UCO BANK शेयर प्राइस टार्गेट2023, 2024, 2025,2026, 2030 | UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi – कमाई का बेहतरीन मौका हाथ से न गवाए

5/5 - (6 votes) : Rate this Page By giving Stars
UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030-technosoch.com-invest with pankaj kashyap-

UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi

Contents show

UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030 | UCO BANK शेयर प्राइस टारगेट 2023-2030

YearUCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030
2023 First Target₹ 36.00
2023 Second Target₹ 40.00
2024 First Target₹ 52.00
2024 Second Target₹ 57.00
2025 First Target₹ 60.00
2025 Second Target₹ 68.00
2026 First Target₹ 69.00
2026 Second Target₹ 72.00
2030 First Target₹ 200.00
2030 Second Target₹ 250.00

हम इन शेयर प्राइस टारगेट्स के निष्कर्ष पर कैसे पहुचे है , उसको जानने के लिए नीचे पढ़ते रहे ।

UCO BANK Profile Summary | UCO BANK प्रोफाइल सारांश

CompanyUCO Bank
Websitehttps://www.ucobank.com/
HeadquarterKolkata, West Bengal  
IndustryBanking, Financial Service
Incorporated06 January 1943
Listed InBSE और NSE
Our Website Linkhttps://technosoch.com/

UCO BANK Profile Details | UCO BANK कंपनी की जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज हम जिस बैंक के  बारे में आपके साथ विचारो का आदान प्रदान करेगे वो बैंक  भारत की बहुत ही पुरानी और प्रचलित बैंक  है । इसका स्तित्व भारत के आजादी से भी पहले का है । यह बैंक एक बहुत ही भरोसेमंद और सरकारी उपक्रम है ।

यह बैंक है UCO बैंक जिसका पूरा नाम United Commercial Bank है वित् वर्ष 2020-21 में इसका कुल व्यापार लगभग 3 लाख करोड़ से भी अधिक था। और फार्च्यून इंडिया 500 लिस्ट में इसका नंबर 80 था। 2017 में मिले आकड़ो के अनुसार बैंक 49 से भी आधिक जोनल ऑफिस और 4000 से भी अधिक ब्रांच के साथ पुरे देश में एक बेहतरीन काम कर रही है ।

UCO बैंक का देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी ब्रांच है जैसे सिंगापूर और होन्ग कोंग । इसका हेडक्वार्टर BTM sarani , कोल्कता में है । 

Products and services of UCO BANK| UCO BANK के उत्पाद एवम् सेवाएं

जैसा की हम आपको पहले ही बताया है की UCO BANK एक बैंकिंग कंपनी है । इसके  के प्रमुख उत्पाद ग्राहक बैंकिंग सेवा ,Corporate बैंकिंग सेवा , फाइनेंस और insurance इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सेवा  ,इत्यादि प्रदान करती है।

UCO BANK Share Price Targets Overview | UCO BANK शेयर प्राइस टारगेट

UCO बैंक 50 से भी ज्यादा जगहों पर foreign exchange सेण्टर पुरे देश में चल रहा है। इन सेण्टर के माध्यम से UCO बैंक foreign exchange बिज़नस में मदद करता है। क्यों की आज कल पुरे विश्व में बैंकिंग सेवा में जो भारी बदलाव हो रहे है UCO बैंक भी अपने आप को update कर रही है।

UCO बैंक का 70% शेयर भारत सरकार के पास है। और ये बैंक कृषि सेक्टर में हमारे किसानो को वित् सहायता देती है। इससे हमारे किसान अपना काम और भी बेहतर तकनीक और तरीके से कर के ज्यादा मुनाफा कम सकते है ।

भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसी लिए ये सेक्टर बहुत बड़ा सेक्टर है । और इस बैंक के अधिकतर शेयर सरकार के पास है तो इस में invest करना Save भी है ।     

UCO BANK Share Price Target 2023 | UCO BANK शेयर प्राइस टारगेट 2023

आप हम से ये सवाल जरूर पूछ सकते है  कि इसके शेयर की कीमत इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है। ऐसा उसकी वित्तीय स्थिति के कारण हो रहा है, यूको बैंक ने पिछले वर्षों की तुलना में अधिक शुद्ध लाभ कमाया है और एफआईआई और डीआईआई की शेयरधारिता भी बढ़ रही है ।

इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2023  में UCO BANK share price target 2023 का पहला शेयर प्राइस टारगेट 36.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 40.00 रुपये हो सकता है ।  

UCO BANK Share Price Target 2024 | UCO BANK शेयर प्राइस टारगेट 2024

अगर हम इस शेयर का फन्डमेनल  को ध्यान से देखे तो यह पता चलता है की  2019 में इसका रेवेन्यू ₹15,844 करोड़ और मुनाफा ₹-4,321 करोड़ रहा है। 2020 में ₹18,006 करोड़ का रेवेन्यू और ₹ -2,437 करोड़ का मुनाफा हुआ था,जो की घाटे मे था  वहीं 2021 में ₹17,870 करोड़ के रेवेन्यू के साथ ₹146 करोड़ का मुनाफा हुआ था। और इस साल यानी 2022 में ₹18,082 करोड़ के रेवेन्यू के साथ ₹895 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2024 में UCO BANK share price target 2024 में 52.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 57.00  रुपये हो सकता है ।  

UCO BANK Share Price Target 2025 | UCO BANK शेयर प्राइस टारगेट 2025

स्टॉक काफन्डमेनल को अच्छे से देखे तो इसका  P.E.अनुपात 29 है जो लगभग ठीक है, लेकिन RE अनुपात और EPS 3.89% और 1.01 है जो बहुत कम है। इसकी बुक वैल्यू पर नजर डालें तो यह अभी 20 आसपास  है, यानी अब यह शेयर अपनी बुक वैल्यू के आसपास कारोबार कर रहा है, जो कि टिक  माना जाता है। यूको बैंक के फंडामेंटल लगभग अच्छे हैं।

इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2025 में UCO BANK share price target 2025 का पहला टारगेट 60.00  रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 68.00  रुपये हो सकता है ।  

UCO BANK Share Price Target 2026 | UCO BANK शेयर प्राइस टारगेट 2026

अगर हम इस बैंक के शेयर का वित आकड़ों पर नजर डेल तो  यूको बैंकों के शुद्ध लाभ साल  2019, 2020 में भारी घाटा हुआ था, लेकिन साल 2021 और 2022 में बेहतर मुनाफा हुआ है. रेवेन्यू और नेटवर्थ में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो यूको के स्टॉक को खरीदने के लिए अच्छा संकेत है।

इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2026 में UCO BANK share price target 2026 का पहला टारगेट 69.00  रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट72.00  रुपये हो सकता है ।  

UCO BANK Share Price Target 2030 | UCO BANK शेयर प्राइस टारगेट 2030

यूको बैंक पर 237,581 करोड़ का कर्ज है और इसका डेट टू इक्विटी रेशियो 10.1 है, जो बहुत ज्यादा है और इसे अच्छा नहीं माना जाता है।जो की निवेशकों के लिए छाँट का विषय बन सकता है । क्यू की लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करने के लिए यह share फिलहाल के लिए नहीं है।

इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2030 में UCO BANK share price target 2030 का पहला टारगेट  200.00 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 250.00  रुपये हो सकता है ।  

Fundamental Analysis UCO BANK Share | UCO BANK शेयर का मौलिक विश्लेषण

image 6 UCO BANK शेयर प्राइस टार्गेट2023, 2024, 2025,2026, 2030 | UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi – कमाई का बेहतरीन मौका हाथ से न गवाए

Financials analysis of UCO BANK Share | UCO BANK शेयर का वित्तीय विश्लेषण

image 7 UCO BANK शेयर प्राइस टार्गेट2023, 2024, 2025,2026, 2030 | UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi – कमाई का बेहतरीन मौका हाथ से न गवाए

Shareholding Pattern of UCO BANK| UCO BANK का शेयर होल्डिंग पैटर्न

image 8 UCO BANK शेयर प्राइस टार्गेट2023, 2024, 2025,2026, 2030 | UCO BANK share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi – कमाई का बेहतरीन मौका हाथ से न गवाए

UCO BANK Competitors | UCO BANK कंपटीटर्स

UCO BANKकंपनी के ये कुछ मजबूत कंपटीटर्स है जैसे SBI, PNB, HDFC, BOI, ICICI Bank, इत्यदि ।

UCO BANK Share Risk Factors | UCO BANK शेयर के रिस्क फैक्टर्स

जहा तक UCO बैंक की बात है तो इस बैंक का डेट रेअतियो 10% से ज्यादा है इसलिए इन्वेअटर इस में लॉन्ग टर्म के लिए invest करने से गबराते है ।

जहा तक रिस्क फैक्टर्स के बात है तो कंपनी  के मुख्य Competitors कंपनीया  इसका risk बढाने में प्रमुख भूमिका निवती है क्यों की ये भी उसी सेक्टर में काम करी है और हमेसा कुछ अलग करने का प्रयाश करती है ताकि उनकी कम्पनी बेहतर कर सके ।

एक और  सबसे बड़ा risk सर्कार द्वारा बार बार बदलते नियम और कानून है जिस के कारण कभी कभी कंपनी को भी घाटा होता है ।                                                                                                                                                    

Video about UCO BANK share | UCO BANK शेयर के बारे में वीडियो

UCO BANK share on social media | UCO BANK सोशल मीडिया पर साझा करें

Our Opinion | हमारा सुझाव

हमारी सुझाओ के अनुसार इस bank  का पिछले दो सालों का   फन्डमेनल , फनेसीयल रिकार्ड  और  हिस्ट्री को  ध्यान में रखकर ये  समझते देर नहीं लगेगी ये Company छोटे अवधि में निवेश करने में ही  PROFIT  देगा। लंबे समय के लिए  मे इन्वेस्ट करना फायदेमंद नहीं  रहेगा ।   इसलिए हमरा सुझाव है की आप इस blog को ध्यान से पढ़े । जिससे आप अच्छा मुनाफा हो और invest करने में कम risk हो ।  

FAQ

UCO BANK कंपनी का गठन किस साल हुआ था?

1943 में इसका गठन हुआ था ।

UCO BANK का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?

Kolkata west Bengal में इसका हेडक्वार्टर है ।

UCO BANK मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

Shri Soma Prasad  इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है ।

Leave a Comment

धमाकेदार निवेश का राज़: ICICI ने बनाया 1 लाख को 29 लाख,पैसा डबल होगा Top 5 Stocks to buy in June 2023 Make Rs.1 Crore by saving Rs.250 Per day large cap stock giving 60% dividend Amber Enterprises zooms on 82% jump in Q4 net profit, ROCE at 15%