GAIL share price target 2023 2024 2025 2026 2030 in Hindi
Year | Share price of gail india Target |
2023 First Target | ₹260.00 |
2023 Second Target | ₹272.00 |
2024 First Target | ₹ 290.00 |
2024 Second Target | ₹305.00 |
2025 First Target | ₹315.00 |
2025 Second Target | ₹345.00 |
2026 First Target | ₹355.00 |
2026 Second Target | ₹370.00 |
2030 First Target | ₹850.00 |
2030 Second Target | ₹ 910.00 |
यहाँ पर दिए हुए प्राइस टारगेट्स पर हम कैसे पहुचे है, उसके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ते रहे।
GAIL Profile Summary| GAIL प्रोफाइल सारांश
Company | GAIL Limited |
Website | www.gailonline.com |
Headquarter | New Delhi |
Industry | उर्जा |
Incorporated | अगस्त 1984 |
Listed In | BSE और NSE |
Our Website Link | https://technosoch.com/ |
GAIL Profile Details | GAIL कंपनी की जानकारी
नमस्कार साथियों आज हम आपको एक सरकारी संसथान की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगे जिसका नाम GAIL है । GAIL का पूरा नाम Gas Authority of India Limited( भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड है । यह एक सकरी संसथान है जिसका मुख्यालय दिल्ली में है । गिल के स्थापना अगस्त 1984 में किया गया था। गेल द्वारा भारत के साथ साथ विदेशों में भी कई परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। म्यांमार, वेनेजुएला व ईरान में जारी परियोजनाएँ आर्थिक तथा सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
Also Read: ICICI LOMBARD share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
Products and services of GAIL | GAIL के उत्पाद एवम् सेवाएं
आपकी जानकारी के लिए आपको हम बात दे की GAIL भारत की 10 महारत्न कंपनी में से एक है । इसका मुख्य कार्य प्राकृतिक गैस से सम्बंधित कार्य करना जैसे उत्पादन अन्वेषण वितरण एवम् संचरण आदि ।
GAIL के द्वारा देशव्यापी 6,700 कि. मी. लंबी एवं 148 एमएमएससीएमडी क्षमता की उच्च दाब वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का जाल बिछाना एवम् 1.2 एमएमटीपीए उत्पादन एलपीजी तथा अन्य तरल हाइड्रोकार्बन का उत्पादन करने के लिए 7 एलपीजी प्रोसेसिंग संयंत्र लगाना ,पाता में 4,10,000 टीपीए पॉलीमर उत्पादन क्षमता का उत्तर भारत का एकमात्र इंटीग्रेटिड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स तैयार करना इसकी कुछ प्रमुख परियोजना है ।
Also Read: Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
हम आपको बात दे की GAIL कंपनी का शेयर की कीमतों में नियमित आधार पर उतार-चढ़ाव होता है। वे मूल्य में बढ़ते और घटते रहते हैं, कभी-कभी दिन में कई बार ऐसा हो जाता है । मोटे नुकसान से बचने के लिए निवेशक वित्तीय मापदंडों पर नजर रखते हैं, जबकि कुछ अस्थिरता अपरिहार्य है, प्राकृतिक गैस कंपनी के शेयर की कीमतों में आम तौर पर ऊपर की ओर रुझान होता है, जिससे यह बहुत अधिक ध्यान आकर्षित करता है। इसलिए, यदि आप गेल इंडिया के शेयर मूल्य में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है, तो आप हमारे blog को धयान से पढ़े इससे आपको बहुत सटीक जानकारी मिलेगी ।
जैसा की आपको ये जानकारी दे दे की गेल (इंडिया) लि., गैस और पेट्रोलियम क्षेत्र में सक्रिय, एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप – Rs 64830.48 करोड़ है |
समाप्ति तिमाही 30-09-2022 के लिए, कंपनी द्वारा रिपोर्टेड संगठित बिक्री – Rs 38921.38 करोड़ है, 2.46 % ऊपर, अंतिम तिमाही की बिक्री-Rs 37987.96 करोड़ से, और 76.46 % ऊपर है , नवीनतम तिमाही में कंपनी का Rs 997.55 करोड़ का रिपोर्टेड टैक्स पश्चात शुद्ध मुनाफा कमाया है|
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2023 में GAIL का पहला शेयर प्राइस टारगेट 260 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 272 रुपये हो सकता है ।
Also Read: AVENUE SUPERMART share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
जैसा की आपको बता दे कंपनी को शुरू में हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (एचवीजे) पाइपलाइन परियोजना के निर्माण, संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी।
यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रॉस-कंट्री प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में से एक थी। वर्तमान में इस कंपनी के अध्यक्ष और एमडी मनोज जैन हैं। इस कंपनी में वर्तमान में 4.5 हजार से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं। और यह कंपनी अन्य कंपनियों में भी इन्वेस्टमेंट करती है इसी को बढ़ाते हुए इस कंपनी ने चीन के सीएनजी क्षेत्र में अवसरों के दोहन हेतु चायना गैस होल्डिंग में 4.6% स्टेक ले रखा है।सिंगापुर में भी गेल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक पीटीई लिमिटेड नामक कंपनी है जो कि इसी क्षेत्र में सिंगापुर में उत्पादन करती है।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2024 में GAIL का पहला शेयर प्राइस टारगेट 290 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 305 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Info edge share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
इस में हम आपको GAIL के आने वाले परियोजनाओ और शेयर होल्डिंग पैट्रन को समझाने की कोशिश की है । हाल ही में गेल (इंडिया) लिमिटेड ने लघु और दीर्घकालिक बिक्री समझौतों पर बातचीत में तेजी लाने के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी लगातार ऐसे ही कारोबार को बढ़ाती है तो हमें कंपनी में अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिलेगी जिससे इसके शेयर प्राइस बढ़ने की पूरे पूरे आसार हैं। इस कंपनी के प्रमोटरों के पास लगभग 51.83% शेयर हैं। सार्वजनिक हितधारकों के पास कंपनी की लगभग 3.88% शेयरधारिता है।
इस सब को देखते हुए हम यह कह सकते है की 2025 में GAIL का पहला शेयर प्राइस टारगेट 315 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 345 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Colgate Palmolive shares price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
अगर हम गेल इंडिया के सहायक विवरणों को ध्यान पर्वक अध्यन करते है तो हम पाते हैं कि उन्होंने कंपनी के अन्य उपक्रमों की इक्विटी में निवेश किया है। अन्य देशों की खुदरा तेल कंपनियों में निवेश से उन्हें अपनी संपत्ति बढ़ाने में मदद मिलती है, और उन्हें अधिक राजस्व बनाने में मदद मिलती है। भारत में 65% की प्राकृतिक गैस GAIL India कंपनी द्वारा बेची जाती है।
साथ ही कंपनी 65% की CNG स्टेशन डायरेक्टली ऑपरेट करती है , और पेट्रोकेमिकल में कंपनी का 15 परसेंट का मार्केट शेयर देखने मिलता है, देखा जाए तो कंपनी फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में 42% gas transmission करती है, और पावर इंडस्ट्री में 20% CNG – PNG इंडस्ट्री में 17 परसेंट और अन्य इंडस्ट्री में 2% ग्यास ट्रांसमिशन करती है।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2026 में GAIL का पहला शेयर प्राइस टारगेट 355 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 370 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Share price of dlf ltd target in Hindi 2023 2024 2025 2030 |DLF share market
GAIL India कंपनी के पास MGL, IGL कंपनियों में ज्वाइंट वेंचर के साथ बोहोत बड़ा स्टेक देखने को मिलता है । साथ ही कंपनी खुदको रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर पावर में एक्सपेंड कर रही है। और गवर्नमेंट भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नेचुरल गैस की तरफ फोकस करते नजर आ रहे है, अगर ऐसे ही सरकार इस सेक्टर में आगे भी फोकस रखते नजर आए तो आपको इस सेक्टर में बिज़नस की ग्रोथ बहुत ज्यादा तेजी होते नजर आनेवाला हैं।
इस सब को ध्यान पूर्वक देखते हुए हम यह कह सकते है की 2030 में GAIL का पहला शेयर प्राइस टारगेट 850 रुपये देखने को मिल सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 910 रुपये हो सकता है ।
Also Read: Future of suzlon share price-Suzlon share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Also Read: JP power share price nse target in Hindi 2023 2024 2025 2030
GAIL Competitors | GAIL कंपटीटर्स
GAIL कंपनी के ये कुछ मजबूत कंपटीटर्स है जैसे Indian Oil Corp Ltd, Bharat Petroleum Corp, Reliance Industries Ltd, Gujarat State Petroleum Corp Ltd इत्यदि ।
Also Read: Infosys ltd share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
अगर हम GAIL LTD के शेयर के भविष्य के बारे में बात करे तो हमें ये भी ध्यान में रखना होगा की इस कंपनी के आने वाले बड़ी परियोजनाओ से कंपनी को लाभ प्राप्त होगा और इसका भविष्य भी टीक ही होगा ।
जहा तक रिस्क फैक्टर्स के बात है तो कंपनी के मुख्य Competitors कंपनीया इसका risk बढाने में प्रमुख भूमिका निवती है क्यों की ये भी उसी सेक्टर में काम करी है और हमेसा कुछ नकुच आलग करने का प्रयाश करती है ताकि उनकी कम्पनी बेहतर कर सके ।
Also Read: Orient Green Power share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
हमारी सुझाओ के अनुसार इस कंपनी का पिछले कुछ सालों का फन्डमेनल , फनेसीयल रिकार्ड और आने वाले परियोजनाओ को ध्यान में रख आकर ये समझते देर नहीं लगेगी ये Company छोटे अवधि में निवेश करने पर उतना PROFIT नहीं देगा जितना लंबे समय केलिए इस कंपनी मे इन्वेस्ट करने में फायदेमंद रहेगा । इसलिए हमरा सुझाव है की आप इस blog को ध्यान से पढ़े । जिससे आप अच्छा मुनाफा हो और invest करने में कम risk हो ।
Also Read: ICICI BANK share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
GAIL कंपनी का गठन किस साल हुआ था?
अगस्त 1984 में इसका गठन हुआ था ।
GAIL का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
New Delhi में इसका हेडक्वार्टर है ।
GAIL मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?
Mr. Sundeep gupta इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है ।