इस आर्टिकल को ऑडियो के माध्यम से सुनिए Getting your Trinity Audio player ready... |
Share price of dlf ltd target 2023 2024 2025 2030 in Hindi
Year | Share price of dlf ltd target |
2023 First Target | ₹ 460 |
2023 Second Target | ₹ 482 |
2024 First Target | ₹ 510 |
2024 Second Target | ₹ 540 |
2025 First Target | ₹ 570 |
2025 Second Target | ₹ 585 |
2030 First Target | ₹ 985 |
2030 Second Target | ₹ 1110 |
हम इन प्राइस टारगेट्स पर कैसे पहुचे है, ये सब जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिये ।
DLF LTD Profile Summary| DLF LTD प्रोफाइल सारांश
Company | DLF LTD |
Website | www.dlf.in |
Headquarter | DLF gateway tower,phase-3,Gurugram , Haryana |
Industry | Real state |
Incorporated | 04/July/1946 |
Listed In | NSE AND BSE |
Our Website Link | https://technosoch.com/ |
DLF LTD Profile Details | DLF LTD कंपनी की जानकारी
नमस्कार साथियों आज हम आपको DLF LTD के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करगे । DLF नाम Delhi land and finance ltd है । इसकी स्थापना चौधरी राग्वेंद्र सिंह द्वारा 1946 को Delhi में किया था । इसको बनाने का मुख्य कारण Delhi में रिहायशी कॉलोनी को अच्छे प्लानिंग के तहत बना था । DLF ने Delhi में मोडल टाउन, राजौरी गार्डन, कैलाश नगर हॉज खास जैसी मोडल कॉलोनी बनायीं ।
Also Read: GAIL share price target in Hindi 2023 2024 2025 2026 2030
Products and services of DLF LTD | DLF LTD के उत्पाद एवम सेवाएं
अगर हम देखे तो डीएलएफ का मुख्य कार्य Delhi में आवासीय, कार्यालय और खुदरा संपत्तियों का निर्माण करना है । ये कम्पनी दिल्ली में रियल एस्टेट विकास का नियंत्रण करता है । DLF मुखतः Delhi में कार्यालय, अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल, होटल, गोल्फ कोर्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि बनाना और विकास करना है । जैसे कृष्णा नगर ग्रेटर कैलाश, कुछ प्रमुख है ।
आपको हम बता दे की ,मौजूदा समय में इस कंपनी का मार्केट कैप 98,170 करोड़ रुपए है, जो इसे लार्ज कैप शेयरों की कैटेगरी में अपनी जगह बनाए रखने का मौका देता है। पिछले 5 साल में इस कंपनी ने अपने निवेश पर 56.27% रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 साल में कंपनी ने केवल 2.02% रिटर्न दिया है, जो कि बहुत कम है । इसका एक प्रमुख कारन इसका ख़राब मैनेजमेंट भी हो सकती है ।
अगर साल 2023 के लिए डीएलएफ लिमिटेड के शेयरों के लक्ष्य (DLF share price target )की बात करें तो इसके शेयर की कीमत ₹460 से ₹482 के बीच पहुंच सकती है।
पहला लक्ष्य 2023 – ₹ 460
दूसरा लक्ष्य 2023 –₹ 482
Also Read: Colgate Palmolive shares price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
अगर हम देखे तो यह जानकारी मिलती अहै की पिछले कुछ क्वार्टर वाइज कंपनी अच्छे नतीजे पोस्ट कर रही हैं। साथ ही कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने डेब्ट को अच्छा-ख़ासा कम भी किया हैं। इसका ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार हैं। इस कंपनी की स्ट्रांग मार्केट पोजीशन अन्य प्राइवेट प्लेयर्स पर इसे थोड़ा अतिरिक्त एज देती हैं ।
अगर साल 2024 के लिए डीएलएफ लिमिटेड के शेयरों के लक्ष्य (DLF share price target 2024) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत ₹510 से ₹540 के बीच पहुंच सकती है।
पहला लक्ष्य 2024 – ₹ 510
दूसरा लक्ष्य 2024 – ₹ 540
Also Read: Share price of dlf ltd target in Hindi 2023 2024 2025 2030 |DLF share market
अगर हम इस कंपनी की पिछले रिकॉर्ड को देखे तो ये पता चलता है की रियल एस्टेट इस कम्पनी का बिजनेस में मार्जिन अच्छा है, लेकिन बिक्री चिंता का विषय बनी हुई है। बिक्री बढ़ाने के लिए अच्छी मार्केटिंग टीम की जरूरत है, जिसकी इस कंपनी में भरी कमी देखने को मिल रही है ।
अगर कंपनी एक अच्छी सेल्स टीम बना कर उसे अच्छे से मैनेज करके सेल्स को बढाती है तो भविष्य में यह कंपनी अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है ।
अगर साल 2025 के लिए डीएलएफ लिमिटेड के शेयरों के लक्ष्य (DLF share price target 2025) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत ₹570 से ₹585 के बीच पहुंच सकती है।
पहला लक्ष्य 2025 – ₹ 570
दूसरा लक्ष्य 2025 – ₹ 585
Also Read: RELIANCE POWER share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
आने वाले कुछ सालो में कंपनी के पास बहुत सारी परियोजनाओ को आमली जमा पहनाया जायेगा , साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना हैं की रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट अपनी चरम सीमा पर होंगे जिसे DLF Ltd को बहुत अधिक फायदा हो सकता हैं।कंपनी अपने शुरुआती दौर में काफी अच्छा कर रही थी और कंपनी की ग्रोथ भी काफी अच्छी थी। शुरुआत में यह कंपनी आईपीएल की मुख्य स्पॉन्सर भी रही है, लेकिन कंपनी के खराब प्रबंधन की वजह से यह वह ग्रोथ नहीं देख पाई।
अगर हम DLF Share Price Target 2030 की बात करें तो यह 2030 तक ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। हमारे मुताबिक 2030 में उसका पहला टारगेट ₹985 से लेकर ₹1110 का जा सकता है।
पहला लक्ष्य 2030 – ₹985
दूसरा लक्ष्य 2030 – ₹1110
Also Read: JP power share price nse target in Hindi 2023 2024 2025 2030
Also Read: Infosys ltd share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
DLF LTD Competitors | DLF LTD कंपटीटर्स
DLF LTD कंपनी के ये कुछ मजबूत कंपटीटर्स जैसे Godrej Property, Oberoi Realty, Prestige Estates, G R Infra project, Microteach Developers इत्यदि ।
Also Read: Orient Green Power share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
अगर हम इस कंपनी की भविष्य के बारे में बात करे तो वो अच्छा देख रहा है क्यों की DLF ने पिछले 3 वर्षों में 43.36% की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है। कंपनी पिछले 5 वर्षों में 33.69% का प्रभावी एवरेज ऑपरेटिंग मार्जिन मेन्टेन किया हुआ है।मजबूत बाजार स्थिति, कम लागत वाली भूमि बैंक और हाईअर्थव्यवस्थाओं द्वारा सहायता प्राप्त बिज़नेस मॉडल।फाइनेंसियल फ्लेक्सिबिलिटी।
इन सब फैक्टर का अच्छे से अध्यन करने के बाद हम ये अख सकते है की इस कंपनी का भविष्य में ग्रोथ का चांस दीखता है ।
इस कंपनी का सबसे पहला और बड़ा risk इस कम्पनी के कंपटीटर्स कम्पनी है जो इस कम्पनी को बहुत ही बढ़िया टक्कर दे रहे है । और दूसरा risk इस कम्पनी का ख़राब मैनेजमेंट है । जो की टीक प्रकार से आपनी मार्केटिंग पालिसी नहीं बना पा रहे है । जिस से कंपनी को कई जगहों पर नुकसान छेलना पद रहा है ।
Also Read: ICICI BANK share price target in Hindi 2023 2024 2025 2030
हमारी सुझाओ के अनुसार इस कंपनी का पिछले कुछ सालों का फन्डमेनल और फनेसीयल रिकार्ड को ध्यान से देखे तो ये समझते देर नहीं लगेगी ये
Company एक लार्ज कैप कंपनी है, लंबे समय केलिए इस कंपनी मे इन्वेस्ट करना फायदेमंद रहेगा ।
Also Read: Adani power share price target 2024 in Hindi 2023 2024 2025 2030
DLF LTD कंपनी का गठन किस साल हुआ था?
04/ July/1946 में इसका गठन हुआ था ।
DLF LTD का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Gurugram, Haryana
DLF LTD CEO कौन हैं?
राजीव तलवार और मोहित गुजराल इस कंपनी के CEO है ।