LOTUS CHOCOLATE share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in hindi
Year | LOTUS CHOCOLATE Share Price Target |
2023 First Target | ₹ 490.00 |
2023 Second Target | ₹ 510.00 |
2024 First Target | ₹ 550.00 |
2024 Second Target | ₹ 600.00 |
2025 First Target | ₹ 625.00 |
2025 Second Target | ₹ 690.00 |
2026 First Target | ₹ 710.00 |
2026 Second Target | ₹ 790.00 |
2030 First Target | ₹ 1090.00 |
2030 Second Target | ₹ 1200.00 |
यह सब शेयर प्राइस टारगेट्स पर पहुचने के लिए बहुत रिसर्च किया गया है, इस रिसर्च के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़े ।
LOTUS CHOCOLATE Profile Summary| LOTUS CHOCOLATE प्रोफाइल सारांश
Company | LOTUS chocolate |
Website | www.lotuschocolate.com |
Headquarter | Hyderabad, Telengana |
Industry | FMCG |
Incorporated | 06 January 1943 |
Listed In | BSE |
Our Website Link | https://technosoch.com/ |
Also Read: Infosys ltd share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
LOTUS CHOCOLATE Profile Details | LOTUS CHOCOLATE कंपनी की जानकारी
LOTUS chocolate share price target 2023, 2024,2025,2026,2030 नमस्कार दोस्तों आज हम इस blog के माध्यम से आप सब को एक ऐसी भारतीयमूल की चॉकलेट बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी देगे जो पिछले कई वर्षो से अपने शेयर धारको को अच्छा return दे रही है । आज इस blog के माद्यम से यह समझने की कोशिश करेगे की कंपनी कैसी है और उस में invest करने में क्या इन्वेस्टर का फायदा है या नुकसान ।
यह कंपनी है चोकोलेट बनाने वाली कंपनीओं की दुनिया में एक जाना-माना नाम लोटस चॉकलेट कम्पनी ltd.यह एक FMCG कंपनी है जो चॉकलेट और चोको से बनने वाले उत्पाद का उत्पादन और क्रय विक्रय करती है। इस कंपनी को सन 1988 को स्थापित की गई थी । 2008 मे mr. Prakash Pai और Mr. Anantha Pai ने मिल कर इस कंपनी को खरीद लिया और इस कंपनी के नए प्रमोटर बने ।
Also Read: Orient Green Power share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Products and services of LOTUS CHOCOLATE | LOTUS CHOCOLATE के उत्पाद एवम् सेवाएं
जैसा की हम आपको पहले ही बताया है की LOTUS CHOCOLATE एक चॉकलेट उत्पाद बनाने वाली कंपनी है । इसके के प्रमुख उत्पाद Chuckles , On & On, Superr Carr and Tango इत्यादि कुछ बहूट मशहूर उत्पाद है। साथ ही साथ कोंपनी शुद्ध चॉको बटर और उसके उत्पाद जैसे choco बटर एण्ड choco powder भी विक्रय करटी है । LOTUS chocolate share price target 2023, 2024,2025,2026,2030
LOTUS chocolate share price target 2023, 2024,2025,2026,2030 के बारे मे बात करे तो कंपनी का कुल ये 500 करोड़ से भी अधिक है और यह बीएसई मे लिस्टिड कंपनी है पर यह कंपनी एनएसई मे अभी तक भी लिस्ट नहीं हो पाई है । पिछले साल के आकड़ों पर नजर डाले तो ये पता चलता है की कंपनी नर लगभग .0.88 का लाभ कमाया है । इन सब से ये अंदाज लगाया जा सकता ही की कंपनी मे growth तो है पर तोड़ धीमा है ।
Also Read: ICICI BANK share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
कंपनी द्वारा दिए गए आकड़ों के अनुसार कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष मे अंतिम वर्ष की कुल आय 69 करोड़ रुपये से अधिक रही तथा कुल बिक्री 69.8 करोड़ रुपये रही , लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड ने चालू वर्ष में 0.113 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान भी किया है । इन सब से पता लगता है की कंपनी profit मे है ।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2023 में LOTUS CHOCOLATE share price target 2023 का पहला शेयर प्राइस टारगेट 490.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 510.00 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Adani power share price target 2024 in Hindi 2023 2024 2025 2030
आने वाले समय मे LOTUS चॉकलेट का लगभग 51 % का शेयर रिलायंस रीटेल के द्वारा खरीदे जाने की खबर के कारण लोटस के शेयर प्राइस मे भारी उछाल देखा गया है । यही नहीं रिलायंस ने एबही घोषणा किया है की बाकी ka 25% भी लोटस का शेयर ओपन बजार से खरीदेगा । इन सभी खबरों के कारण इसके शेयर का प्राइस ऊपर की ओर है ।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2024 में LOTUS CHOCOLATE share price target 2024 में 550.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 600.00 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Tata motors share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
अगर हम खबरों की माने तो लोटस का शेयर रिलायंस रीटेल के द्वारा खरीदे जाने की खबर का असर भी इसके शेयर मे दिखने लगा है ।इस कंपनी का शेयर प्राइस बहुत तेजी से आगे बड़ा है । LOTUS chocolate company का हमेशा फोकस क्वालिटी पर रहता है इसीलिए आज तक इस कंपनी की हिस्सेदारी को कोई भी चॉकलेट कंपनी कम नहीं कर पाई है।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2025 में LOTUS CHOCOLATE share price target 2025 का पहला टारगेट 625.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 690.00 रुपये हो सकता है ।
Also Read: TATA Elxsi share price target in Hindi 2023 2024 2025 2027 2030
LOTUS चॉकलेट कंपनी अच्छे क्वार्टरली रिसल्ट दिखा रही हैं। कंपनी पर किसी भी पार्कर का कर्ज नहीं हैं। Financial Growth को स्थिर रखने में कंपनी कामयाब रही हैं।
नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने प्रोडक्शन को बढ़ा रही है इसका फायदा कंपनी को आगे आने वाले सालों में लाभांश के रूप में देखने को मिलेगा।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2026 में LOTUS CHOCOLATE share price target 2026 का पहला टारगेट 710.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट790.00 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Rattan power share price target 2023, 2024,2025, 2030 in hindi
अगर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाती है तो इसके प्रॉफिट में उछाल आना तय है। कंपनी का प्रोडक्ट अब सीधे जिओमार्ट पर बेचा जाएगा जिससे सेल्स में ग्रोथ बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।कंपनी विदेशों में नाइजीरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को चॉकलेट और कोको पाउडर के निर्यात पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
Company Fundamentals काफी ठिक ठाक हैं। प्रमोटर्स होल्डिंग भी काफी बढ़िया हैं। सबसे अच्छी बात कंपनी के आंकड़ों में स्थिरता दिखाई दे रही हैं।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2030 में LOTUS CHOCOLATE share price target 2030 का पहला टारगेट 1090.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 1200.00 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Ashok Leyland share price target in 2025 in hindi
Fundamental Analysis LOTUS CHOCOLATE S hare | LOTUS CHOCOLATE शेयर का मौलिक विश्लेषण
Also Read: Apollo Tyre Share Price Target 2023 2024 2025 2030 in hindi
LOTUS CHOCOLATE Competitors | LOTUS CHOCOLATE कंपटीटर्स
LOTUS CHOCOLATE कंपनी के ये कुछ मजबूत कंपटीटर्स है जैसे Anjani food ltd.,ANS industries ltd., Chothani food ltd., Jhandewalas food ltd. इत्यदि ।
Also Read: JSW energy share price in hindi
अगर LOTUS चॉकलेट के शेयर के भविष्य के बारे मे बोले तो ये एक लंबी रेस का घोडा दिखाई पड़ता है क्यू की अभी अभी रिलायंस रीटेल ने इसके 51% शेयर खरीदने की घोषणा की है ,इसका मतलब है की कंपनी आगे अच्छा करनेव वाली है ।
जहा तक रिस्क फैक्टर्स के बात है तो कंपनी के मुख्य Competitors कंपनीया इसका risk बढाने में प्रमुख भूमिका निवती है क्यों की ये भी उसी सेक्टर में काम करी है और हमेसा कुछ अलग करने का प्रयाश करती है ताकि उनकी कम्पनी बेहतर कर सके ।
और दूसरा क्यू की इसका सर प्रोडक्ट का भासे चॉको है अगर किसी भी साल चॉको बिन की खेती पर असर पद तो कंपनी पर भी भारी असर पड़ेगा ।
तीसरा और सबसे बड़ा risk सर्कार द्वारा बार बार बदलते नियम और कानून है जिस के कारण कभी कभी कंपनी को भी घाटा होता है ।
Also Read: Muthoot Finance share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Our Opinion | हमारा सुझाव
हमारी सुझाओ के अनुसार इस bank का पिछले दो सालों का फन्डमेनल , फनेसीयल रिकार्ड और हिस्ट्री को ध्यान में रखकर ये समझते देर नहीं लगेगी ये Company छोटे अवधि में निवेश करने में ही PROFIT देगा। लंबे समय के लिए मे इन्वेस्ट करना फायदेमंद नहीं रहेगा । इसलिए हमरा सुझाव है की आप इस blog को ध्यान से पढ़े । जिससे आप अच्छा मुनाफा हो और invest करने में कम risk हो ।
Also Read: NESTLE INDIA share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
FAQ
LOTUS CHOCOLATE कंपनी का गठन किस साल हुआ था?
1943 में इसका गठन हुआ था ।
LOTUS CHOCOLATE का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Hyderabad, Telangana में इसका हेडक्वार्टर है ।