Colgate share price India – कोलगेट शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 | Colgate Palmolive shares price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi – कमाई का मौका

इस आर्टिकल को ऑडियो के माध्यम से सुनिए
Getting your Trinity Audio player ready...
5/5 - (4 votes) : Rate this Page By giving Stars
Colgate Palmolive shares price target 2023 2024 2025 2030

Colgate Palmolive shares price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi

Contents show

Colgate Palmolive shares price target 2023 2024 2025 2030 | कोलगेट शेयर प्राइस टारगेट 2023-2030

YearColgate palmolive shares Price Target
2023 First Target₹1650
2023 Second Target₹2200
2024 First Target₹2300
2024 Second Target₹2500
2025 First Target₹2700
2025 Second Target₹3100
2030 First Target₹4500
2030 Second Target₹6000

इन शेयर प्राइस टारगेट्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

technosoch.com-89998-1

Colgate  Profile Summary| कोलगेट प्रोफाइल सारांश

CompanyColgate PALMOLIVE
Websitehttps://www.colgatepalmolive.co.in
HeadquarterNew york
Industryhygiene products  
Incorporated1873 1937
Listed InNSE BSE
Our Website Linkhttps://technosoch.com/

Colgate palmolive shares quick info

भारतीय बाजार में कोलगेट कंपनी सन 1937 से सक्रिय दिखी अतः colgate Palmolive को नियमित रूप से 1937 में स्थापित कर दिया गया था, यह अंतरराष्ट्रीय बाजार स्तर  की लार्ज कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 41252 करोड़ रुपए है। इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है और निरंतर ग्रोथ रेट में भी बड़ोत्तरी देखी गई।

साल 2023 से लेकर long term investors के लिए भी colgate Palmolive स्टॉक खरीदने के लिए एक बेहतर विकल्प है, अभी इसकी ग्रोथ रेट और कुल मुनाफा भी काफी अच्छा है। 

वर्तमान समय के अनुसार Colgate Palmolive share को 1650 से लेकर 1700 के आस पास खरीदना बेहतर माना जा रहा है।

Also Read: Adani power share price target 2024 in Hindi 2023 2024 2025 2030

Colgate  Profile Details | कोलगेट कंपनी की जानकारी

दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट के लिए जाने जानी वाली कोलगेट कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 1873 में की गई थी। कोलगेट कंपनी अपने colgate hygiene products के मशहूर है। इसकी स्थापना विलियम कोलगेट के द्वारा की गई थी और इसकी नीव यूनाइटेड स्टेट्स में रखी गई थी।

शुरुआत में इस कंपनी के द्वारा oral product पर काम किया गया था और कोलगेट के द्वार पहला बेचा जाने वाला पदार्थ oral hygiene products ही था तथा बाद में कोलगेट ने साबुन बनाना शुरू किया। आज के समय में कोलगेट पूरी दुनिया में अपनी गुणवत्ता के लिए जानी जाती है और oral hygiene products के मामले में कोलगेट सबसे पुरानी और मुख्य भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है।

साल 2015 में आई रिपोर्ट के अनुसार कोलगेट कंपनी द्वारा बेचा जाने वाला सामान 50 % से भी अधिक बड़ा और घरेलू सामान में इसकी भूमिका 67% से भी अधिक थी अतः घर में उपयोग होने वाले पदार्थों में कोलगेट कंपनी के पदार्थ 67% से भी अधिक थे इसी के साथ इसके share की कीमत भी 45% से भी अधिक बड़ चुकी थी।

इसके share prices में इतनी बुद्धि वाकई में सोचने पर मजबूर करती थी क्योंकि इसके सामने किसी अन्य oral hygiene products वाली कंपनी के शेयर ने इस तरह कभी बुद्धि नही की । भारत में ये आंकड़ा साल 2014 से ही बड़ चुका था और अभी भी अपने स्थान पर है लेकिन कुछ products में दूसरी कंपनी अपना स्थान बना रहीं हैं।

अगर शेयर मार्केट को ध्यान में रखते हुए कोलगेट के इतिहास को देखा जाए तो इसके सामान का महत्व दिन पर दिन बड़ा है अथवा अन्य कंपनी के मुकाबले colgate share prices में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।

अगर इसके बीते दिनों का आंकलन करें तो सन 1992 से ही कोलगेट कंपनी के नए चढ़ाव देखने को मिले थे फिर लगातार नए नए प्रोडक्ट भी मार्केट में लॉन्च कर दिए गए , कुछ दिनों के लिए गिरावट देखी गई लेकिन जैसे ही कोलगेट के new variety products मार्केट में आना शुरू हुए तो उन प्रोडक्ट की वजह से घाटे को भी कम करने में मदद मिली।

खैर जैसे जैसे कम्पनी बनती गई उसी तरह कोलगेट को भी कंप्टीशन का सामना करना पड़ा और वर्तमान में भी colgate company share इसी तरह कंप्टीशन में शामिल है।

वास्तव में colgate Palmolive काफी तेजी से बड़ा है और एक्सपर्ट ने भी इसे पिछले हफ्ते खरीदने की सलाह दी थी।

Also Read: Tata motors share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Colgate palmolive shares price India in hindi

 colgate Palmolive पिछले 4 सप्ताह से 1666.50 से भी अधिक का शेयर जा चुका है और अगर इसे bajaj finserv के साथ जोड़कर देखा जाए तो कोलगेट शेयर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। और आगे भी इसके प्राइसेज बड़ने की पूरी संभावना है, जिसके चलते लोग भी बजाज फिनसर्व से हटकर कोलगेट पाल्मोलिव में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे थे और वहीं एक्सपर्ट ने भी अपनी अपनी राय देते हुए कोलगेट के शेयर प्राइस की कल्पना की जिसमे ज्यादातर मामलों में कोलगेट पाल्मोलाइव को 1650-1660 में खरीदने की सलाह दी गई थी।

हालांकि अगर प्राइस जंप नही करता है तो इसके शेयर खरीदना बेहतर विकल्प रहेगा।

इस आर्टिकल की मदद से हम colgate Palmolive share prices और कोलगेट कंपनी से जुड़ी हर आवश्यक जानकारी को साझा करेंगे और साथ ही इसका अबतक के रिकॉर्ड के अनुसार विश्लेषण करते हुए तथ्यों के आधार पर colgate company future share prices के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Also Read: TATA Elxsi share price target in Hindi 2023 2024 2025 2027 2030

Colgate palmolive shares profit report and financial analysis

कोलगेट के मुनाफे को परखने के लिए साल 2022 में हुई विक्री और टैक्स के बाद कम्पनी के मुनाफे की गणना करने होगी।

सितंबर 2022 की तिमाही sell में colgate Palmolive की कुल विक्री 1398 करोड़ रूपए थी और अगर इसकी growth rate को देखे तो लगभग 15.76% ऊपर थी जोकि काफी अच्छी ग्रोथ रेट देखने को मिली।

इसके बाद अंतिम की विक्री हुई जिसमे colgate Palmolive share growth 📈 2.93% दोबारा ऊपर उठी और कुल विक्री 1208 करोड़ रुपए हुई। 2022 की पहली तिमाही में भी कोलगेट ने अच्छी विक्री की और मुनाफा कमाया 1350 करोड़ की विक्री हुई थी। और अब अगर latest 3 months colgate share का कुल मुनाफा देखा जाए जोकि टैक्स भरने के बाद का है, वो है – Rs 278 करोड़ रुपए।

Highest 3 months sell (अधिकतम तिमाही विक्री) – 1398 करोड़

टैक्स भरने के उपरांत कुल मुनाफा(Total profit after tax) – 278

वृद्धि दर ( growth rate)- 15.76%

Also Read: Rattan power share price target 2023, 2024,2025, 2030 in hindi

Products of Colgate | कोलगेट कंपनी के उत्पाद

  • oral hygiene products
  • Cream, facial kit
  • Spray
  • Soap
  • Shaving cream
  • Kitchen products
  • Beauty products
  • Gel
  • Clinical trials

Also Read: Ashok Leyland share price target in 2025 in hindi

 

Services of Colgate | कोलगेट कंपनी की सेवाएं

कोलगेट कंपनी मुख्यता अपने डायबिटिक टूथपेस्ट, वेदाशक्ति स्प्रे तथा फार्मेसी प्रोडक्ट के लिए प्रसिद्ध है। दरअसल कोलगेट नेचुरल रास्तों पर आधारित कार्य करता है जिसके अनुसार इसकी शैंपू और अन्य हेयर प्रोडक्ट भी भारतीय मार्केट में तेजी से आगे बढ़े और फिलहाल नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर भी इसकी ग्रोथ रेट में वृद्धि देखी जा रही है।

 साल 1991 में जब कोलगेट ने एक नया टूथपेस्ट को बाजार में लांच किया था जो लोगो ने अपनाया और उसका नारा प्रसिद्ध हुआ। कोलगेट ने अन्य फार्मूले का साबुन और शैंपू भी बनाया इसके बाद इस कंपनी ने हाई क्वालिटी कोलगेट केयर आदि को निकाला और 2002 से लेकर 2003 तक इनकी लॉन्च डेट आती रही इसी के साथ डेंटल क्रीम को भी लॉन्च कर दिया और colgate brand दिन पर दिन बढ़ता गया साथ ही इसकी ग्रोथ रेट में भी कई गुना ज्यादा वृद्धि हुई।

पिछले परिणाम और वर्तमान समय के अनुसार जो शेयर मार्केट के एक्सपर्ट ने भी एक अच्छी राय के तौर पर इसके शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि ओवरऑल दृष्टिकोण से देखा जाए तब भी कोलगेट कंपनी लगातार मुनाफा अथवा profit margin दिखाई दे रही है और आने वाले समय में भी ये कंपनी मुनाफे में जाएगी।

Colgate palmolive shares price India Target 2023 | कोलगेट शेयर प्राइस टारगेट 2023

कोलगेट शेयर प्राइस 2003 से आगे बढ़ा है । शायद ही कोई ऐसा साल होगा जिसमें colgate Palmolive को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा हो दरअसल कोलगेट के द्वारा लांच किए गए नए नए प्रोडक्ट में 90 फ़ीसदी प्रोडक्ट सफल रहे हैं और अगर इसे भारतीय बाजार की दृष्टि से देखा जाए तो किचन तथा घर में उपयोग होने वाली सामग्री में कोलगेट कंपनी के ब्रांड लगभग 70% तक हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ब्रांड व नाम कोलगेट बन चुका है।

इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियां हैं जो कोलगेट को टक्कर देने के लिए ऊपर रहे हैं जैसे कि बजाज लेकिन उन कंपनियों का मुनाफा और ग्रोथ रेट कोलगेट से काफी पीछे हैं।

कोलगेट शेयर की प्राइस 2022 के आखिरी सप्ताह तक 1800 से लेकर 2200 तक आंकी जा सकती है इसलिए वर्तमान में कोलगेट स्टॉक(Colgate share price India Target 2023) 1650 से लेकर 1750 मिलता है तो इसमें जरूर निवेश करें। इससे अधिक प्राइस बढ़ने पर भी ले सकते हैं लेकिन निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के निवेसकर्ता है, उदाहरण long term investors अथवा short term investors।

Also Read: Apollo Tyre Share Price Target 2023 2024 2025 2030 in hindi

Colgate palmolive shares price India Target 2024 | कोलगेट शेयर प्राइस टारगेट 2024

2024 में भी अगर colgate Palmolive और bajaj finserv की तुलना की जाए तो कोलगेट कंपनी आगे रहेगी क्योंकि इसकी ग्रोथ रेट बजाज के मुकाबले इतनी ज्यादा है कि कम होने का कोई चांस नहीं। इसीलिए अगर आप 2024 को टारगेट करके चल रहे हैं तो colgate target prices जानना बेहद जरूरी है, जोकि लगभग(Colgate share price India Target 2024) 2300 से 2500 तक देखी जा सकती है। अगर साल 2023 के अंतिम सप्ताह में इसकी ग्रोथ रेट बढ़ती है तो ये आंकड़ा 2024 में और भी आगे जा सकता है।

Also Read: JSW energy share price in hindi

Colgate palmolive shares price India Target 2025 | कोलगेट शेयर प्राइस टारगेट 2025

 Stock market तथा ट्रेडिंग में 2025 की target price में 11% का शेयर प्राइस में जंप देखने को मिल सकता है। पिछले साल भी कोलगेट पाल्मोलिव के शेयर प्राइस में इसी तरह 14% तक की बढ़ोत्तरी देखी गई थी और 2025 में भी इसके शेयर 11% तक आसानी से बढ़ सकते हैं। इस हिसाब से शेयर की कीमत (Colgate share price India Target 2025) 2800-3000  रहेगी ।

Also Read: TATA Consumer products share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Colgate palmolive shares price India Target 2030 | कोलगेट शेयर प्राइस टारगेट 2030

Colgate Palmolive 2030 में इसका शेयर 6 हजार का आंकड़ा पार कर सकता है। यदि इसके 2 साल पहले का share prices स्थिर भी रहा तो 2030 में इसका मूल्य जरूर बड़ेगा क्योंकि कोलगेट कंपनी जब तक कई गुना सेल में बढ़ोत्तरी कर चुकी होगी । इसी के साथ के साथ colgate Palmolive का first 2030 target price (Colgate share price India Target 2030) 4500 से लेकर 6000 तक रहने की पूरी संभावना है। इसीलिए कॉलेज पोल्मोलिव में निवेश करना वास्तव में अधिक profit margin कमाने का जरिया है। Long term investors बिना किसी झिझक इसके शेयर को खरीद सकते हैं।

Also Read: LIC share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Colgate Competitors | कोलगेट कंपटीटर्स

  • HUL
  • Dabur India    
  • Godrej Consumer
  • Marico
  • P and G
  • Emami
  • Gillette India
  • Sheela Foam
  • VIP Industries
  • Jyothy Labs
  • Orient Electric
  • Bajaj Consumer
  • JHS Svendgaard
  • Parin Furniture

Also Read: Hindustan Unilever share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Future of Colgate palmolive shares India | कोलगेट शेयर का भविष्य

जैसा कि हम पहले इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं कि किसी भी कंपनी का भविष्य उसके वर्तमान और भूत काल में हुई वृद्धि को देखकर ही बताया जा सकता है और इस हिसाब से कोलगेट पोल्मोलाइव काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुका है।

P&G तथा Bajaj finserv की तुलना में अगर शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के profit margin की बात करें तो colgate Palmolive ही ज्यादा profit return देने की क्षमता रखता है। एक्सपर्ट भी इससे कई गुना ज्यादा प्रॉफिट का दावा करते है क्योंकि इस कंपनी द्वारा भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर भी काम किया जा रहा है

जिसके चलते कोलगेट दूसरे किस्म प्रोडक्ट को  भी मार्केट में ला सकते हैं इसके परिणाम स्वरूप प्रोडक्ट मार्केट में आते हैं तो कोलगेट की ग्रोथ रेट में 30% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी Colgate company अभी घरेलू सामग्री के प्रोडक्ट को ला रही है लेकिन बाद में इस कंपनी द्वारा और भी अन्य प्रोडक्ट को लाने की योजना बनाई जा रही है ।

इस कंपनी ने सन 1840 से लेकर वर्तमान समय तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं पूरी दुनिया में इसके शेयर की कीमत हमेशा आगे बढ़ती रही है और भारत में भी इसका काफी रोल है कोलगेट polmolive के शेयर में निवेश करने पर इसके परफॉर्मेंस अच्छे रहे और growth rate को देखते हुए investor के मन में मुनाफे का भाव उत्पन्न होता है क्योंकि कुछ कंपनियां हैं जो विशेषता किसी एक प्रोडक्ट को बेहतर बनाने और बेहतर प्रोमोट करने के लिए जानी जाती है आपको बता दें कि कोलगेट कंपनी में प्रमोटर्स 8% की भागीदारी रखता है।

Also Read: ICICI LOMBARD share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Strengths of Colgate palmolive shares| कोलगेट कंपनी की ताकत

  • कोलगेट कंपनी की सबसे बड़ी ताकत है कि इसके पदार्थ household और पर्सनल लाइफ में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले पदार्थ हैं।
  • Maintaining consumer trust
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाइजीन प्रोडक्ट के share market मामले में कोलगेट की 43% की हिस्सेदारी है।
  • कुल अंतरस्त्रीय विक्री में कोलगेट का प्रतिशत 65-70% तक पहुंच चुका है।
  • कोलगेट कंपनी द्वारा नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले ही इसकी मांग का बड़ जाना भी कोलगेट के लिए स्ट्रेंथ का काम करता है। Etc.are the most strengths of Colgate Palmolive.

Weaknesses of Colgate palmolive shares| कोलगेट कंपनी की कमजोरियां

  • प्रोडक्ट गुणवत्ता में कमी होना कोलगेट की मुख्य कमजोरी बन चुकी है। शुरुआती दौर में कोलगेट का कोई भी प्रोडक्ट अपनी गुणवत्ता के लिए ही जाना जाता था लेकिन बढ़ते समय में इसकी गुणवत्ता लगातार गिरावट में देखने को मिल रही है और इसका असर कंपनी के कुल रेवेन्यू पर होगा।
  • ग्राहक सेवा में कमी ।
  • उत्पादों के डिजाइन में बदलाव न होना भी इसकी कमजोरी ही मानी जा रही है।
  • भारतीय बाजार में कोलगेट का price tag भी सुनिश्चित नही है।

Also Read: Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Colgate Colgate palmolive shares Risk Factors | कोलगेट शेयर के रिस्क फैक्टर्स

  • अगर कोलगेट के सबसे बड़े risk factor की बात करें तो वो नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन होगा।
  • जनवरी सन 2022 की ही बात है जब कोलगेट ने घोषण की थी कि इसके पदार्थों में तेजी से विकास करने वाले कारक पर ध्यान दिया जाएगा जिससे इसकी अन्य लागत को कम करते हुए गुणवत्ता और मात्रा में वृद्धि की जाएगी अब इस बात को लेकर भी लोगों ने अपने अपने विचार दिए थे लेकिन अभी कोलगेट की तरफ से इस तरह का कार्य उस स्तर पर नही किया गया।
  • इसके अलावा कोलगेट ने ही अपने ओर से एक चेतावनी भी दी थी जिसमे कहा गया था कि वैश्विक उत्पादकता पहल में सभी प्रत्यासी लाभ प्राप्त करने हेतु सक्षम नही हो सकता।
  • कोलगेट की वित्तीय स्थिति पर विकास होने की जगह नकारात्मक प्रभाव देखे गए हैं ।

Expert Views on Colgate palmolive shares price India | कोलगेट शेयर पर विशेषज्ञ राय

 साल 2022 के आखिरी पड़ाव तक एक्सपर्ट ने अपनी राय में  colgate polmolive share को 1650 रुपए तक खरीदने के लिए कहा था जिसके बाद इसके शेयर में तुरंत बुद्धि हुई और एक्सपर्ट ने आखिरी परिणामों को देखते हुए 1700 रुपए में खरीदने का सुझाव दिया, हालांकि आप इसे कुछ रुपए अधिक पर भी खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें जोखिम की संभावना कम है और भविष्य में इसकी ग्रोथ रेट भी बढ़ती नजर आ रही है।

पिछली रिपोर्ट में भी कोलगेट कंपनी आगे थी और वर्तमान समय में भी इसकी वृद्धि दर वाकी अन्य कंपीटीटर्स के मुकलबे अच्छी है। आप वर्तमान स्थिति को देखते हुए भी colgate Palmolive share खरीदने की योजना बना सकते हैं।

Also Read: AVENUE SUPERMART share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Our Opinion on Colgate palmolive shares price India | हमारा सुझाव

Overall colgate Palmolive financial analysis को देखते हुए हमारा सुझाव रहेगा की इसके शेयर को साल 2023 जनवरी के अंतिम सप्ताह तक खरीद लेना चाहिए और यदि आप कोलगेट ने लंबे समय तक निवेश करने का सोच रहे हैं तो इसे आप 1800 तक बेझिझक खरीद सकते हैं।

इसके पुराने परिणाम और net profit margin का एनालिसिस करने पर इसके आगे के परफॉर्मेंस अच्छे profit return देने का दावा करते हैं।

Also Read: Info edge share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

FAQ on Colgate palmolive shares

1. क्या colgate Palmolive share 2023 में खरीदना उचित है?

हां

2. क्या bajaj finserv की वर्तमान वृद्धि दर colgate Palmolive से ज्यादा है?

नही

3. colgate palmolive short term investment के लिए सही है?

हां

4. Colgate Palmolive में investment क्यों करना चाहिए?

अधिक वृद्धि दर और investment में कम जोखिम है।

5. colgate Palmolive का हेडक्वार्टर कहां है?

New york में

6. भारतीय हाउसहोल्ड सामग्री में कोलगेट की भागेदारी कितनी है?

50% से अधिक

7. वर्तमान में colgate palmolive growth rate बढ़ रही है या स्थिर है?

बढ़ रही है।

8. 2030 तक कोलगेट शेयर की कीमत कितनी होगी?

6000 से अधिक ( approx)

Leave a Comment

धमाकेदार निवेश का राज़: ICICI ने बनाया 1 लाख को 29 लाख,पैसा डबल होगा Top 5 Stocks to buy in June 2023 Make Rs.1 Crore by saving Rs.250 Per day large cap stock giving 60% dividend Amber Enterprises zooms on 82% jump in Q4 net profit, ROCE at 15%