ग्रासिम शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 | Grasim share price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi – कमाई का मौका

इस आर्टिकल को ऑडियो के माध्यम से सुनिए
Getting your Trinity Audio player ready...
4.8/5 - (5 votes) : Rate this Page By giving Stars
Grasim share price target 2023 2024 2025 2030-technosoch.com-

Grasim share price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi

Contents show

Grasim share price target 2023 2024 2025 2030 | ग्रासिम शेयर प्राइस टारगेट 2023-2030

YearGrasim share price target 2023 2024 2025 2030
2023 First Target₹ 2100
2023 Second Target₹2500
2024 First Target₹2960
2024 Second Target₹3142
2025 First Target₹3550
2025 Second Target₹3900
2026 First Target₹4280
2026 Second Target₹4550
2030 First Target₹8900
2030 Second Target₹10650

यह सब प्राइस टारगेट निर्धारित करने में बहुत रिसर्च लगा है, हम इन प्राइस टारगेट्स तक कैसे पहुचे है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़ते जाये ।

technosoch.com 89998 1 ग्रासिम शेयर प्राइस टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 | Grasim share price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi – कमाई का मौका

Also Read: Muthoot Finance share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Grasim Industries Profile Summary | ग्रासिम प्रोफाइल सारांश

CompanyGrasim Industries Limited
Joint companyAditya Birla group
Websitehttps://www.grasim.com/
HeadquarterMumbai Maharashtra
IndustryIndustrial estate
Incorporated1947
Listed InBSE NSE
Our Website Linkhttps://technosoch.com/

Quick info

Hello दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस technosoch.com वेबसाइट पर। Stock market और share market के इस क्षेत्र में हमारी वेबसाइट और भी बेहतर जानकारी देने में कामयाब हो रही है। आज के इस आर्टिकल में हम grasim Industries share के बारे में जानकारी प्रस्तुत करने जा रहे हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रीज शेयर मार्केट में काफी पसंद की जा रही है। लोग इसके शेयर खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन इस संदर्भ में उन्हें सही एवं सटीक जानकारी नही मिल पाती जिसके चलते वो सही निर्णय नही ले पाते।

इसी को देखते हुए हमने इस आर्टिकल में Grasim Industries share investment से संबंधित हर एक जानकारी को पेश किया है और इस जानकारी में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पुराने परिणाम,कार्य प्रणाली,वर्तमान स्थिति आदि की रिपोर्ट के अनुसार पेश किया गया है।

तो आइए ग्रासिम इंडस्ट्रीज से संबंधित जानकारी को देखते हैं जिससे आप भी अच्छे प्रॉफिट मार्जिन वाले शेयर खरीद सकें।

Also Read: ICICI LOMBARD share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Grasim Industries Profile Details | ग्रासिम कंपनी की जानकारी

Aditya Birla group और देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनी सन 1947 से उद्योग जगत में कार्य करने वाली ग्रासिम इंडस्ट्रीज दुनिया की टॉप 150 उधोयोगिक कंपनी में शामिल हो चुकी है। Grasim Industries की स्थापना सन 1947 में की गई थी। इस कंपनी को दिलीप गौर द्वारा उद्योगिक कार्य।

Grasim Industries फाइबर,सीमेंट, रसायन,लोहा आदि का उत्पाद करते हैं।और इस क्षेत्र में इसने अपने कंपीटीटर्स को कई सालों से पीछे छोड़ा हुआ है।

ग्रासिम इंडस्ट्री ने साल 2012 से 2020 तक अद्भुत परिणाम दिए हैं इसकी सेल इन 8 सालों में लगातार बढ़ी है और 2012 से 2020 तक के बीच का आंकड़ा देखा जाए तो ग्रासिम इंडस्ट्रीज की ग्रोथ लगभग 90% तक कर चुकी थी इसकी कमियों की बात करें तो कुल प्रॉफिट मार्जिन में कमी देखी गई है। जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

और साथ में जानेंगे कि किस समय निवेश करना चाहिए और जिन लोगों ने निवेश कर रखा है उन्हें होल्ड करना चाहिए या नही। इन सभी बातों पर भी हम विस्तार से चर्चा करेंगे।

Products and services of Grasim Industries | ग्रासिम एनर्जी के उत्पाद एवं सेवाएं

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थ

  • सीमेंट (Cement- UltraTech Cement /Aditya Birla Capital)
  • Viscose staple fibre.
  • Rayon grade pulp.
  • Ready to mix concrete(सीमेंट सामग्री)
  • Chemicals( रसायन)
  • Fertilisers(उर्वरक)
  • Textiles
  • Insulators

Also Read: Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Grasim Industries  Share Price Targets Overview | ग्रासिम शेयर प्राइस टारगेट

आपको बता दें की पिछले साल के आखिरी तीन माह की रिपोर्ट के मुताबिक grasim Industries ने फिर से एक अच्छा मुनाफा कमाया है। इसने लगातार कई वर्षो से वृद्धि की है लेकिन इसी बीच इसकी  करती है लेकिन उसकी growth rate में बढ़ोत्तरी होती रहे ये बहुत कम देखने को मिलता है।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने लगभग 1934 करोड़ रुपए का मुनाफा पिछले तिमाही में कमाया और अगर इसका

अभी हमने बात की थी ग्रासिम इंडस्ट्री के त्रिमासिक तथा वार्षिक परिणाम की लेकिन अगर हम इसे कुछ दिनों के अंतर पर होने वाले बदलाव को देखें तो ग्रासिम इंडस्ट्री के शेयर दिसंबर 2022 से 3 महीने के बीच में गिरावट देखने को मिली थी । अब कुछ लोग इस गिरावट को देखते ही ग्रासिम शेयर में निवेश करने से पीछे रह जाते हैं जबकि दिसंबर महीने का वह दिन जब ग्रासिम इंडस्ट्री के शेयर में गिरावट हुई थी तब शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय था क्योंकि इंडस्ट्री शेयर और कुल sales  सालों से लगातार बढ़ रहे हैं।

इसके अलावा अब grasim Industries फाइबर,सीमेंट लोह उत्पादों में तेजी से बढ़ रहा है तो स्वभाविक है कि अगले समय में इसका शेयर भी वृद्धि करेगा लेकिन कुछ दिनों में अगर शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिलती है तो हमें ऐसा बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए कि इसका भविष्य खराब हो सकता है।

Also Read: AVENUE SUPERMART share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

 क्योंकि हर कंपनी में कुछ दिनों के लिए गिरावट या बढ़ोतरी देखने को मिलती है। हमें इस स्थिति में कंपनी के परिणामों को पिछले परिणामों के साथ कंपेयर करना चाहिए, जैसे कि हमने बात की थी कि साल 2012 से 2020 तक लगातार बढ़ी है अगर वह किसी महीने में कम बढ़ोतरी करती है या शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिलती है तो यह निवेश कर्ताओं के लिए सबसे अच्छा समय होता है कि वो शेयर बाजार में निवेश करें।

वित्तीय वर्ष 2021 के त्रिमासिक में ग्रासिम इंडस्ट्री को 1680 करोड़ का मुनाफा हुआ था, अतः Total profit margin की growth rate लगभग 18% के करीब बड़ी है।ये बढ़ोत्तरी सिर्फ पिछले तो तिमाही परिणाम के अनुसार है लेकिन अगर दो वर्ष की वृद्धि दर देखें तो करीब 38% वृद्धि दर ऊपर उठी है। और ग्रासिम शेयर ग्रासिम इंडस्ट्री की सेल्स ग्रोथ पिछले 6 सालों में 22% की एवरेज बनाकर चल रही है।

2 वर्षों के बीच में अगर नेट सेल देखी जाए तो यह लगभग 21% increase हो चुकी है वहीं अगर तिमाही परिणामों के साथ कंपेयर करके देखा जाए तो लगभग 7 – 8 परसेंट की गिरावट भी देखने को मिली है।

  • Financial year 2021 के प्रथम क्वार्टर में ग्रासिम इंडस्ट्री को total profit margin लगभग 446 करोड़ रुपए का हुआ था। और दूसरे तिमाही में कंपनी के अन्य इन्वेस्टमेंट के बाद इसे 947 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अब आप 2021के कुल मार्जिन को देखकर भी कंपनी को होने वाले total profit की rate को आसानी से समझ सकते हैं।

अब बात कर लेते है grasim Industries के sells की-

कंपनी ने 2021 के प्रथम क्वार्टर में 3763 करोड़ sales पूरे किए थे और इसके दूसरे क्वार्टर तक ये आंकड़ा 4934 करोड़ पार कर गया था। अतः इन दो क्वार्टर में Grasim Industries ने 1171 करोड़ की बेहतरीन बढ़ोत्तरी की थी।

2022 में भी कंपनी ने अच्छा प्रॉफिट कमाया था और अब 2023 में भी कंपनी इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है , इसकी वजह “कंपनी के व्यापार में होने वाला फैलाव और अन्य उत्पादों को जोड़ना” है और इन्वेस्टर्स के लिए ये समय काफी अच्छा साबित होगा जब वो शेयर का भाव कम होते ही इसे खरीद लें।

Grasim Industries Share Price Target 2023 | ग्रासिम शेयर प्राइस टारगेट 2023

 वर्तमान समय में grasim Industries share prices +15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 1613.90 रुपए पहुंच चुकी है ।  और इसका टारगेट करीब 2100 तक देखा जा सकता है और इसका दूसरा टारगेट 2500 रुपए तक हो सकता है। इतने तेजी से share prices बढ़ने का मुख्य कारण कंपनी द्वारा किया गया निवेश है।

Also Read: Info edge share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Grasim Industries Share Price Target 2024 | ग्रासिम शेयर प्राइस टारगेट 2024

 साल 2024 में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत का प्रिडिक्शन किया जा रहा है जिसमे 2024 के प्रथम टारगेट में 2960 और दूसरे टारगेट में 3142 रुपए तक पहुंच सकता है। जिस तरह इसकी growth rate है, उसे देखते हुए grasim Industries ये टारगेट को भी पार कर सकती है।

और आने वाले समय में इसके share prices लगातार बढ़ते जाएंगे।

Also Read: GAIL share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030

Grasim Industries Share Price Target 2025 | ग्रासिम शेयर प्राइस टारगेट 2025

 देखिए अगर 2024 में प्रिडिक्शन के अनुसार बताए गए टारगेट प्राइस का आंकड़ा लगभग सही होता है तो साल 2025 में Grasim Industries के शेयर 31% तक बाउंस कर बढ़ सकते हैं।

लेकिन प्रिडिक्शन के अनुसार 2025 का first target price 3550 और second Target price 3900 रूपए के आस पास देखा जा सकता है।

Also Read: Colgate Palmolive shares price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Grasim Industries Share Price Target 2030 | ग्रासिम शेयर प्राइस टारगेट 2030

अभी तक ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने जो तरक्की की है उसे देखकर पता चलता है कि व्यापार productivity में ग्रासिम नंबर वन पर है। इसने वो उपलब्धियां हासिल की जिनकी मदद से कई रिकॉर्ड बनाने में भी सक्षम हुई है। सन 1947 से व्यापार में कदम रखा और साल 2000 में उसने एक अलग पहचान बनाई। लेकिन साल 2012 से लेकर 2020 तक की अवधि में ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाए । खैर साल 2030 तक इसके व्यापार में और भी बेहतर विकल्प जुड़ेंगे और नई योजनाओं पर कार्य करेगी जिसके चलते इसके share prices target 8900-10650 के करीब रहने वाले हैं।

Also Read: Share price of dlf ltd target in Hindi 2023 2024 2025 2030 |DLF share market

Fundamental Analysis Grasim Industries Share | ग्रासिम शेयर का मौलिक विश्लेषण

Grasim share price target 2023 2024 2025 2030-technosoch.com-
Grasim share price target 2023 2024 2025 2030-technosoch.com-

Also Read: RELIANCE POWER share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Financials analysis of Grasim Industries  Share | ग्रासिम शेयर का वित्तीय विश्लेषण

Grasim share price target 2023 2024 2025 2030-technosoch.com-

Also Read: Future of suzlon share price-Suzlon share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Grasim share price target 2023 2024 2025 2030-technosoch.com-

Also Read: JP power share price nse target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Grasim share price target 2023 2024 2025 2030-technosoch.com-

Also Read: Infosys ltd share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Shareholding Pattern of Grasim Industries | ग्रासिम का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

Grasim share price target 2023 2024 2025 2030-technosoch.com-

Grasim industries Shareholding में प्रमोटर का हिस्सा लगभग आधा फीसदी है।

Grasim Industries Competitors | ग्रासिम कंपटीटर्स

  • ITC
  • SRF
  • Star Health
  • Linde India
  • Guj State Petro
  • DCM Shriram
  • Century
  • Birla Corp
  • Prism Johnson
  • Surya Roshni
  • BALMLAWRIE
  • Kesoram
  • S H Kelkar
  • Jash Engineering
  • Manaksia
  • Texmaco Infra
  • ASCASVV
  • Oricon Ent
  • SKP Bearing
  • Gillanders Arbu
  • DRS Dilip Roadl
  • Kesoram Ind. RE
  • Debock Ind.
  • Beardsell
  • Kesar Ent
  • Binani Ind
  • CKP Products
  • SRS
  • AJOONI-RE

Future of Grasim Industries  Share | ग्रासिम शेयर का भविष्य

ऐसा बिल्कुल नही है कि Grasim industries का भविष्य इसके नए परिणामों को देखकर ही बताया जा सकता है। काफी एक्सपर्ट ऐसे हैं जो बोल रहे हैं कि new annual report आने के बाद ही हम इसके future stocks पर बात करेंगे लेकिन हमारा मानना है की कम्पनी का भविष्य उसके तुरंत परिणाम अथवा performance पर निर्भर नही करता बल्कि पिछले सालों में हुई वृद्धि और कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों पर निर्भर करता है।

Grasim industries ने पिछले सालों में बेहतर परिणाम दिए हैं, investors को अच्छे profit return भी दिए हैं। तो स्वाभाविक है की अगले सालों में ग्रासिम और भी बेहतर प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त करेगी ।

अगर आप इसके शेयर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो share prices drop करते ही खरीद सकते हैं लेकिन इसके पहले कंपनी का पूर्ण विश्लेषण करना जरूरी है और ये काम आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट को देखकर कर सकते हैं।

Also Read: Orient Green Power share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Strengths of Grasim Industries | ग्रासिम एनर्जी की ताकत

  • यह एक विशाल कारोबार वाली कंपनी है। जिसके चलते अलग अलग क्षेत्रों में निवेश करती है और ये इसकी वृद्धि दर बढ़ाने का कार्य करता है।
  • इस कंपनी को पूरी दुनिया में जाना जाता है।
  • Grasim industries की annual growth 📈 काफी अच्छी है।
  • पिछले दो सालो से ग्रासिम इंडस्ट्रीज की Book value per share आगे बढ़ी है अर्थात इंप्रूवमेंट हुई है।
  • आपको बता दें की ग्रासिम इंडस्ट्रीज Zero promoter Pledge वाली कंपनी है।
  • शेयरहोल्डिंग में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

Weaknesses and risk factors of Grasim Industries | ग्रासिम एनर्जी की कमजोरियां और रिस्क कारक

  • Net profit margin में गिरावट देखने को मिली थी।
  • पिछले 6 महीनों से रेवेन्यू में कमी देखी गई।
  • Net cash Flow कार्य में कमी क्योंकि Grasim industries कैश को बनाने में सक्षम नही है अथवा cash generate करने हेतु कम मात्रा में वृद्धि कर रही है।
  • कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक अच्छे परिणाम दिए लेकिन त्रिमासिक टारगेट में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है।

Also Read: ICICI BANK share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030

Expert Views on Grasim Industries  share | ग्रासिम शेयर पर विशेषज्ञ राय

Expert की बात करें तो Grasim industries share को लेकर एक्सपर्ट ने अगले महीने तक शेयर खरीने की राय प्रस्तुत की है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप long term investment करना चाहते हैं तो बेझिझक खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप कम समय में प्रॉफिट मार्जिन चाहते हैं अथवा hold करने में असमर्थ हैं तो शेयर की कीमत कम होने पर खरीद लें । और जो लोग पहले से शेयर खरीद चुके हैं उन्हे hold करने की सलाह दी जा रही है।

Our Opinion | हमारा सुझाव

Grasim industries के आर्टिकल में हमने लगभग सभी पहलुओं पर चर्चा कर ली है। और ये आर्टिकल बताता है कि वाकई में ग्रासिम इंडस्ट्री के शेयर में इन्वेस्ट करना उचित है या नही।

लेकिन इसे विशेषतः हमारी राय के अनुसार पेश किया जाए तो हमारा मानना है कि ये कंपनी growth rate के मामले में भारत की टॉप कंपनी है। इसने लगातार कई रिकॉर्ड पास किए हैं जिन्हें देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि बढ़ते समय में ग्रासिम इंडस्ट्रीज अच्छे प्रॉफिट मार्जिन देने की क्षमता रखता है इसके अलावा कंपनी को कुछ ऐसे अवसर भी मिलने वाले हैं जो इसकी वृद्धि दर को बढ़ाने का कार्य करेंगे

जैसे –

पिछले त्रिमासिक टारगेट प्राइस में कम्पनी ने 8.5% तक रिटर्न्स दिए हैं।

Grashim इंडस्ट्रीज का मोमेंटम स्कोर भी अधिक है (High Momentum Score)

Also Read: Adani power share price target 2024 in Hindi 2023 2024 2025 2030

FAQ

Grasim industries की स्थापना कब हुई थी?

1947 में

क्या ग्रासिम इंडस्ट्रीज Aditya Birla group की कंपनी है?

हां

Grasim industries किस क्षेत्र में कार्य करती है?

प्रौद्योगिकी, लोह उत्पादों,सीमेंट,रसायन और उर्वरक उत्पादन के क्षेत्र में

क्या पिछले वर्ष Grasim industries की sales rate बढ़ी है?

हां

क्या Grasim industries के future stocks prices बढ़ने की संभावना है?

हां

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुख्यालय कहां स्थित है?

मुंबई, महाराष्ट्र में

Leave a Comment

धमाकेदार निवेश का राज़: ICICI ने बनाया 1 लाख को 29 लाख,पैसा डबल होगा Top 5 Stocks to buy in June 2023 Make Rs.1 Crore by saving Rs.250 Per day large cap stock giving 60% dividend Amber Enterprises zooms on 82% jump in Q4 net profit, ROCE at 15%