इस आर्टिकल को ऑडियो के माध्यम से सुनिए Getting your Trinity Audio player ready... |
Tata motors share price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi
Year | Tata motors Share Price Target |
2023 First Target | ₹ 515 |
2023 Second Target | ₹800 |
2024 First Target | ₹900 |
2024 Second Target | ₹1100 |
2025 First Target | ₹1700 |
2025 Second Target | ₹1700 |
2030 First Target | ₹3700 |
2030 Second Target | ₹4280 |
इन सब शेयर प्राइस पर हम कैसे पहुचे है, इसके बारे में जानने के लिए नीचे आर्टिकल को पढ़िए ।
नमश्कार मित्रो, आज हम लोग Tata motors share price target के बारे में जानेंगे और इसका टेक्निकल एनालिसिस करेंगे की इसका फ्यूचर में कैसा ग्रोथ हो सकता है, और यह कितने टारगेट तक जायेगा, 2023-2030 तक । तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा और यदि कोई समस्या आये आपको तो नीचे कमेंट में जरुर पूछियेगा, हम आपकी पूरी मदद करेंगे , और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसको अपने मित्रो और परिवार वालो के साथ शेयर करियेगा ।
Tata motors Profile Summary| टाटा मोटर्स प्रोफाइल सारांश
Company | Tata motors Limited |
Headquarters | Mumbai, Maharashtra (India) |
Industry | Automotive |
Incorporated | 1945 |
Listed In | NSE & BSE |
Our Website Link | https://technosoch.com/ |
Website | www.tatamotors.com |
Tata company’s Email | info@tata.com |
Tata motors: Stocks in future
क्या आपने अभी तक विचार किया कि टाटा मोटर्स इतना ज्यादा लोकप्रिय और बेहतर सेल करने के बाबजूद घाटे में क्यों चल रही है। जी हां टाटा मोटर्स ने पिछले सालों अपने सर्वोत्तम परिणाम दिए और वाली अन्य मोटर्स कंपनी से आगे रही, इसी बीच टाटा ने commercial वाहन,लक्जरी वाहन तथा अन्य वाहनों की काफी अच्छी सेल की है
और वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों पर टाटा मोटर्स ने कई सारे मॉडल्स भी पेश किए हैं लेकिन जब इसके स्टॉक मार्केट की बात आती है तो टाटा मोटर्स पिछड़ी नजर आ रही है। यदि आप भी टाटा मोटर्स के स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स के प्रॉफिट मार्जिन तथा अन्य जरूरी आंकड़ों का पता होना बेहद जरूरी है।
ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि tata motors fundamental and technicals का भविष्य बेहतर होगा और 2022-23 की अपेक्षा इसकी ग्रोथ में लगभग 130% का अंतर आयेगा ।
अगर टाटा मोटर्स के भविष्य की गणना की जाए तो निवेश करने में रिस्क अथवा जोखिम जैसी संभावनाएं कम हो जाती हैं साथ निवेश किए गए धन से लाभ का भी अनुमान लगाया जा सकता है। यदि आप स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर है तो इस आर्टिकल की मदद से दी जा रही जानकारी लेकर बेहतर विकल्प चुन पाएंगे जो आने वाले समय में लाभ देने का कारक साबित होगा !
साधारण शब्दों में बात करें तो कुछ ही पैसों को tata motors share खरीदने में लगाकर लाखों रूपए तक का मुनाफा कमाया जा सकता है लेकिन ये निर्भर करता है कि आप किस term तक इन्वेस्ट करने में सक्षम हैं।
Also Read: Info edge share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Tata motors Profile Details | टाटा मोटर्स कंपनी की जानकारी
टाटा मोटर्स महज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कंपनी है। आज टाटा मोटर्स के लिए लोगो के बीच में जो विश्वास है वो शायद ही किसी अन्य कंपनी के लिए हो! हालांकि जब टाटा मोटर्स के भरोसे की बात हो तो अन्य लक्जरी कार बनाने वालीं कंपनियों का नाम आता है लेकिन हर दृष्टिकोण से देखें तो टाटा मोटर्स आज भी उन सभी ऑटोमोटिव कंपनियों में आगे है।
टाटा मोटर्स की शुरुआत सन 1945 में हुई थी यानी की भारत की स्वतंत्रता के दो साल पूर्व। आज इस कंपनी को 77 साल पूरे हो चुके हैं ये कंपनी 78 वे वर्ष में प्रवेश करने वाली है लेकिन नए वर्ष के साथ साथ अगर आप भी टाटा मोटर्स से संबधित स्टॉक की जानकारी रखना चाहते हैं और व्यापार में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस लेख में किए जाने वाले कथनों को जानना बेहद जरूरी है।
शुरुआती दौर में टाटा कंपनी की वृद्धि में कुछ समय लगा और कई सालों बाद इसे बड़े स्तर पर लोकप्रियता प्राप्त हुई। ये कंपनी मुख्यतः इंजीनियरिंग तथा लोकोमोटिव कंपनी के नाम से जानी जाती है अथवा टाटा का असल नाम इन्ही दो शब्दो के साथ लोकप्रिय हुआ इसके आधार पर टाटा कंपनी को TELCO के नाम से भी जाना जाता है।
Also Read: GAIL share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
Products of Tata motors | टाटा मोटर्स के उत्पाद
नमक से लेकर उच्कोटी के उत्पाद टाटा कंपनी के द्वारा ही निर्मित किए जाते हैं। टाटा कंपनी खाद्य पदार्थ,प्रोधोगिकी,टेक्नोलॉजी,मशीनरी तथा धातु पदार्थ आदि में टॉप स्थान पर आती है। नीचे टाटा कंपनी के द्वारा निर्माण किए जाने वाले पदार्थों तथा Stocks को सूचीबद्ध किया गया है।
A.टाटा स्टील
B.पैसेंजर वाहन
C.लक्जरी वाहन
D.कोच
E.एयरलाइन
D.अन्य मशीनरी
- Tata Consultancy Services Limited
- Tata Motors Limited
- Titan Company Limited
- Tata Chemicals Limited
- The Tata Power Company Limited
- Tata Consumer Products Limited
- Tata Communications Limited
- Voltas Limited
- Trent Limited
- Tata Steel Long Products Limited
- Tata Investment Corporation Limited
- Tata Metaliks Limited
- Tata Elxsi Limited
- Toyo rolls
- Tata Coffee Limited
Also Read:Colgate Palmolive shares price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Tata motors का शेयर खरीदने के लिए पहले अपना डीमैट अकाउंट बनाए और फिर उसके शेयर खरीद लीजिये । अपना डीमैट अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करिए ।
Tata motors share को बी करना है या सेल करना है ये उसके एनालिसिस करने के बाद बताया जा सकता है , इसके लिए यहाँ क्लिक करिए।
Also Read: Share price of dlf ltd target in Hindi 2023 2024 2025 2030 |DLF share market
शेयर प्राइस में उतार चढ़ाव आते रहता है, अभी का प्राइस जानें यहाँ से
टाटा मोटर्स electric vehicles, passenger vehicles तथा commercial vehicles में तेजी से बढ़ रही थी लेकिन साल 2019 से कंपनी को जो प्रॉफिट हुआ उसका अंदाजा किसी को भी नही था । दरसल tata motors साल 2019 के पहले जितना अधिक मुनाफे में थी उतना ही नीचे गिर गई लेकिन भविष्य में टाटा मोटर्स के लिए काफी बेहतर प्रदर्शन देखने की कल्पना की जा रही है।
Tata motors के नए चुनिंदा कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने साल 2024 तक कम्पनी को अलग स्टार पर पहुंचने की योजना तैयार की है और टाटा मोटर्स इस योजना पर कार्य कर रही है।
भले ही पिछ्ले समय में tata motors growth rate कम रही हो लेकिन इनके उत्तम भविष्य की कल्पना की जा सकती है ये कम्पनी निवेश हेतु एक बेहतर विकल्प है। टाटा मोटर्स ने नई योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है, electric vehicles पर सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी । टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सर्वाधिक समय दिया है जिसके चलते इसके सेल्स में लगातार वृद्धि होने की संभावना है।
Tata motors Stocks | ||
Electric vehicles | FY -21 71.4% | FY-22 87% |
Passenger vehicles | FY-21 8.7% | FY-22 12.5% |
Commercial vehicles | FY-21 42.4% | FY-22 44.9% |
Also Read: RELIANCE POWER share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Tata motors growth rate in past 12 months: analytical data
जैसा कि हम पहले ही इस विषय पर बात कर चुके हैं कि 2019 से पहले tata motors growth rate अलग लेवल पर थी, इसकी वृद्धि दर उत्तम आंकड़ों के साथ आगे बड़ गई थी। टाटा मोटर्स अपने कॉम्पीटेटर को पीछे छोड़ कर लगातार मुनाफे में जा रही थी लेकिन अगर हम अभी से पिछले 12 महीनों की बात करें तो tata motors के मुनाफे की दर -370% है अतः टाटा मोटर्स की past 12 months growth rate -370% है और अगर इसके sales rate की बात करे तो ये आंकड़ा 11% के आस पास तक पहुंचा है।
Past 12 months’s growth rate analysis:Tata motors | |
Sales growth rate | 11% |
Profile growth rate | -370% |
ROE | 22.30% |
ROCE | 1.40% |
Debt.of equity | 3.29% |
वर्तमान विश्लेषण दृष्टि के अनुसार टाटा शेयर प्राइस में ज्यादा कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन 2023 से लेकर 2024 तक यह टारगेट 800 पार कर जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है कि monthly time frame पर tata motors share/Stocks price बढ़ने की संभावना है।
इसलिए स्टॉक पर नजर होनी चाहिए जो कि अच्छे रिजल्ट को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा हमारा मानना है कि ग्राफ के सपोर्ट के पास कैप्चर जो टारगेट को क्लियर करता है जिससे आगे के परिणाम का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब बात करते हैं tata power की तो tata powers के अंदर जापानी कंपनी 450 करोड़ का फाइनेंस प्रोवाइड कराने की योजना बना रही है अगर आपने टाटा स्टॉक पर निवेश कर रखा है और आप शॉर्ट टाइम इन्वेस्टर है, तो one time profit booking जरूर करें और यदि आप long term investors हैं तो आप अपनी पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं ।
अगर टाटा मोटर्स की ताजा खबर की बात करें तो इसे दिल्ली सरकार द्वारा 1500 इलेक्ट्रिकल वाहन (1500 electric vehicles) का ऑर्डर मिला है इसके अलावा अगर इसके स्टॉक तथा शेयर की बात करें तो अभी भी टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है यहां पर 350 तक का शेयर खरीदने को मिल सकता है।
2023 तक टाटा मोटर्स के स्टॉक की minimum price 567 तथा अधिकतम 577 होगी।
Also Read: Future of suzlon share price-Suzlon share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
यदि आप high return tata motors Stocks चाहते हैं तो आपको इंतजार करना चाहिए जिससे आप लंबे समय के लिए निवेश करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें। (Tata motors share price target)टाटा मोटर्स का stock price 435 रुपए है जोकि साल 2029-30 तक मिनिमम 1200 तथा अधिकतम 4280 रुपए तक देखने को मिल सकता है जो long term investors के लिए बेहतरीन परिणाम रहेगा।
Also Read: JP power share price nse target in Hindi 2023 2024 2025 2030
साल 2025 तक tata motors के शेयर में वृद्धि की दर पिछले दो सालों की अपेक्षा काफी हद तक बड़ सकती है। अनुमानित आंकड़ों के आधार पर सन 2028 में शेयर की कीमत 833 रहेगा जोकि अगले टारगेट(Tata motors share price target) तक 840-1700 रूपए तक अधिकतम bounce की स्थिति में देखने को मिल सकती है।
Also Read: Infosys ltd share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
कुछ एक्सपर्ट के अनुसार 2030 में tata motors share target prices(Tata motors share price target)10 गुना अधिक होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। कही कही पर 4000 तक का अनुमान लगाए जा चुका है लेकिन अगर हम सुरक्षित आंकड़ों में होने का दावा करें तो कम से कम 2600-3500 तक की प्राइस सुनिश्चित की जा सकती है जोकि long term निवेश कर्ताओं के लिए 10 गुना अधिक मुनाफा प्रदान कराने का काम करेगी।
Also Read: ICICI BANK share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Tata motors Stocks में risk उत्पन्न करने वाले कारक –
- टाटा की पिछले 3 वर्षों की बुक वैल्यू लगातार नीचे गिरती जा रही है टाटा मोटर्स की ब्याज दर अथवा interest coverage 0.248 के साथ आगे है।
- पिछले 3 सालों में टाटा मोटर्स Equity return में पीछे है अर्थात कमजोर है
- बिजनेस को बढ़ावा देने वाले फ्री केस जनरेट करने में भी टाटा मोटर्स असमर्थ है।
- पिछले साल के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि टाटा मोटर्स को बहुत कम नेट मार्जिन मिलता है।
- इसकी TSR stability भी 14.13 के साथ बहुत कम है ।
Steady factors
- अगर Annual net profit की बात करें तो साल 2019 के अंत से बढ़ता दिखाई दे रहा है ।
- पिछले सालों से टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट का आंकड़ा बड़ा है।
- EPS की वृद्धि दर जारी है।
- टाटा मोटर्स की नेट इनकम में 81.13% बढ़ोतरी के साथ ऑपरेटिंग इनकम में 36% तथा टोटल रिवेन्यू 10% का आंकड़ा पार कर चुकी है।
- और अगर वार्षिक इनकम स्टेटमेंट( tata motors annual income statement) को देखें तो 13.9% नेट इनकम में हुई वृद्धि के साथ 11.4% तक का कुल रेवेन्यू (total revenue) प्राप्त हुआ है।
Also Read: Adani power share price target 2024 in Hindi 2023 2024 2025 2030
- टाटा मोटर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 47% बढ़ चुका है जिसमें मार्जिन का प्रतिशत 8.2 है जो कि कम है, ये आंकड़ा बढ़ोतरी के बीच के अंतर को दर्शाता है।
- Depreciation charges 5.5% अधिक हो चुके हैं।
- फाइनेंस कॉस्ट में 15% की वृद्धि हुई है
- पिछले वर्ष के मुताबिक नेट प्रॉफिट में गिरा।वट आई है।
2021-22 financial analysis of tata motors | |||
आंकड़ा | 2021 | 2022 | बदलाव (प्रतिशत % में) |
Net Sales | 2,497,948 | 2,784,536 | 11.5 |
Other income | 57,574 | 44,242 | -23.2 |
Total Revenues | 2,555,522 | 2,828,778 | 10.7 |
Gross profit | 154,122 | 227,199 | 47 |
Depreciation | 235,467 | 248,357 | 5.5 |
Interest | 80,972 | 93,119 | 15.0 |
Profit before tax | -130,161 | -112,347 | -33.1 |
Tax | 25,419 | 42,313 | 66.5 |
Profit after tax | -130,161 | -112,347 | -13.7 |
Gross profit margin | 8.2 | …. | …. |
Net profit margin | -5.2 | -4.0 | ….. |
Also Read: TATA Elxsi share price target in Hindi 2023 2024 2025 2027 2030
Tata motors Competitors | टाटा मोटर्स कंपटीटर्स
टाटा मोटर्स के कॉम्पीटीटर की बात हो और महिंद्रा का नाम न आए ऐसा हो ही नही सकता ।
टाटा मोटर्स के चुनिंदा ही कंपटीटर्स है जिनमें महिंद्रा और मारुति सुजुकी का नाम प्रथम स्थान पर आता है।
Tata motors के सबसे बड़े competitors:
- Mahindra
- Maruti suzuki
- Tesla motors
- Nissan
इस सप्ताह टाटा मोटर्स के स्टॉक ने कुछ खास मुनाफा नही दिया ,tata motors Stocks ने -5 का स्टॉक रिटर्न दिया है।अगर fundamental wise देखा जाए तो टाटा मोटर्स अच्छा परफॉर्म कर रही है । जो टाटा मोटर्स के ऊपर लोन था वह भी कम होता नजर आ रहा है स्टॉक को बेहतर ट्रेड करने की पूरी संभावना है इसलिए आप टाटा मोटर्स के स्टॉक को ले सकते हैं। अभी स्टॉक का 390 लेवल है आने वाले समय में एक डांस करके 530 तक का टारगेट आसानी से पूरा कर पाएगा ।
लेकिन tata motors को हर क्षेत्र में ऑर्डर दिए जा चुके हैं, हाल ही एक जापानी कंपनी की तरफ से भी करोड़ों का निवेश करने की बात सामने आई है।tata motors log term investors के लिए बेहतर विकल्प रहेगा, इसके stocks में गिरावट होने की संभावनाएं बहुत कम है। इसलिए आप अपने stocks को hold कर सकते हैं तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसकी दूसरी वजह ये भी है कि tata motors अपने competitors को भी पीछे छोड़ती नजर आ रही है अगर बात करें electric vehicles की तो टाटा मोटर्स इस क्षेत्र में चुनिंदा कंपनी बन चुकी है।
Also Read: Rattan power share price target 2023, 2024,2025, 2030 in hindi
अगर एक्सपर्ट की माने तो कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स का जो स्टॉक प्राइस है वह अगले साल तक लगभग 2 गुना बढ़ सकता है कुछ सटीक आंकड़ा तो नहीं बताया जा रहा लेकिन स्टॉक की कीमत अगर ₹60 है तो आगे जाने आने वाले समय में ₹100 पार कर जाएगी।
अगर आपने फंडामेंटल निवेश (fundamental investment in tata motors) किया है तो holding रखनी चाहिए, क्योंकि इसकी प्राइस बढ़ने की संभावना अधिक है । स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव लगा रहता है लेकिन अगर आप long term investors की सूची में है तो आपको पीछे हटने की सलाह नही दी जाएगी।
Expert के अनुसार अगले 6 महीने में tata motors Stocks growth performing बेहतर रहेगी।
यदि आप शुरुआती investor हैं तो tata motors आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि एक्सपर्ट की राय के अनुसार टाटा मोटर्स में इन्वेस्ट करें वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा क्योंकि इसके भविष्य में बेहतर परिणाम का अनुमान लगाया जा रहा है।
एक सफल investor बनने के रूप में हमेशा छोटे छोटे टारगेट रखने चाहिए और उसी के अनुसार शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए।
जिस तरह टाटा स्टील और टाटा इलेक्ट्रिक वाहनों पर टाटा ग्रुप द्वारा योजनाएं बनाई जा रही हैं जो वाकई में निवेश करने हेतु अच्छा विकल्प समझा जा रहा है। भले ही पिछ्ले समय टाटा कुछ खास प्रॉफिट मार्जिन में नही रहा लेकिन आगे समय में वो अपने कंपटीटर को पीछे करने की पूरी तैयारी में है ।
Also Read: Ashok Leyland share price target in 2025 in hindi
FAQ
Tata Power के share price में कम बुद्धि देखी गई है लेकिन आने वाले समय के लिए इसे खरीदने में रिस्क की संभावना कम है।
हां
टाटा मोटर्स के शेयर लगातार नीचे क्यों गिर रहे हैं?
टाटा मोटर्स के शेयर में 4.9% की गिरावट देखी गई है, ये आंकड़ा सितंबर 2022 में देखने को मिला जिसके कारण finance provide कराने वाले कारक है।
क्या tata motors का future price बढ़ने की संभावना है?
हां
कौन सा शेयर खरीदना बेहतर है?
Tata Consultancy Services (TCS)
कौन सा शेयर तेजी से बढ़ रहा है?
Bharat Dynamics और KEI Industries
हां, क्योंकि इसमें high return share price की संभावना अधिक है और रिस्क की संभावना कम
Tata motors has reduced its loans, it has got many big orders in future and the fundamentals of the company is very strong, this is the reason, TATA motors share is rising
Share prices change on a daily basis, click here to check latest price
Yes
What is the price of Tata Motors stock?
Share prices change on a daily basis, click here to check latest price
What’s the stock price of Tata Motors?
Is Tata Motors a good stock to buy?
Yes
What is the stock price of Tata Motors?
Is Tata Motors a good stock?
Yes
Yes it has very strong fundamentals
अच्छा शेयर है, इसको खरीद सकते है ।