक सही स्ट्रेटजी तैयार करें तथा समस्त जानकारी प्राप्त करने के बाद ही निवेश करें।
FAQ
MTAR company क्या काम करती है?
इसके द्वारा मशीनों का निर्माण,space equipment, इंटरनेट उत्पाद,डिफेंस आदि में उपयोगी चीजों का निर्माणीकरण किया जाता है और साथ ही विभिन्न प्रकार के परीक्षण भी किए जाते हैं।
क्या MTAR technology company भारत की कंपनी है?
हां, यह एक Indian technology company है।
MTAR Limited की शुरुआत कब हुई थी?
1973 में
क्या एमटीएआर शेयर मे invest करना सही है?
हां, यह एक एवरेज मुनाफा प्रदान कराने वाली कंपनी है लेकिन इसके भविष्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे।
क्या MTAR के revenue में वृद्धि हुई है?
हां, पिछले वित्तीय वर्ष से वृद्धि हुई है।
क्या 2023 में MTAR technology company में investment करना उचित है?
हां
Long term investment करने पर ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना है।
क्या MTAR government company है?
नही।