Valiant organics share price target
About Valiant Organics Limited.
Valiant Organics Limited रसायन निर्माण करने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना सन् 1984 में मुंबई महाराष्ट्र में की गई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
यह केमिकल निर्माण के क्षेत्र में भारत की टॉप कंपनियों में से एक है। इसके अंतर्गत क्लोरोफेनोल, पेरा नाइट्रोएनिलिन आदि तमाम प्रकार के केमिकल उत्पाद बनाए जाते हैं। वेलिएंट ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Valiant Organics Limited) देश विदेश में अपने उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है। इसके द्वारा निर्मित उत्पाद यूरोप,अमेरिका,एशिया में भेजे जाते हैं।
अगर हम बात करें इसके शेयर की तो इस कंपनी का शेयर इन दिनों लाखो लोगो को पसंद बना हुआ है पिछले साल जून से लेकर सितंबर तक Valiant Organics Limited share market performance बेहतर रहा लेकिन उसके बाद इसकी Net sale and net profit दोनो कम होते गए।
सितंबर 2022 में Valiant Organics Limited net sales करीब 9.5% तक बढ़ चुकी थी जोकि 233 करोड़ रुपए था लेकिन बाद में इसकी नेट सेल्स में गिरावट देखने को मिली। शेयर मार्केट में ये गिरावट आम बात है लेकिन अगर हम इस कंपनी में निवेश करने जा रहें हैं तो हमे इसके वर्तमान परफॉर्मेंस और कंपनी की प्रतिक्रियों पर नजर डालनी होगी।
आज इस आर्टिकल की मदद से हम Valiant Organics Limited future target prices के बारे में बात करने जा रहें हैं। जिसमे हम Valiant Organics Limited target price 2023 to 2030 तक होने वाले शेयर प्राइस का अनुमान इसके फाइनेंशियल और फंडामेंटल एनालिसिस के अनुसार लगाएंगे ।
Fundamentals of Valiant Organics Limited.
- Current Market Cap: The current market cap of Valiant Organics Limited as of 24/03/2023, – ₹ 1184
- P/E Ratio: The current price-to-earning ratio of Valiant Organics Limited is 12.69
- Sales Growth: Sales growth in last 1 year for Valiant Organics Limited is 12% down
- Profit Growth: Profit growth is around 2.3% in last 1 year
- Promoter holding – 38.41 %
वर्तमान में,24 मार्च 2023 के अनुसार Valiant Organics Limited का शेयर प्राइस 461 रूपए के करीब है। यह अपने पिछले दिनों से गिरावट में है। Valiant Organics कंपनी ने पिछले 2 सालों में कम वृद्धि की है लेकिन पिछले 4 सालों में इसके share prices and sales में करीब 19% तक की बढ़ोत्तरी हुई थी।
अगर कंपनी सही से मैनेज करती है तो इसके शेयर मूल्य में तुरंत बढ़ोत्तरी होगी।
Year | Valiant Organics Limited Share Price Targets (₹) |
2023 | 525 |
2024 | 690 |
2025 | 800 |
2026 | 920 |
2027 | 1200 |
2028 | 1300 |
2029 | 1650 |
2030 | 2500 |
valiant organics company में साल 2022 के आखिरी माह में इसकी sales करीब 14% तक गिर चुकी थी लेकिन इस साल के सभी आंकड़े अभी तक अच्छे परिणाम देने का संकेत दे रहे हैं। अगर आप इसके शेयर में निवेश करना चाहतें हैं तो अभी कुछ हिस्सों में निवेश कर सकते हैं क्योंकि अगर इसकी सेल और profit value लगातार कम हुई तो कंपनी शेयर बाजार की रेस से बाहर हो जायेगी जिसके कारण आपको भरी नुकसान भी हो सकता है।
इसका fundamental analysis and financial analysis पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर नजर आ रहा है जिसके कारण इस साल यानी कि 2023 में Valiant organics share price target, 525 रूपए रखी गई है।
इस माह के पिछले सप्ताह valiant organics company की share value 380 रूपए के आस पास थी और इस सप्ताह ये आंकड़ा लगातार बड़ा है। इस कंपनी ने पिछले साल कैसा भी परफॉर्मेंस किया हो लेकिन वर्तमान में कंपनी पिछले परिणामों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रही हो तो इसका मतलब है कि कंपनी के share में investment से मुनाफा मिलने की संभावना भी बढ़ रही है। valiant organics company last week share price value में 9% तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
आज से एक साल बाद यानी की साल 2024 में इस कंपनी Valiant organics share price target का अनुमान 690 रुपए लगाया जा रहा है।
पिछले 3 वर्षों में Valiant Organic कम्पनी के शेयर का price performance 0% रहा है, यानी की इसके share prices न तो increase हुए और न ही decrease। लेकिन इसके बाद इसका मूल्य गिरता गया और पिछले 3 महीनों में -27% तक पहुंच चुका था, उस समय जिन लोगों ने Valiant Organic share hold पर रखे थे वो नुकसान से बच गए क्योंकि पिछले सप्ताह का price performance देखा जाए तो 8% तक बढ़ चुका है जोकि इतनी जल्दी बढ़ोत्तरी करना वाकई में बेहतर प्रदर्शन है।
ये हम इसलिए बता रहें हैं क्योंकि यदि आप इसके शेयर में short term investment करना चाहते हैं तो इससे आपको बहुत कम फायदा होने की संभावना है लेकिन अगर आप इसे 2-3 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके बेहतर profit return मिलेगा।
आज से 2 साल बाद, यानी की साल 2025 में Valiant organics share price target, 800 रुपए के करीब पहुंच सकता है।
Valiant Organic Ltd के पास करीब 2 करोड़ शेयर हैं, इसकी sales growth भी बेहतर होती जा रही है लेकिन Valiant Organic Ltd profit growth अभी भी कम है।
लेकिन कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े भी है जो दावा करते हैं कि साल 2026 इस कंपनी के शेयर में निवेशकर्ताओं के लिए अच्छा साबित होगा
पिछले 3 सालो में इस कंपनी का revenue growth rate करीब 17% तक बड़ा है, जोकि कंपनी को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन देने के लिए सक्षम है। और इस कंपनी का ROE % भी 28% रहा है।
Valiant Organic के पास बेहतर healthy Interest coverage ratio है।
इन सभी आंकड़ों को देखते हुए इसके भविष्य के share price performance का अंदाजा लगाया जा सकता है, 2026 में Valiant organics share price target, 920 रूपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
साल 2027 से लेकर 2030 तक Valiant Organic कम्पनी में 31% तक का growth bounce देखने को मिल सकता है अतः साल 2027 के बाद इसका शेयर बाजार में अलग नाम होगा। कम्पनी के Net profit,Net sales आदि में क्रमशः 31% तथा 37% तक की बढ़ोत्तरी होने का दावा किया जा सकता है। इस हिसाब से साल 2027 में Valiant organics share price target ,1200 रुपए के करीब होगा और 2030 में ये आंकड़ा 2500 आसानी से पार कर सकता है। लेकिन अभी के हिसाब से इसकी poor profit growth ही इस कंपनी की सबसे बड़ी कमजोरी है जो इसके share value पर सीधा असर डाल रही है।
Also Read: Magellanic cloud ltd share price target 2023 2024 2025 2026 and 2030