बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025,2026, 2030 | Bajaj Finance share price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi– कमाई का मौका

4.5/5 - (22 votes) : Rate this Page By giving Stars
Bajaj Finance share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap

Bajaj Finance share price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi

Contents show

Bajaj Finance Share Price Targets 2023-2030 | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस टारगेट 2023-2030

YearBajaj Finance Share Price Target
2023 First Target₹7500
2023 Second Target₹8300
2024 First Target₹9430
2024 Second Target₹10600
2025 First Target₹12000
2025 Second Target₹13800
2026 First Target14000
2026 Second Target15800
2030 First Target₹21900
2030 Second Target₹24000

हम इन शेयर प्राइस पर कैसे पहुचे है , इसके बारे में जानने के लिए नीचे आर्टिकल को पूरा पढ़िए ।

Bajaj Finance  Profile Summary| बजाज फाइनेंस प्रोफाइल सारांश

CompanyBajaj Finance Limited
Parents companyBajaj finserv
Websitewww.bajajhousingfinance.in
Headquarterपुणे, महाराष्ट्र
FounderRahul Bajaj
IndustryFinancial services industry
IncorporatedIn 2010, as a Bajaj Finance Ltd
Listed InNSE BSE
Our Website Linkhttps://technosoch.com/

Also read: LOTUS CHOCOLATE share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi

Bajaj Finance Profile Details | बजाज फाइनेंस कंपनी की जानकारी

बजाज फाइनेंस retail financing का व्यापार संभाल रही है जिसे बजाज फिनसर्व द्वारा अलग से विभाजित किया गया था। दरअसल जो काम बजाज फाइनेंस कर रही है उस काम को बजाज फिनसर्व के अंतर्गत किया जाना था लेकिन अलग अलग व्यापार और business model को देखते हुए फाइनेंस का सारा काम अलग कर दिया गया।

बजाज फाइनेंस विभिन्न क्षेत्रों में फाइनेंस अथवा बीमा का कार्य करती है जैसे मोटरसाइकिल,पर्सनल लोन,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बीमा आदि। बजाज फाइनेंस ने लगातार 10 सालों से तरक्की की है और इसके शेयर की सेल में भी लगातार वृद्धि देखने को मिली है। फिलहाल बजाज फाइनेंस एक अलग लेवल पर कार्य करती नजर आ रही है। यह भारत के तमाम क्षेत्रों में फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करा रही है, गांव से लेकर शहर तक लाखों व्यक्ति इसका लाभ उठा रहे हैं। और दूसरी ओर बजाज फिनसर्व द्वारा संचालित किए जाने वाले लोन प्लान ने भी अलग पहचान बना रखी है क्योंकि बजाज के द्वारा फ्री क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी ब्याज दर 0% है।

आज हम इस आर्टिकल को share market की दृष्टि से लेकर आएं हैं। अगर आप बजाज फाइनेंस ने निवेश करने जा रहे हैं तो ये आर्टिकल में बने रहें, हम बजाज फाइनेंस से संबंधित उन सभी तथ्यों पर बात करेंगे और जानकारी देंगे जो share market invest के लिए जरूरी है।

Also Read: UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और  बजाज फिनसर्व (bajaj finserv)में अंतर

Bajaj financeBajaj Finserv
बजाज फाइनेंस मुख्यता Finance department से सबंधित कार्य करती है। जोकि बजाज फिनसर्व का ही एक डिपार्टमेंट है।  बजाज फिनसर्व एक बहुउद्देशीय कंपनी है जो फाइनेंस के साथ-साथ इंश्योरेंस का बिजनेस भी करती है उदाहरण के तौर पर बजाज एलियांस लाइफ इंश्योरेंस और बजाज एलियांस जनरल इंश्योरेंस।
यह बजाज ग्रुप की शाखा है।बजाज फिनसेर्व, बजाज फाइनेंस की पैरंट कंपनी है।
  
*बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक होल्डिंग बजाज फिनसर्व की ही रखी गई है जोकि 50 फीसदी से भी अधिक है

Also Read: NESTLE INDIA share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Products of Bajaj Finance | बजाज फाइनेंस एनर्जी के उत्पाद

  • पर्सनल लोन
  • Insta personal loan
  • व्यापार संबंधी लोन या ऋण
  • होम लोन
  • गोल्ड लोन
  • मोर्टेज लोन
  • प्रॉपर्टी लोन
  • वाहन लोन
  • Vendor finance

Services of Bajaj Finance | बजाज फाइनेंस एनर्जी की सेवाएं

  • लोन उपलब्ध कराना ( Lending/Loan)
  • Fixed deposit
  • Mutual funds
  • Investment

Also Read: Muthoot Finance share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Bajaj Finance Share Price Target Overview | बजाज फाइनेंस कंपनी का विवरण एवं जानकारी

आज के समय में बजाज फाइनेंस तेजी से वृद्धि करता नजर आ रहा है और इसका कारण बजाज द्वारा तैयार किया गया बिजनेस मॉडल है। दरअसल बजाज ने अपने ग्राहकों को तमाम प्रकार की सुविधाएं दी है और गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति बजाज फाइनेंस का लुफ्त उठा रहा है।

2022 में बजाज ने आरबीएल बैंक और DBS Bank के साथ मिलकर कई अच्छे कार्य किए हैं जिनमे से क्रेडिट कार्ड एक है। ये कदम बजाज की वृद्धि के लिए बेहतर साबित हुआ । आगे भी बजाज फाइनेंस इसी तरह से कार्य करने की योजना बना रहा था लेकिन फिर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा non banking financial कंपनी पर रोक लगा दी क्योंकि RBI के अनुसार ये कंपनियां क्रेडिट कार्ड क्षेत्र में काम नही कर सकती।

और अब 2023 के शुरुआती समय से ही bajaj finance एक अलग स्ट्रेटजी लेकर आई जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार की सेवाओं को और भी बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर सके। जिसमे अंतर्गत बजाज फाइनेंस ने

लघु स्तर पर व्यापार शुरू करने हेतु लोन की सुविधा उपलब्ध कराई और अब 2024 में इसके द्वारा अपनें ग्राहकों के लिए और भी योजनाएं बनाई जा रही हैं जो आगे चलकर कंपनी को अच्छा रिस्पांस देंगी। बजाज फाइनेंस द्वारा किसानों के लिए भी एक अलग योजना तैयार की गई है जिसके तहत लोन तथा अन्य मशीनें भी फाइनेंस कराई जाएंगी । 2025 तक बजाज फाइनेंस इन सभी सुविधाओं को लॉन्च कर देगी ।

अब देखते है कि bajaj finance ने अपने previous financial year में कैसे परिणाम व रिस्पांस दिया है। बड़े बड़े आंकड़ों को आप नीचे दिए गए इस ग्राफ में देख सकते हैं।

तथा इसके बाद हम और भी बारीकी से जानेंगे और future target prices of bajaj finance के बारे में बेहतर अनुमान लगा सकेंगे।

Also Read: Apollo Tyre Share Price Target 2023 2024 2025 2030 in hindi

Bajaj Finance share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap

वर्तमान समय में देखें तो bajaj finance share में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन ये अस्थाई चरण है तो long term निवेश कर्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी । पिछले वित्तीय वर्ष में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया और भविष्य में तो और अच्छे परिणाम मिलने की संभावना क्योंकि कंपनी द्वारा कई तरह की योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं।

Also Read: Ashok Leyland share price target in 2025 in hindi

Bajaj Finance share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap

Bajaj Finance Share Price Target 2023 | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस टारगेट 2023

फिलहाल इसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन कुछ दिनों बाद इसके share prices increase होंगे और इस साल का टारगेट 8300 तक रह सकता है।

Bajaj Finance कुछ समय बाद ग्राहकों के लिए लोन नीति में भी बदलाव करेगी और कुछ अन्य प्रोडक्ट को भी लॉन्च करेगी तो कंपनी में निवेश करने वाले वर्तमान स्थिति को देखते हुए न रुके और एक्सपर्ट का भी यही मानना है।

आप आखिरी माह तक इसके शेयर को टुकड़ों में खरीद सकते हैं।

Also Read: Rattan power share price target 2023, 2024,2025, 2030 in hindi

Bajaj Finance Share Price Target 2024 | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस टारगेट 2024

जैसा कि आपको बताया जा चुका है, बजाज फाइनेंस किसानों के लिए भी नई नई नीतियां लागू करने जा रही है जिसमें farming मशीनरी के फाइनेंस में भी राहत प्रदान की जायेगी और घरेलू लोन के साथ साथ rural area property loan में भी बदलाव किए जायेंगे। इन सभी आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में bajaj finance share prices target 9430 और दूसरा टारगेट प्राइस 10600 के आस पास देखने को मिलेगा।

Also Read: TATA Elxsi share price target in Hindi 2023 2024 2025 2027 2030

Bajaj Finance Share Price Target 2025 | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस टारगेट 2025

बजाज फाइनेंस कंपनी में एक और ग्रोथ देखने को मिल रही है और वो है best customer relationship, जी हां बजाज फाइनेंस से न्यू कस्टमर्स अथवा ग्राहक जुड़ते जा रहे हैं और इन सभी की वजह कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाले सेवाएं और सुविधाएं हैं।

 बजाज इन बातो पर गौर कर रही है और साल 2025 तक और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसलिए 2025 में बजाज फाइनेंस share prices increase होंगे जिसमे first target price 12000 और दूसरा 13800 होने की संभावनाएं है।

Also Read: Tata motors share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Bajaj Finance Share Price Target 2030 | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस टारगेट 2030

ऊपर दिए गए ग्राफ में आपने बजाज फाइनेंस के assets देखे होंगे और यदि bajaj finance के Assets under management पर नजर डालें तो इनके द्वारा किए गए मैनेजमेंट की रकम लगातार बढ़ती दिख रही है। और कम्पनी इसे विभिन्न क्षेत्रों में भी वितरण कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप कंपनी एक विशाल कारोबार खड़ा करेगी ।

और ये सभी कारक बजाज फाइनेंस की वृद्धि में अहम योगदान रखेंगे । साल 2030 तक इसमें कई तरह के बदलाव हो जानयेंगे और शेयर बाजार में इसकी एक अलग पहचान होगी।

साल 2030 तक बजाज फाइनेंस के शेयर प्राइस टारगेट 21900 रुपए और दूसरा टारगेट 24000 रूपए होने की संभावना है।

Also Read: Adani power share price target 2024 in Hindi 2023 2024 2025 2030

Fundamental Analysis Bajaj Finance Share | बजाज फाइनेंस शेयर का मौलिक विश्लेषण

Bajaj Finance share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap

Also Read: ICICI BANK share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Bajaj Finance share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap

Financials analysis of Bajaj Finance  Share | बजाज फाइनेंस शेयर का वित्तीय विश्लेषण

Bajaj Finance share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap

Also Read: Orient Green Power share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Shareholding Pattern of Bajaj Finance | बजाज फाइनेंस का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

Bajaj Finance share price target-technosoch.com-invest with pankaj kashyap

Bajaj Finance Competitors | बजाज फाइनेंस कंपटीटर्स

  • Bajaj finserv
  • Chola Invest.
  • Shriram Finance
  • Muthoot Finance
  • IRFC
  • M&M Financial
  • L&T Finance
  • Poonawalla Finance
  • Piramal Enter
  • CreditAccess Gr
  • Shriram City
  • Bharat Fin
  • Tata Inv Corp 
  • Motilal Oswal
  • Manappuram फाइनेंस
  • Edelweiss
  • Capital First
  • Spandana Sphoorty
  • Paisalo Digital
  • Indostar Capital
  • Arman Financial
  • PNB Gilts
  • Ugro Capital
  • PTC India Finance
  • Vardhman Hold
  • Sasta Sundar
  • Summit
  • CSL Fin          
  • The Investment
  • Nahar Capital
  • Consol Finvest
  • NBI Industrial
  • Baid Finserv
  • SIL Invest
  • Rel Capital
  • Industrial Inv 
  • Coral India Finance
  • Motor and Gen Finance
  • Star Trek Finance       
  • Capital Trust

Also Read: Infosys ltd share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Future of Bajaj Finance  Share | बजाज फाइनेंस शेयर का भविष्य

ऐसा कहा जा रहा है कि जिस तरह भविष्य में इसकी पकड़ होगी उतनी वर्तमान में सिर्फ 40% ही है। इसका मतलब भविष्य में बजाज फाइनेंस की लगभग 50 फीसदी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। कंपनी तमाम प्रकार के सेक्टर में निवेश कर रही है और अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर परिणाम दे रही है।

अगर ओवरऑल देखा जाए तो bajaj finance का भविष्य बेहतर होगा और ये अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Strengths of Bajaj Finance | बजाज फाइनेंस एनर्जी की ताकत

  • कम्पनी की TTM EPS में बढ़ोत्तरी ।
  • Good durability return देना
  • त्रिमासिक Net profit में बढ़ोत्तरी ।
  • लगातार 2 सालों से हो रहे कुल मुनाफे में बढ़ोत्तरी।
  • पिछली 2 सालों से Book value per share में तरक्की होना।
  • Promoter Pledge रहित कंपनी

आदि इसकी मुख्य strengths है।

Also Read: JP power share price nse target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Bajaj Finance weakness and Risk Factors | बजाज फाइनेंस शेयर के रिस्क फैक्टर्स और कमजोरियां

बजाज फाइनेंस का सबसे बड़ा risk factor NPA है।अगर कंपनी सही ढंग से मैनेजमेंट नही करती है तो कंपनी के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी।

जिसके चलते इसके share price में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है।

और दूसरा रिस्क फैक्टर AUM growth rate है , AUM growth rate कम होना भी इसकी गिरावट का कारण होगा।

इसलिए निवेश करने से पहले बजाज फाइनेंस के risk factors पर जरूर ध्यान दें और इसके बाद ही निवेश करें।

Also Read: Future of suzlon share price-Suzlon share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Expert Views on Bajaj Finance  share | बजाज फाइनेंस शेयर पर विशेषज्ञ राय

Expert suggestion की बात करें तो बजाज फाइनेंस से अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है लेकिन short term investors के लिए ये कहना ठीक नहीं। अगर आप बजाज फाइनेंस में long term investment करना चाहते हैं तो बिलकुल करें क्योंकि आने वाले 4 वर्षों में इसके share prices increase होंगे और इसकी growth rate 51% तक अधिक हो सकती है।

Our Opinion | हमारा सुझाव

भविष्य की संभावनाओं को देखकर और विश्लेषण करने के पश्चात अगर हमारे नजरिए की बात करें तो हमारी यही राय रहेगी कि यदि आप बजाज फाइनेंस के शेयर खरीदने जा रहे हैं तो कुछ निवेश बजाज फिनसर्व में भी करें। जिससे आप अपने शेयर प्राइस से सुरक्षित रहेंगे और हानि होने की संभावना भी कम हो जाएगी।

 लेकिन अगर प्रॉफिट पर बढ़ने और best profit margin देने की बात करें तो सर्वाधिक प्रॉफिट मार्जिन बजाज फाइनेंस ने ही दिया है, बजाज फिनसर्व ने इसके मुकाबले कम profit return दिया है। लेकिन आप इन सभी चीजों का विश्लेषण करके ही निवेश करें।

Also Read: RELIANCE POWER share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

FAQ

Bajaj Finance की शुरुआत कब हुई?

साल 2010 में, क्योंकि 2010 में बजाज का नाम bajaj auto finance से bajaj finance limited कर दिया गया था।

bajaj finance का मुख्यालय कहां स्थित है?

पुणे महाराष्ट्र में

क्या बजाज फाइनेंस ने बजाज फिनसर्व से अच्छे रिटर्न दिए हैं?

हां

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में से किसके शेयर खरीदने चाहिए?

दोनो के खरीदे तो उचित है।

Bajaj Finance के शेयर प्राइस में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी किस वर्ष होने की संभावना है?

अगले 2 वर्षों में

क्या बजाज फाइनेंस ने निवेश करना सही ?

कम्पनी द्वारा तैयार की गई योजना और अब तक के परिणामों के अनुसार देखे तो इसमें निवेश करने में अच्छे परिणाम अथवा अच्छे profit return मिलने की संभावना है।

You can take loans/ finance from Bajaj finance for starting your poultry farming business. Follow this page for poultry farm business and knowing the current egg rates.

Also Read: Share price of dlf ltd target in Hindi 2023 2024 2025 2030 |DLF share market

Leave a Comment

Best Insurance Company in India for Health The Best Insurance Company in India for Term Plans धमाकेदार निवेश का राज़: ICICI ने बनाया 1 लाख को 29 लाख,पैसा डबल होगा Top 5 Stocks to buy in June 2023 Make Rs.1 Crore by saving Rs.250 Per day