RELIANCE POWER share price target 2023 2024 2025 2030 in Hindi
Year | RELIANCE POWER Share Price Target |
2023 First Target | ₹ 13.50 |
2023 Second Target | ₹ 15.00 |
2024 First Target | ₹ 18.00 |
2024 Second Target | ₹ 20.00 |
2025 First Target | ₹ 22.00 |
2025 Second Target | ₹ 25.10 |
2030 First Target | ₹ 35.00 |
2030 Second Target | ₹ 45.00 |
इन प्राइस टारगेट्स पर कैसे पंहुचा गया है, इसको जानने के लिए कृपया नीचे तक इस आर्टिकल को पढ़िए ।
नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग technosoch.com पर, आज हम इस आर्टिकल से रिलायंस पावर के शेयर के बारे में जानेंगे, इस शेयर का प्रदर्शन कैसा रहेगा आने वाले वर्षो में। और रिलायंस का शेयर प्राइस टारगेट क्या रहेगा आने वाले वर्षों में।
तो चलिए शुरू करते है अपना विश्लेषण।
RELIANCE POWER Profile Summary| RELIANCE POWER प्रोफाइल सारांश
Company | RELIANCE POWER LTD |
Website | www.reliancepower.co.in |
Headquarter | DAKC ,Navi Mumbai, Maharashtra |
Industry | बिजली उत्पादन एवम वितरण |
Incorporated | 17/01/1995 |
Listed In | NSE AND BSE |
Our Website Link | https://technosoch.com/ |
RELIANCE POWER Profile Details | RELIANCE POWER कंपनी की जानकारी
RELIANCE POWER, Reliance Anil dhiru bhai Ambani group of company की एक भाग है, इसका काम थर्मल पॉवर का उत्पादन और वितंरण करना है। इस कंपनी की स्थापना 17 January 1995 को की गयी थी, यह कंपनी भारत और विदेशो में बिजली परियोजनाओं की योजना, विकास, कार्यान्वयन और संचालन करते हैं । रिलायंस पावर की स्थापना भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए की गई है। कंपनी के पास स्वयं और अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से संचालन के साथ-साथ विकास के तहत क्षमता दोनों में बिजली उत्पादन क्षमता का एक बड़ा पोर्टफोलियो है।
भौगोलिक स्थिति, ईंधन प्रकार, ईंधन स्रोत और ऑफ-टेक के मामले में बिजली परियोजनाएं विविध होने जा रही हैं, और प्रत्येक परियोजना को रणनीतिक रूप से उपलब्ध ईंधन आपूर्ति या लोड केंद्र के पास स्थित करने की योजना है ।
Also Read: Tata motors share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Products and services of RELIANCE POWER | RELIANCE POWER के उत्पाद एवम सेवाएं
इस कंपनी का मुख्य उत्पाद कोयला आधारित बिजली उत्पादन और गैस आधारित बिजली उत्पादन और वितरण है ।
Reliance Power कंपनी भारत Power generation और Power transmission के बिजनैंस को बढाने के लिए नई योजना बना रही है । जिससे कम्पनी के साथ नए युजर्स जुडते दिखाई दे रहें हैं। जिस वजह से कम्पनी की पावर सप्लाई की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसी वजह से कम्पनी का क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा रिजल्ट आ रहा है।
शेयर प्राइस में उतार चढ़ाव आते रहता है, अभी का प्राइस जानें यहाँ से
Also Read: TATA Elxsi share price target in Hindi 2023 2024 2025 2027 2030
रिलायंस पॉवर का शेयर खरीदने के लिए पहले अपना डीमैट अकाउंट बनाए और फिर उसके शेयर खरीद लीजिये । अपना डीमैट अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करिए ।
इस कंपनी के पास लगभग 6000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्ति है । थर्मल पॉवर पोर्जेक्ट के विकास के तहत परियोजनाओं में कैप्टिव खानों से भंडार और भारत और अन्य जगहों से आपूर्ति द्वारा ईंधन की जाने वाली तीन कोयला आधारित परियोजनाएं शामिल हैं । एक गैस आधारित परियोजनाएं , और बारह पनबिजली परियोजनाएं, उनमें से छह अरुणाचल प्रदेश में, पांच हिमाचल प्रदेश में और एक उत्तराखंड में चलरही है ।
पहला लक्ष्य 2023 – 13.50
दूसरा लक्ष्य 2023 – 15.00
Also Read: Rattan power share price target 2023, 2024,2025, 2030 in hindi
सभी को मालूम है की आने वाले समय में Renewable Energy ही सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला है। इसके लिए कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर Renewable Energy को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए समझौता करते हुए नजर आ रही है । जिससे आने वाले समय में कंपनी के पास अच्छी परियोजनाए हो और उस से कंपनी को फयदा हो। जब लोग धीरे धीरे इसका उपयोग करने लग जायेंगे तो कंपनी के बिज़नस में काफी जबरदस्त ग्रोथ हमे देखने को मिलेगा ।
पहला लक्ष्य 2024 – 18.00
दूसरा लक्ष्य 2024 –20.00
Also Read: Ashok Leyland share price target in 2025 in hindi
इस कंपनी के द्वारा भारत साकार के कोयला मंत्रालय को2010 बजे गए एक प्रस्ताव को कोयला मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है । जिसमें उड़ीसा में केरंदारी बी और सी कोयला ब्लॉकों से कंपनी के अनुमानित रु. 20,000 तिलैया अल्ट्रा सुपर पावर प्रोजेक्ट (UMPP) को ईंधन देने के लिए कोयले के खनन के लिए प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। एक और परियोजना के तहत यह कम्पनी झारखण्ड के विशेष रूप से तिलैया यूएमपीपी के लिए प्रति वर्ष 16 मिलियन टन कोयले का उपयोग करेगा, शेष 24 मिलियन टन का आवंटन पत्र की शर्तों के अनुसार उपयोग या निपटान किया जाएगा ।
इन सब परियोजनाओ को देखते हुए हम यह अनुमान लगा सकते है के आने वाला समय इस कम्पनी को आगे ले जायेगा ।
पहला लक्ष्य 2025 – 22.00
दूसरा लक्ष्य 2025 – 25.10
Also Read: Apollo Tyre Share Price Target 2023 2024 2025 2030 in hindi
भारत सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए कई पहलें की हैं, जिसमें उच्च स्तरीय समिति (HLEC) द्वारा लोड के तहत थर्मल पावर परियोजनाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तावित उपायों के कार्यान्वयन, मार्केट इकोनॉमिक डिस्पैच सर्विस (MBED) शामिल हैं । “वन कंट्री, वन नेटवर्क, वन फ्रिक्वेंसी, वन प्राइस” योजना की ओर बढ़ें ताकि उत्पादन संयंत्रों की इष्टतम योजना और प्रेषण प्राप्त किया जा सके और सिस्टम लागत में बचत प्राप्त की जा सके । अभी Reliance Power कंपनी के Financial Results ज्यादा अच्छे नहीं दिख रहे हैं लेकिन अगर कंपनी का मैनेजमेंट इसे जल्द सुधार लेता है तो कंपनी ज्यादा से ज्यादा सरकारी मदद का फायदा उठाती नजर आएगी।
अगर हम Reliance Power Share Price Target 2030 की बात करें तो यह 2030 तक ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। हमारे मुताबिक 2030 में उसका पहला टारगेट 35.00 रूपए से लेकर 40.00 रुपए का जा सकता है।
पहला लक्ष्य 2030 – 35.00
दूसरा लक्ष्य 2030 – 45.00
Also Read: TATA Consumer products share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Also Read: BAJAJ FINSERV share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
RELIANCE POWER Competitors | RELIANCE POWER कंपटीटर्स
Reliance Power कंपनी के ये कुछ मजबूत कंपटीटर्स जैसे Adani power, JP power ventures ltd, Tata power , JSW Energy, इत्यदि ।
Also Read: LIC share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
आने वाला भविष्य clean फ्यूल्स का है इसको देखते हुए कम्पनी ने भी कंपनी की परियोजनाओं में कोयला, गैस, जल विद्युत, पवन और सौर ऊर्जा के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है । इसके तहत तहत कंपनी की परियोजनाओं में मध्य प्रदेश में 3,960 मेगावाट सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट भी शामिल है ।
इस कंपनी के फनेंसिअल और फंडामेंटल हिस्ट्री को देखे तो यह आनुमान लगा सकते है की आने वाले समय में कंपनी के शेयर में ग्रौथ देखने को मिल सकता है ।
Also Read: Hindustan Unilever share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
इस कंपनी का सबसे पहला और बड़ा risk इस कम्पनी के कंपटीटर्स कम्पनी है जो इस कम्पनी के मुकाबले आधिक मजबूत इस्तिथि में है । और दूसरा risk इस कम्पनी के शेयर में निवेश करने का सबसे बड़ा जोखिम यह है कि यह एक पेनी स्टॉक है। जब किसी कंपनी की बाजार पूंजी कम होती है तो उसमें निवेश करने का जोखिम अधिक होता है। क्योंकि अगर कंपनी को अचानक कोई समस्या आती है तो कंपनी को कर्ज लेना पड़ सकता है । इससे शेयर धारको को इसमें निवेश करने से पहले धयान से इस कम्पनी के बरे में स्टडी करले ।
Also Read: ICICI LOMBARD share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
Our Opinion | हमारा सुझाव
हमारी सुझाओ के अनुसार इस कंपनी का पिछले कुछ सालों का फन्डमेनल और फनेसीयल रिकार्ड को ध्यान से देखे तो ये समझते देर नहीं लगेगी ये
Company तोड़ी असिथिर है इसमे इन्वेस्ट करने मे जॉकीम है, । लंबे समय केलिए इस कंपनी मे इन्वेस्ट करना फायदेमंद रहेगा ।
Also Read: Bosch share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
FAQ
RELIANCE POWER कंपनी का गठन किस साल हुआ था?
17/01/1995 में इसका गठन हुआ था ।
RELIANCE POWER का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
DAKC ,Navi Mumbai, Maharashtra
RELIANCE POWER Manging director कौन हैं?
Anil dhiru bhai Ambani है ।